विश्व मत्यस्य दिवस के अवसर पर बीज उत्पादन केंद्र छिंद में सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज हुईं शामिल

 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट



कोसीर -शासकीय मत्यस्य बीज उत्पादन प्रक्षेत्र छिंद में विश्व मात्यसकीय दिवस के अवसर पर मछुवा समिति से जुड़े हितग्राहियों को जाल,आइस बॉक्स, तराजू का वितरण सभापति जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग अनिका बिनोद भारद्वाज, सभापति जिला पंचायत कृषि तुलसी विजय बसन्त के हाथों किया गया जहाँ अनिका भारद्वाज ने सारंगढ़ के मत्यस्य से जुड़े सभी समितियों एवं हितग्राहियों को मात्यसकीय दिवस की शुभकामनाएं दीं साथ ही मत्यस्य पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया शासकीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जिससे आजीविका का साधन उपलब्ध हो जहां तुलसी विजय बसंत ने सभी मछवा समिति को बधाई दी साथ में योजना का लाभ लेने की बात कही जहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद डेन्जारे,NSUI के जाबांज सिपाही धनेंद्र साहू, सहायक मत्यस्य अधिकारी एस पी शुक्ला, मत्यस्य निरीक्षक एम आर कुर्रे, सारंगढ़ क्षेत्र के प्रगतिशील मछुवा सहकारी समितियों के विभिन्न गांव के छिंद निजी मत्यस्य कृषक लैलून भारद्वाज, उलखर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल,कोसीर धनेश कोशले,भौरादादर अशोक कुर्रे, अंडोला गोवर्धन मल्होत्रा,गोडम घसिया अनन्त आदि लोगों ने सोसियल डिस्टेन्स का पालन करते हुए कार्यक्रम हुआ।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश