11 करोड़ 52 लाख की लागत से सारंगढ़ से कोसीर मार्ग का होगा उन्नयन



सारंगढ विधायक ने सारंगढ़ से कोसीर उन्नयन मार्ग का किया भूमिपूजन

 


हम जो कहते हैं करते हैं- अरुण मालाकार




लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट

 कोसीर- सारंगढ विकासखंड के ग्राम कोसीर रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा गांव है। सारंगढ़ से 16 किलोमीटर दूर स्थित है सत्र 2000 में सारंगढ मुख्य मार्ग से कोसीर पहुंच मार्ग का डामरीकरण हुआ था  सारंगढ़ से कोसीर पहुंच मार्ग पूर्व में बदहाल रही जो डामरीकरण होने के बाद सुधार हुआ था। उसके बाद से रोड  3.75 मीटर की बनी थी। उल्लेखनीय हो कि लगातार सारंगढ़ से कोसीर मार्ग उन्नयन की मांग हो रही थी जिसे सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक ने गम्भीरता से लिया था और राज्य शासन से उक्त सड़क की चौड़ीकरण उन्नयन की मांग की थी और अथक प्रयास के बाद सारंगढ कुटेला से कोसीर सिंघनपुर मलदा अ सड़क मार्ग उन्नयन कार्य की स्वीकृति हुई है।जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन हुई जो 5.30 मीटर का सड़क बनेगा। जो अक्टूबर 2021 तक पूर्ण होनी है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो  सड़क बरसात के पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। सारंगढ मुख्य मार्ग से कोसीर मार्ग  11 करोड़ 52 लाख से बनेगा जिसकी लम्बाई कुल 21 .700 किलो मीटर होगी ।सारंगढ़ मुख्यालय से कोसीर मार्ग का भूमि पूजन कोसीर गांव के बौद्ध बिहार के पास सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगडे जी द्वारा विधिवत से किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे,ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,संजय दुबे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा, अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरे,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे, जनपद सदस्य नरोत्तम चन्द्रा नरेश चौहान,सन्तोष भारद्वाज, शिव टण्डन गाता डीह सोसायटी अध्यक्ष, जनपद सदस्य प्रतिनिधि  राजेश रात्रे,विनोद भारद्वाज,दिलीप शर्मा,एल्डरमैन बबलू बहिदार, कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वही भूमिपूजन कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रशासन स्तर का था, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे  भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत ठेकेदार प्रतिनिधि, अशोक सिंघल ,कार्यपालन अभियंता रायगढ़ श्री वी के मिंज, सहायक अभियंता एस एन देवांगन,सब इंजीनियर 

केदार सिदार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज का दिन क्षेत्र के खुशी का दिन है लम्बे समय से नई सड़क की मांग की जा रही थी जो आज पूरी हुई है आप सब को बधाई साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव  प्रयास करेंगी एवम सरकार के हर  जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगी  मार्ग का उन्नयन होने से लोगों को आवागमन में लाभ मिलेगा आगे  कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज का दिन कोसीर क्षेत्रवासियों के लिए सौगत का दिन है कांग्रेस सरकार में चारों तरफ चुहमुखी विकास हो रहा है कांग्रेस सरकार जो कहती ओ करती है चुनाव समय हमने वादा किया था जो आज पूरा हुआ उन्होंने विभाग व ठेकेदार को सड़क के गुणवत्ता में कमी नही आने देने की बात कही और राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया ।आज के भूमि पूजन समारोह में लालबहादुर चन्द्रा,तारनिश चन्द्रा,विनोद मधुकर,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे,युवा पत्रकार श्याम पटेल,गुलशन लहरे,संतोष चौहान,कैलाश साहू,जितेन्द्र चन्द्रा,राजेन्द्र राव एवं रोड ठेकेदार के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश