निधन /श्रद्धाजंलि

 कार्तिक राम निराला नहीं रहे 



कोसीर- ग्राम सिंघनपुर निवासी कार्तिक राम निराला पिता एस0 निराला नहीं रहे वे 91 वर्ष के थे आज 27 नवबंर को उनका आकस्मिक निधन हो गया । उनके निधन से उनके पुत्र गुरुशरण निराला को गहरा दुख पहुंचा है ।आज महानदी किनारे सामाजिक रीति रिवाज से दाह संस्कार किया गया । वे सरल सहज ब्यक्तित्व के थे ।कार्तिक राम निराला सारंगढ़ विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक श्रीमतीं केरा बाई मनहर के पिता हैं ।अपने पिता के निधन पर अपने गृह ग्राम सिंघनपुर पहुंच कर अपने पिता को श्रद्धांजली अर्पित किए ।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश