प्रेम साहू ने गरीबों को बांटे कम्बल और लिया आशीर्वाद
देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट
आज धनतेरस के पावन पर्व पर रायपुर शहर में गरीब बेसहारा लोगों को कंबल बांटे जिसमें मुख्य अतिथि श्री शिव डहरिया (केबिनेट मंत्री छः ग:) की धर्म पत्नी श्रीमती सकुन डहरिया जी सामिल हुए और नेक कार्य के लिए बधाई भी दी।
श्री प्रेम साहू जी का इस सप्ताह में 2 पुनीत कार्य गरीब बेसहारा लोगो के लिए किये हैं ।
पिछली बार कुछ खाने पीने की सामाग्री बांटी थी और आज कम्बल बांटे।
श्री साहू जी का कहना है कि लगातार हम लोग जनसेवा के कार्य लगातार कर रहे हैं और सदैव करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रेम साहू,गणेश साहू,दीपक केवट,महेश देवांगन, भुसन साहू,मनोहर साहू,योगेश देवांगन,पुरुषोत्तम साहू,सामिल थे

