प्रेम साहू जी सम्मिलित हुए अपने गांव के गौरा गौरी पूजा में ।

 देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट



प्रेम साहू जी भगवान् शंकर और माता गौरी की पुजा कर के आशीर्वाद लिया ।श्री प्रेम साहू जी हमेशा हर साल अपने ग्राम के त्यौहार में सामिल होते हैं।


श्री साहू जी लगातार जनसेवा के कार्य से  जाने जाते हैं।आपको बता दें कि प्रेम साहू गरीब बेसहारा लोगों को अन्न के साथ-साथ लोगो को कम्बल भी बांटे थे।

श्री प्रेम साहू जी ने प्रदेश के सभी लोगो को दिवाली गोवरधन पूजा और भाई दूज की बधाई दी

साथ ही आग्रह किया है कि इस दिवाली फटाका न फोड़ कर गरीब बेसाहारा लोगो को मदद करने की अपील की।


Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश