Posts

Showing posts from January, 2021

रामदास अग्रवाल के स्मृति में सम्पन्न हुआ साहित्य सम्मेलन

Image
  रायगढ़ - नगर के कोतरा रोड, फटाका गोदाम के पास नंद बाग में नयी पीढ़ी की आवाज व छत्तीसगढ़ साहित्य परिवार द्वारा आयोजित साहित्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ के नामचीन साहित्यकारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। साहित्य सम्मेलन में प्रखर समाज सेवी व साहित्य प्रेमी रहे स्व. रामदास अग्रवाल द्वारा साहित्य के लिए किए गये कार्यों को साहित्यकारों ने याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। समारोह का आरंभ माता सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके पश्चात उपस्थित साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों तथा रामदास परिवार द्वारा स्व. रामदास अग्रवाल को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। यह कार्यक्रम शिक्षाविद व छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष  डॉ. विनय कुमार पाठक के मुख्य आतिथ्य और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनोद कुमार वर्मा के अध्यक्षता तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रसिक किशोर सिंह ’नीरज’, केवल कृष्ण पाठक, डॉ. ब्रजेश सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्यकारों को साह...

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर ने गांधी जी की पुण्यतिथी पर उन्हे नमन कर किया याद

Image
कोसीर - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोसीर गांधी चौक पर स्थित महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए 2 मिनट का मौनधारण कर उनकी पुण्यतिथी मनाई। बता दें कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस दिन को पूरा राष्ट्र शहीद दिवस के रूप में मनाता है। गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर के पूर्व अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा, उपाध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रा,मिट्ठूलाल अग्रवाल, सरपंच लाभो राम लहरे, जितेंद्र चन्द्रा, जियालाल चंद्रा, हरिकिशन जायसवाल, राजेंद्र राव, विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग श्याम पटेल एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

30 जनवरी साहित्य सम्मेलन व स्मृति अंक तथा पुस्तक विमोचन

Image
  रायगढ़ - रायगढ़ जिला सुर,लय,ताल की नगरी तो है, साथ ही साहित्यिक गतिविधियों में भी अव्वल है। आये दिन विविध विषयों को लेकर कार्यक्रम होते रहते है इसे साहित्यिक गतिविधियों पर यहाँ के साहित्यकारों का गहरा लगाव ही कहा जायेगा। जो इतने तन्मयता और लगन से हर कार्यक्रम को श्रेष्ठ बनाने में कोई कसर नही छोड़ते। लम्बे समय से कोरोना महामारी का हम सबने यातनाएं सहीं।पर समय तो अपनी चाल से निरन्तर चलता रहता है, पूरे निर्लिप्तभाव से। निर्विकार या निर्मिमेष से बिना किसी रुकावट, आधि-व्याधि, रोग-दोष, मोह-माया, राग-द्वेष, अच्छे-बुरे की चिंता कर। दुनिया की सारे दुखों से अनजान अपनी मस्ती में, बस केवल अपने कर्म में डूबा, कितने भी उद्वेलन, खुशियाँ, अवसाद हों समय की गति में कोई अंतर नहीं पड़ता। वह तो बस चैरेवति-चैरेवति की गूँज से आगे बढ़ता ही रहता है। इस महामारी में कितने ही अपने घनिष्ठ जन इस दुनिया से अलविदा हो गए। इसी समय रायगढ़ के पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी रामदास अग्रवाल का दुःखद निधन हो गया। शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और हर दुःख-सुख में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष उनका सहयोग रहता था। उन्हीं की स्मृति म...

कोसीर- कपिस्दा(अ) में मनाया गया अत्यन्त हर्षोल्लाष के साथ छेरछेरा का पर्व

Image
  सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कोसीर समीपस्थ ग्राम पंचायत कपिस्दा (अ) में अत्यंत हर्षोल्लाष के साथ छेरछेरा का पर्व मनाया गया। यह पर्व छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व है। जो दान का पर्व है। जिसमें बच्चे से लेकर बुढ़े तक उत्साहित होते हैं। छेरछेरा पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बच्चे की टोलियां देखने को मिली, जो अपने कन्धों पर झोले लेकर घर-घर घूमते नजर आए। सारंगढ़ से देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट।

कोसरिया मरार पटेल धर्मशाला सारंगढ़ में शाकंभरी पूजन संपन्न

Image
  सारंगढ़ - सारंगढ़ कोसरिया मरार पटेल धर्मशाला में मां शाकंभरी पूजन उत्सव संपन्न हुआ। मां शाकंभरी को धन धान्य,अन्न फल-फूल सब्जीयों की देवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है।  मां शाकंभरी की पौराणिक ग्रंथों में वर्णित कथा के अनुसार एक समय जब पृथ्‍वी पर दुर्गम नामक दैत्य ने आतंक का माहौल पैदा कर दिया और उसके आतंक से करीब सौ वर्ष तक वर्षा न होने के कारण अन्न-जल के अभाव में भयंकर सूखा पड़ गया जिससे लोग भूख प्यास से मरने लगे जीवन खत्म होने लगा क्योंकि उस दैत्य ने ब्रह्माजी से चारों वेद चुरा लिए थे। तब आदिशक्ति मां दुर्गा ने मां शाकंभरी का रूप लेकर अवतरित हुई, जिनके सौ नेत्र थे। उन्होंने रोना शुरू किया, रोने पर आंसू निकले और इस तरह पूरी धरती में जल का प्रवाह हो गया और एक बार फिर मानव समाज को माता ने नया जीवन प्रदान किया और अंत में मां शाकंभरी ने उस दुर्गम दैत्य का अंत कर दिया। तब से माता दुर्गा को शाकंभरी रुप में पूजा जाने लगा तथा माता को शाक सब्जियों का भोग लगाया जाता है़। सारंगढ़ में आयोजित शाकंभरी उत्सव में सारंगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल एवं सामाजिक बंधुओ...

महासभा में अयोध्या शोध संस्थान के निर्देशक रामनामियों से किये भेंट वार्ता

Image
  कोसीर । सारंगढ विकास खण्ड के गांव नन्देली में रामनामी सम्प्रदाय का 03 दिवसीय अखिल भारतीय महा सभा सम्मेलन भजन मेला का आयोजन हुआ । 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चली ।महा सभा के दूसरे दिन रामनामी समाज के अग्रज और वरिष्ठ रामनामियों से  डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह निर्देशक अयोध्या शोध संस्थान अयोध्या उत्तर प्रदेश शासन,और ललित शर्मा संपादक एवं संयोजक ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण, छत्तीसगढ़ मेला स्थल पहुंचकर उनसे भेंट वार्ता कर रामनामी समाज पर चर्चा किये और उनके बारे में जाने उनके साथ स्थानीय पत्रकार भरत अग्रवाल ,लक्ष्मी नारायण लहरे और दीनानाथ खूंटे उपस्थित रहे ।

कोसीर डॉ अम्बेडकर चौक, गाँधी चौक,आदर्श गौठान में विधायक उत्तरी ने किया ध्वजारोहण

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।72 वां गणतंत्र दिवस कोसीर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कोरोना महामारी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रभात फेरी पूर्णतः प्रतिबंधित रहा और सादगी पूर्ण सभी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कोसीर ह्रदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई व झंडा रोहण कर सलामी ली उसके बाद बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयकारे लगाए साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा भी मौजुद रही ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ उसके बाद कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने सम्बोधित कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के कारण सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित प्रतिवर्ष डॉ अम्बेडकर चौक में सामुहिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन होता है जो खाश रहता लेकिन इस वर्ष यह सम्भव नही हो पाया आप सब क्षेत्रवासियों को बधाई उसके बाद विधायक उत्तरी जांगड़े महात्मा गांधी चौक पहुंच कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शाम...

ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में हर्षों उल्लास के साथ किया गया ध्वजारोहण

Image
  कोसीर,लेन्ध्रा :- ग्राम पंचायत लेन्ध्रा के पंचायत भवन एवं डॉ भीमराव अंबेडकर चौक में हर्षो उल्लास के साथ किया गया ध्वजारोहण  ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मुख्य रूप देने पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन उपसरपंच प्रतिनिधि देवचरण पंच रूपसिंह लहरें, आनंद राम जटवार, होश राम साहू, संतराम साहू, गंगा प्रसाद साहू एवं अन्य सभी पंचगण और गांव के गणमान्य नागरिको का विशेष उपस्थिति रही।

बेटी समाज का दर्पण : ABVPछात्रा प्रमुख टिया चौहान

Image
  मुझे गर्व है मैं उस अंचल में रहती हूं जहाँ बालिकाओं को स्वत्रंत अधिकार से वंचित नहीं किया जाता जिहां सारंगढ़ भले छोटा शहर है पर यहां का माहौल बेटियों के उत्थान के लिए अनुकूल वातावरण में अद्भुत भूमिका प्रदान करती है।जैसा कि साक्ष्य है बेटी समाज में दर्पण तुल्य होती है हम अपने दैनिक जागरण में इस बात को जितना महत्व दें हमारे समाज के लिए बेटियों के भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। केंद्र सरकार,राज्य सरकार की कई योजनाएं संचालित होती हैं जैसे नारी शसक्तीकरण,सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,इत्यादि इसलिए ताकि हम भी जागरूकता के साथ इन सब योजनाओं से समाज में बेटी के अस्तित्व को प्रखर कर सकें और जब बेटी प्रबल होगी तो समाज निश्चित रूप से उत्थान प्रशस्त होगा।कहते हैं न घर में एक बालक पढ़ता है तब वहीं साक्षर होता है परन्तु किसी घर में जब एक बालिका पढ़ती है तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है। अब रुख करते हैं उन बिंदुओं पर जिनसे तय होता है घर के परवरिश का  यहां बात बेटी की नहीं बल्कि नैतिक पतन बेटों की जिनसे कहीं न कहीं आज भी समाज दुष्परिणाम के आतंक से बालिकाओं की उड़ानों पर बंदिश...

युवा संक्लपी लोमश पटेल ने बुजुर्गो के आशीर्वाद के साथ मनाया अपना जन्म दिन

Image
युवा संकल्प संगठन की शान और पुसौर कोतासुरा सरपंच प्रतिनिधि लोमश पटेल अपना जन्म दिन मनाने युवा संकल्प के साथियों के साथ पहुंच वृद्धा आश्रम और बुजुर्गों के आशीर्वाद से अपने जन्म दिन को खुशनुमा बना दिया। वृद्धा आश्रम के सभी बुजुर्ग युवा संकल्प के सदस्यों को देख कर खुश हो जाते कहते हैं आप सबको देख कर हमें अपनापन का अहसास होता है। फलों को बांट कर मिठाई भी बांटे और सबको राम राम कह कर अभिवादन किया बहुत खुश हो गए सभी। लोमश पुसौर, कोतासूरा  के सरपंच प्रतिनिधि है और युवा संकल्प संगठन सक्रिय समाज सेवी हमेशा सभी की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। युवा संकल्प के अध्यक्ष बानू खूंटे ने जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हें पुसौर क्षेत्र का भविष्य बताया। श्री सुजीत लहरे ,उपाध्यक्ष युवा संकल्प वृद्धा आश्रम लोमश के साथ पहुंचे और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और बधाई भी दी। युवा संकल्प के साथियों ने मिनिमाता चौक में केक काट कर लोमश का जन्म दिन मनाया और सभी ने शुभकामनाएं दी। युवा संकल्प के महा मंत्री अमर सिंह ने भी शुभकामनाएं दी ,पूर्वांचल के अध्यक्ष श्री अंकित बेहरा भी उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे ...

उतरी गनपत जांगड़े विधायक के हाथों क्रांतिकारी शिक्षक संघ का वार्षिक कलेंडर विमोचन

Image
   कोसीर । छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला इकाई रायगढ़ का वर्ष 2021 का कैलेंडर विमोचन अमर शहीद आजादी के महानायक क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती के अवसर पर माननीय श्रीमती उतरी गनपत जांगडे जी उपाध्यक्ष अजा विकास प्राधिकरण छग शासन विधायक सारंगढ़ एवम सभापति जिला पंचायत रायगढ़ माननीय श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी के शुभ हाथो कलेंडर विमोचन संपन्न इस अवसर पर शिक्षकों को लोकप्रिय विधायक सारंगढ़ श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े जी ने नव वर्ष की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिएआ म कलेंडर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो कलेंडर में प्रकाशित होने पर विशेष प्रसन्नता जाहि की एवम संघ की क्रांतिकारी शिक्षक संघ की तारीफ की उम्दा सोच पहल बताया प्रतिनिधिमंडल को  प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज, प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र जोल्हे, नेमचंद्र रात्रे प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्ष प्रमोद महेश, ब्लाक अध्यक्ष विमल अजगल्ले,  ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष फकीरा यादव, जिला सह सचिव हुतेन्द्र साहू,  ब्लाक उपाध्यक्ष नरेश सुमन, सचिव भूपेंद्र जांगड़े , सलाहकार इंद्रजीत वर्मा,नर्मदा महिलांगे,और  ...

सारंगढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल, कोसीर को उप तहसील एवं भडि़सार जलाशय निर्माण की घोषणा

Image
कोसीर /सारंगढ (रायगढ़ )। 24 जनवरी 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-नंदेली में आयोजित अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला में शामिल हुए। उन्होंने जयस्तंभ की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सारंगढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल निर्माण, कोसीर को उप तहसील बनाने और भडि़सार में जलाशय निर्माण की घोषणा की।            मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संत कबीर के दोहे मोको कहां ढूंढे बंदे, मैं तो तेरे पास में- का उल्लेख करते हुए कहा कि रामनामी समाज के लोगों ने अपने शरीर में राम का नाम गुदवाकर कहीं बाहर ईश्वर को खोजने की बजाए उन्हें खुद में स्थापित कर लिया है। उन्होंने कहा कि रामनामी समाज के लोग कठिन साधना करते हैं। पूरे शरीर में राम का नाम गुदवाते हैं। ओढऩी भी राम नाम की ओढ़ते है। प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने, संवारने व आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। लगभग 135 करोड़ खर्च कर राम वन गमन पथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष 9 जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ...

रायगढ़ जिले में भी धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया

Image
सांसद गोमती साय, पूर्व कलेक्टर भाजपा नेता ओपी चौधरी डोरीलाल चंद्रा इश्वर चांद्रा कोसिर मंडल उपाध्यकष सिवम चांद्रा कोसीर महामंत्री जवाहर चंद्रा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी. मिनी स्टेडियम को पुलिस द्वारा अस्थायी जेल बनाया गया था, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ देर के लिए रखा गया, बाद में सब को मुचलके में छोड़ा गया. सांसद गोमती साय ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर सम्भव मदद दे रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बघेल केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ है और उनके लिए हर सम्भव आंदोलन करती रहेगी.

अपने बीडीसी को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होते ही सोसियल मीडिया में खुशी का कर रहे है इजहार

Image
  कोसीर सारंगढ :- सारंगढ कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ राजस्व विभाग की कमान अपने प्रतिबिंब स्वरूप जैसे ही नरेश चौहान को कमान सौप कर राजस्व विभाग के विधायक प्रतिनिधि की कमान सौंपी वैसे ही सोसियल मीडया फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर में नरेश चौहान ट्रेडिंग होना शुरू हो गया! सारंगढ जनपद पंचायत सदस्य नरेश चौहान के विधायक प्रतिनिधि बनने की बधाई देने में समर्थकों की बधाई देने की बाढ़ सी आ गयी, किसी ने फेसबुक लिखा तो किसी ने वाट्सएप में शेयर और स्टेटस में लगा कर खुशी अपजाइ की! अपने जमीनी नेता को मेरी जिम्मेदारी देख लोगों का उत्साह खोलकर देखा गया कई जगह पटाखे फोड़े गए तो कई जगह फूलों से नरेश चौहान का स्वागत किया गया! ऐसा लग रहा था मानो की नरेश चौहान के लिए पूरा सारंगढ खड़ा है! राजस्व विभाग में ग्रामीण स्तर के किसी युवा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करना अपने आप में गौरव की बात है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जमीनी कार्यकर्ता को दिया गया सम्मान निश्चित तौर पर युवाओं के लिए एक शाह वर्धक कार्य है! नरेश चौहान की राजनीति की शुरुआत जनपद पंचायत सदस्य के रूप में हुई थी महज 1 साल में विधायक प्रतिनि...

अनिका बिनोद भारद्वाज क्रिकेट मैच के उद्घाटन में केडार पहुचीं

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे  की रिपोर्ट कोसीर । क्रिकेट के दौर में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज अपने क्षेत्र के केडार में क्रिकेट मैच के उद्घाटन के लिए पहुच उद्घाटन नारियल तोड़कर एवं रिबन काटकर किया लगातार जिला पंचायत क्षेत्र 09 में हो रहे आयोजन के कड़ी में केडार में भी मैच प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि अनिका बिनोद भारद्वाज विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी केडार झाम लाल मार्को , कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस राकेश पटेल, साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,धान फड़ प्रभारी बोधराम साहू, साहू केडार परिक्षेत्र अध्यक्ष अमित साहू, प्राचार्य केडार डी. एल. जायसवाल, दिलीप पटेल, जनक साहू, कुशल साहू, लोचन साहू, रोहित, डमरू, गौरव, दूधनाथ, दीपक, हेमकरण, तोषण चंद्रा, रोहित, दीपक, कलाराम,जीतू, योगेंद्र, योगेश आदि सैकड़ों लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में ठाकुरपाली पहुंची उत्तरी जांगड़े

Image
  कोसीर  ।ग्राम ठाकुरपाली में भव्य श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजन किया गया व्यास पंडित कुमार त्रिपाठी जी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सांतवे दिन छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े पहुंची और व्यासपीठ को नमन कर आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी इस अवसर पर श्रीमती सरिता गोपाल ,सरपंच,पंचगण आयोजन समिति सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत कोसीर थाने ने चलाई यातायात जागरूकता अभियान,पाम्पलेट बांटकर लोगों को किया जागरु

Image
नरेंद्र कुमार वैष्णव की रिपोर्ट कोसीर - रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिह के निर्देश पर आज कोसीर पुलिस टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर चौंक में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जिसके तहत आने जाने वाले दुपहिया, चारपहिया वाहनों को रोक कर उन्हें यातायात के नियम एवं सावधानी से अवगत कराया की वाहन को चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें, दुपहिया वाहनों में हेलमेट का हमेशा इस्तेमाल करें, दारू पीकर गाड़ी ना चलाएं, ड्राइवरी लाइसेंस साथ अवश्य रखें एवं सड़क सुरक्षा के तहत पाम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही वाहन से उत्पन्न प्रदूषण के संबंध में जानकारी तथा नियंत्रण के कुछ उपाय भी बताएं तथा वाहन प्रदूषण के लिए निर्धारित सीमा, वाहन प्रदूषण के रोकथाम के लिए मुख्य उपायों से भी लोगों को अवगत कराया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कोसीर थाने से सहायक निरीक्षक सम्मे लाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत, आरक्षक जीतराम लहरे, सुरेश बर्मन, पुष्पा नारंग, प्रमिला भगत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

क्रिकेट फायनल कलमी में अनिका बिनोद भारद्वाज रहीं अतिथि

Image
    कोसीर  :- भारतीय लोगों में क्रिकेट एक जुनून है जो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 केडार क्षेत्र में लगातार मैचों का शिलशिला जारी है इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में अनिका बिनोद भारद्वाज को भारी बहुमत से क्षेत्रवासियों ने जिताया था जहाँ युवाओं की बात करी जाए तो युवा काफी खुश नजर आते हैं अपने जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज से ये इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि लगातार इस क्षेत्र में क्रिकेट ही क्या बहुत सारे कार्यक्रम हो रहे हैं जिनमें क्रिकेट सबसे आगे है जहाँ अनिका बिनोद भारद्वाज अपने लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं स्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ दौरा कर रहीं हैं जिससे लोगों में इन जनप्रतिनिधियों को लेकर एक आशा है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र को बहुत ही आवश्यकता है जो जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चले जो इन दौरों से पता चलता है क्रिकेट के फायनल मुकाबला कलमी और परसकोल के मध्य खेला गया जहां कलमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए रन का पीछा करते हुए परसकोल के टीम ने 72 रन ही बना सकी और कमली विजेता घोषित हुई जहां मुख्...

गांव के विकास कार्यों के लिए गनपत जांगडे़ ने विधायक की अनुसंशा पर विधायक मद से पांच लाख एवं 2 रंगमंचों के सौदर्यीकरण के लिए एक एक लाख रू.की घोषणा की

Image
बटाऊपाली  अ" में जलवा डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन कोसीर - बटाऊपाली 'अ" में जलवा डांस प्रतियोगिता के द्वारा एक दिवसीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपए फिरत रत्नाकर, तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए जनपद पंचायत सदस्य विक्की राजेश रात्रॆ की तरफ से दिया गया था, जिसमे प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले जय मां चंद्रहासिनी ग्रुप रायगढ़ को कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष लखन निराला के हाथों से पुरस्कार की राशि 11111 रुपए एवं शील्ड मेडल से सम्मानित किया वही दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले सुकलाल दास ब्रेक डांसर को फिरत रत्नाकर के हाथों से पुरस्कार की राशि 7100 रुपए एवं शिल्ड मेडल्स से सम्मानित किया साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छोटी श्याम दुर्ग पाटन को सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच नवधा बनज के हाथों पुरस्कार की राशि 5100 रुपए एवं शील्ड मेडल से सम्मानित किया और 4थे,5वे,6वे के रूप में श्री सुष्मिता त्रिपाठी उड़ीसा वाली, मल्लिका ग्रुप रतनपुर बिलासपुर, विश्‍व मोहिनी ग्रुप भटगांव को संतावन...

सीईओ बिलाईगढ़ ने जनशिकायत में हुए आवेदन को बिना जांच किये किया विलोपित

Image
कार्तिक जायसवाल की रिपोर्ट बिलाईगढ़ : जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शिकायत का बिना जाँच कराये  विलोपित करने का मामला प्रकाश में आया है पवनी निवासी रूपेश श्रीवास द्वारा मुख्यमंत्री जनशिकायत में ग्राम पंचायत खुरसुला, ग्राम पंचायत छिर्रा और ग्राम पंचायत जमगहन में हुए 14वे वित्त में अनियमितता को लेकर आनलाइन शिकायत किया था जिसको जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ ने बिना जांच किये ही ऑनलाइन पोर्टल से शिकायत को डिलीट कर दिया। आपको बता दे पूर्व टी एल मीटिंग में जिला कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा जनपद सीईओ बिलाईगढ़ को हो रहे शिकायत को लेकर नाराजगी व्यक्त किया था, जिससे बौखलाए जनपद सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ ने ग्राम पंचायत खुरसुला, ग्राम पंचायत जमगहन, ग्राम पंचायत छिर्रा के विरुद्ध हुए शिकायत को बिना जांच के डीलिट कर दिया गया है। इसकी जानकारी आवेदक रूपेश श्रीवास को होते ही रूपेश श्रीवास ने कहा कि अब जनपद सीईओ के नाम से जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री के पास शिकायत करेंगे। अब देखना यह होगा कि खबर लगने के बाद जनपद पंचायत सीईओ के विरुद्ध क्या कुछ कार्यवाही होती है।

विप्र फाउण्डेशन की राज्य कार्यकारिणी गठित,, ज़िले से कई विप्र महिलाएं शामिल

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट रायगढ । विप्र समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था विप्र फाउण्डेशन अल्प समय में ही पूरे राज्य में प्रसिद्ध हो गई है जिसके कारण लगातार इसका विस्तार भी पूरे राज्य में हो रहा है। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सरंक्षक सत्यनारायण शर्मा की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा की, विप्र फाउण्डेशन के चैम्बर शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा की सहमति से महिला अध्यक्ष सोनाली शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है साथ ही ज़िला चैप्टर रायगढ़ के महिला अध्यक्ष के रूप में मीना राजेश शर्मा की नियुक्ति की है। प्रदेश कार्यकारिणी में जिले की कई महिलाओं को स्थान दिया गया है जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष आशा शिव शर्मा, प्रदेश महामंत्री राधा सुनील शर्मा, प्रदेश मंत्री मीरा विजय शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रश्मि रामचंद्र शर्मा, शिखा पुरोहित शामिल हैं।  *मीना राजेश शर्मा बनी जिलाध्यक्ष* प्रदेश कार्यकारिणी के साथ साथ ज़िला चैप्टर रायगढ़ के जिलाध्यक्ष पद पर मीना राजेश शर्मा को मनोनीत किया गया है जिसमें आगे पुरी ज़िला बॉडी बनाई जाएगी। ज्ञात हो कि मीना शर्मा प्रसिद्ध व्यावसाई...

पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की भूख हड़ताल जारी 0 सरकार के रवैया से सचिवों में आक्रोश मांगें जब तक पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा

Image
कोसीर /सारंगढ़ । प्रदेश पंचायत सचिव संघ  व छ ग रोजगार सहायक संघ के आह्वान पर  काम बंद कलम बंद  अनिश्चितकालीन हड़ताल  का आज  28  वां दिन है और पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की भूख हड़ताल का दूसरा  दिन है । जिससे  प्रदेश भर के  ग्राम पंचायतों  का काम काज ठप्प होने से राज्य सरकार तिलमिला गया है और  बुढ़ा तालाब क्षेत्र में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 144  लागू किया गया है । छत्तीसगढ़ सरकार अपने किए वादे को तत्काल पूरा करें , अनियथा  पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के परिवार के सदस्यों सहित दिनांक 25 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास का घेराव किया जावेगा । आज दिनांक 21.1.2021 के  भूख हड़ताल शंभूदास मानिकपुरी  के अगुवाई में मोहन यादव , परदेशी सिदार ,देव प्रसाद जोल्हे , करमहा  सिदार  भूख हड़ताल में  बैठे हैं  । आज के हड़ताल में पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष कामता प्रसाद अम्बेडकर , कार्यकारी अध्यक्ष लुकेश पटेल एवं  श्रीमती यूल्पी टंडन अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,त्रिलोचन जयसवाल उपाध्यक्ष , नील...

बिनोद भारद्वाज क्रिकेट उद्घाटन में परसदा पहुंचे

Image
    कोसीर ।इन दिनों गांवों में क्रिकेट का खेल शुरू हो गया है और जन प्रतिनधि प्रतियोगिता कार्यक्रमो में शामिल हो रहे है आज ग्राम परसदा के  क्रिकेट उद्घाटन समारोह परसदा बड़े में  मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमतीं अनिका भारद्वाज के प्रतिनिधि के रूप में  बिनोद भारद्वाज  पहुंचे अपने जिला पंचायत क्षेत्र में लगातार क्रिकेट के प्रत्येक आयोजन में शामिल हो रहें है जिससे क्षेत्र के युवाओं में अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो लगातार हो रहे खेल प्रतियोगिता से पता चलता है उद्घाटन मैच में विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सभापति जानकी ललित जायसवाल, जनपद सदस्य नरेश चौहान, सरपंच परसदा बड़े कीर्ति भागीरथी यादव, रमेश खूंटे, मुकेश साहू, मनोज पटेल, शोभाराम पटेल, रामभरोस,भूषण वैष्णव, तरुण यादव, देवकुमार साहू, बलिराम पटेल एवं गांव के सैकड़ों लोग मैच में उपस्थित हुए।

राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर प्रचार - प्रसार शुरू,,,, गाँव - गाँव पहुँच रही राम फेरी लोगों में उत्साह

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर । भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम की बनने वाली मन्दिर के लिए भारत में भाजपा के दुवारा राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाई जा रही है जिसकी प्रचार - प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है इस अभियान से जुड़ने प्रत्येक गांव में लोगों को जिम्मेदारी दी गई है जो टोली बनाकर गांव के प्रत्येक घर पहुंचेंगे और मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग के रूप में एक आदमी तक जुड़ कर मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग राशि लेंगे जिनका रसीद दिया जाएगा ।सारंगढ खण्ड के कोसीर मंडल में इस अभियान की प्रचार शुरू हो गई है । कोसीर में 20 जनवरी दोपहर 02 बजे माँ कौशलेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर अभियान की शुरुवात किया गया जो पूरे गांव में घूम कर अपनी संदेश लोगों तक पहुंचाये । सन्देश  रथ में दीनानाथ खूंटे खण्ड प्रमुख , देवेंद्र रात्रे ,कोसीर मंडल अध्यक्ष भूषण लाल चंद्रा,मंडल संयोजक श्रीमतीं देव कुमारी महेंद्र लहरें,मंडल सह संयोजक शिवम चंद्रा, टोली संयोजक लक्ष्मी कांत जायसवाल , बेदराम रत्नाकर , श्रीमतीं नन्दनी वर्मा , श्रीमतीं बिंदु लहरे ,राकेश लहरे ,बाबूलाल लहरे ग...

रायपुर कलेक्टर द्वारा अनुमति नहीं देने से पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ब्लाक मुख्यालय में ही करेंगे भूख हड़ताल

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर/सारंगढ़ । प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू के निर्देश पर पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों की काम बंद कलम बंद  अनिश्चितकालीन हड़ताल  का आज  27  वां दिन है और पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की भूख हड़ताल का पहला  दिन है । पंचायत सचिव संघ के हड़ताल को दबाने के लिए  सरकार ने कलेक्टर रायपुर के माध्यम से बुढ़ा तालाब धरना प्रदर्शन स्थल में दिनांक 21.1.2021 से 24.1.2021 को    भूख हड़ताल  करने का अनुमति नहीं दिया गया । प्रदेश भर के  ग्राम पंचायतों  का काम काज ठप्प होने से राज्य सरकार तिलमिला गया है जिसके वजह से बुढ़ा तालाब क्षेत्र में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 144  लागू किया गया है । लेकिन पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के परिवार के सदस्यों सहित दिनांक 25.1.2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास का घेराव किया जावेगा । आज दिनांक 20.1.2021 के क्रमिक भूख हड़ताल जीतराम कुर्रे के अगुवाई में रोहित साहू , बलभद्र पटेल , ब्रजभूषण पटेल , अरविंद अजय  क्रमिक भूख हड़ताल में  बैठे थ...

