संविधान दिवस पर विधायक उत्तरी जांगडे ने बाबा साहब के प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया नमन

 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट



 कोसीर- छत्तीसगढ़ अजा0 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ  विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने कोसीर स्थिति बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के आदमक प्रतिमा में  माल्यार्पण कर बाबा साहब को सादर नमन किया।ज उल्लेखनीय हो कि आज के ही दिन हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। भारतीय संविधान में सभी वर्गो के हितों के मद्देनज़र विस्तृत प्रावधानों को शामिल किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय की विभिन्न व्याख्याओं के माध्यम से भी बदलती परिस्थितियों के अनुसार विभिन्न अधिकारों को इसमें सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने कहा कि आज बाबा साहब की संविधान के देन ही कि इस पद पर हम सुशोभित हो रहे है उन्होंने दलित पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया जिसे हमें समझने की जरूरत है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे,उपाध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रा,सरपंच लाभो राम लहरे,वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,जितेंद्र चन्द्रा ,श्याम पटेल,गुलशन लहरे, दिलेश्वर आर्य ,राजेन्द्र राव,मदन लहरे, आर्यन लहरे ,पंचगण व गांव के गणमान्य उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश