विधायक उत्तरी जांगडे के प्रयास से रक्सा में नए धान उपार्जन केंद्र की मिली सौगत
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
विधायक ने दी कोसीर क्षेत्र वासियों को एक और सौगात
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रक्सा में उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की थी जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पूरा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगत दी है उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सजग है।और किसान हित मे कदम उठा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में जुटी है पूर्व में धान पंजीयन तिथि को बढ़ाने से लेकर नए धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग हो जिससे किसान आसानी से धान बिक्रि कर सके उन्होंने कहा ही की किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी और उनके सुख दुख में सदैव साथ खड़ी रहेगी हमारी सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है जो लगातार किसानों को लाभान्वित कर रही है और आगे भी किसानों के उन्नति के लिए कार्य किये जायेंगे,ग्राम रक्सा में नया धान उपार्जन केंद्र खुल जाने से आधा दर्जन गांव रक्सा , मुड़वाभाठा , सिलादेई, सिलयारी,रीवापर डंगनिया के किसानों को कोसीर नही आना पड़ेगा और कोसीर क्षेत्र के किसान भी आसानी से धान बिक्री कर पायेंगे इस खबर की जानकारी मिलते क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है और जनप्रतिनिधियों व किसानों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ,खाद्य सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत जी व विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
