जन जागरण मिशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट



 बिलासपुर(सरसीवां) - ग्राम बिलासपुर-टाटा के जन जागरण मिशन  के सदस्यों द्वारा रविवार को ग्राम टाटा में स्वच्छता अभियान चलाया।स्वच्छता अभियान के तहत सदस्यों द्वारा टाटा के सभी बोरिंग के आसपास, गली और तालाब की पचरियो की सफाई की गयी साथ ही बोरिंग के आसपास फिनाइल व एसिड का छिड़काव भी किया गया।लोगों से अपील की गयी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, गंदगी से कई प्रकार की बीमारी होती है।बोरिंग के आसपास  गंदगी जमा हो जाती है उसे नियमित रूप से साफ़ सफाई करें ।बोरिंग का पानी पीने हेतु उपयोग का किया जाता है तो आसपास की सफाई करना भी जरुरी है।स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जन जागरण मिशन के राजेश जायसवाल,धनेश्वर साहू,राकेश डहरिया,गंगाराम साहू,प्रदीप मानिकपुरी,हितेश चौहान,मोरध्वज साहू,शम्भू मानिकपुरी,दुर्गेश साहू,भानु साहू,तरुण साहू,राजेंद्र सोनवानी,लालपिला साहू,अमोल सोनवानी आदि लोग संम्मिलित हुए।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश