प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम कपिस्दा (अ) में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गांव के नव युवकों द्वारा खीर पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया

 कोसीर कपिस्दा‌ (अ) में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किया गया खीर पुड़ी प्रसाद वितरण।



प्रातः 4:00 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर बड़े तालाब में प्रवाहित किया गया, साथ ही साथ शिव मंदिर व घनश्याम बाबा की मंदिर में भारी संख्या  में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

जहां पर प्रसाद वितरण व साफ-सफाई में गिरधारी साहू गुरुजी, गंगाधर साहू, नरेश साहू, देवेंद्र कुमार साहू, दीनानाथ साहू, प्रमोद साहू, दीनबंधु साहू, कमल सिंह साहू गुरुजी, रामनिवास साहू, कुलदीप साहू, नरसिंह साहू,  रमेश साहू, राम साहू, कान्हा साहू, उदय गिरी गोस्वामी, राजेंद्र सारथी आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश