कोसीर लोक सेवा केंद्र एवं आकांक्षा नाइस बेकरी में अज्ञात चोरों ने चोरी के मनसा से ताला तोड़ने की कोशिश की
कोसीर - सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी के मनसे से दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की वही चोर लोक सेवा केंद्र के बाहर लगे CCTV कैमरा के तार को निकाल कर ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान को ले जाने की फिराक में आए थे। परंतु ताले की मजबूती के कारण वह चोर ताला तोड़ने में असफल रहे और ताला तोड़ने की आवाज को सुनकर दुकान के सामने घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने उन चोरों को देख कुछ दूर तक उनका पीछा किया जिसको देखते ही चोर वहां से रफू चक्कर हो गए वही जानकारी मिली है की चोरों ने अपने दो साइकिल पंचायत भवन के अंदर छोड़कर भागे है।
वही लोक सेवा केंद्र के संचालक चंद्र भाग बंजारे एवं आकांक्षा नाइस बेकरी के संचालक भगत चंद्र ने कोसीर थाने में लिखित शिकायत दी।