रिबन काटकर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Image
  बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने आज ग्राम पंचायत रमतला में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान राय के रमतला पहुंचने पर सरपंच ईश्वर भारती की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। वही श्री राय ने खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धन हेतु राय ने स्वयं क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रमुख रूप से भागवत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, डॉ परमानंद साहू, जगजीवन भारद्वाज सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत बिलाईगढ़, दुष्यंत खूंटे जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट बलौदाबाजार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर धान खरीदी में अव्यवस्था के लिए जिले में एक दिवसीय धरना एवं कलेक्ट्रेट घेराव करने कोसीर मंडल से सैकड़ों भाजपाई जाएंगे रायगढ़

Image
  कोसीर । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोसीर स्थित समरसता भवन में 19 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक मंडल बैठक का आयोजन किया । बैठक  प्रभारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा दीनानाथ खुंटे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठी और निकम्मी है। किसानों को धान खरीदी में खून के आंसू रोने पर मजबूर कर हर मोर्चे पर विफल है। पूरे राज्य में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जिला रायगढ़ द्वारा 22 जनवरी को धरना व कलेक्टर कार्यालय घेराव की तैयारी के लिए मण्डल उलखर-कोसीर में आवश्यक बैठक आहूत की गई  जिसमें प्रमुख पदाधिकारियो को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी दी गई है। खुंटेजी ने बताया कि कोसीर मण्डल से जिला में धरना और कलेक्ट्रेट घेराव के लिए मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुचेंगे। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारी परिमल चन्द का भी मार्गदर्...

ब्लाक मुख्यालय में क्रमिक भूख हड़ताल का आज अंतिम 26 वां दिन आंदोलन जारी 0सरकार के द्वारा संवाद नहीं किए जाने से पंचायत सचिवों में आक्रोश

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट   कोसीर  /सारंगढ़ । पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ब्लाक मुख्यालय में आज अंतिम 26 वां दिन है और क्रमिक भूख हड़ताल का 9 वां दिन भी अपने मांगों को मनवाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे रहे ।  पंचायत सचिव अनियमित कर्मचारी हैं जिसे शासकीय करण व नियमित करने  का छग सरकार ने वादा किया था कि  सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर शासकीय करण व नियमित किया जावेगा परंतु सरकार ने 2 वर्ष बीत गया पंचायत सचिवों  के  मांगो को पूरा नहीं किया जिससे  पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ ने सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल में कुद पड़े है ।। सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए राज्य के राजधानी रायपुर में  दिनांक 21.1.2021 से 24.1.2021 तक  बुढ़ा तालाब धरना प्रदर्शन स्थल में भूख हड़ताल किया जावेगा और 25.1.2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास का घेराव पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों के साथ उनके परिवार के लोग भी संमिलित हो कर 50000 पचास हजार से अधिक के संख्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री न...

क्रिकेट स्पर्धा समापन समारोह में लेन्ध्रा पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े व विनोद भारद्वाज

Image
  कोसीर ।ग्राम छोटे लेन्ध्रा में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज समापन समारोह में फायनल मैच चनामुडा और नूनपानी के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस जीतकर नूनपानी ने 82 रन बनाकर चनामुडा को 83 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए चनामुडा ने मैच अपने नाम किया मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गनपत जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज, जनपद सदस्य नरेश चौहान, सरपंच प्रतिनिधि लेन्ध्रा संतोष टंडन,एल्डर मैन बबलू बहिदार, ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया और बधाई दी इस अवसर पर रमेश खूंटे, नंदू, ताकेश्वर साहू, गुड्डू,राजाराम तिर्की, राजाराम टंडन साथ ही सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे और मैच का लुफ्त उठाए।

व्यंजना गीता चौपाई को मिली रामनाथ साहू ननकी जी की आवाज

Image
   आज रविवार  शाम 7:00 बजे जूम एप्पस के माध्यम से व्यंजना गीता वीडियो का लोकार्पण होगा जिसे मिली छंद गुरु, साहित्यकार, संगीतकार आ.रामनाथ साहू ननकी जी की आवाज मिला।कार्यक्रम की रूपरेखा के अन्तर्गत शंखनाद कृष्ण कुमार क्रांति जी,गुरु वंदना व माल्यार्पण- आचार्य गुणींद्रानंद अवधूत जी, नृत्य- सुश्री जागृति श्रीवास्तव ,लोकार्पण-आ.चित्तरंजन देव,नृत्य - सुश्री इशिता शर्मा जी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।        छंद गुरु रामनाथ साहू ननकी ने कहा कि गीता चौपाई जैसे अनुपम रचना पर आवाज दिया।यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।बहन व्यंजना जी आप साहित्य की उस शिखर तक पहुँचो जिसमे हम सभी देखना चाहते है।वह दिन कोई और नही अब समय आ गया हैं।निश्चित ही उस मंजिल में जाकर साहित्य में एक बड़ा नाम व्यंजना को याद करेंगे।उसकी इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दिए।        कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश पांडेय ने किया।सभी अतिथियों को कविता दोहे के माध्यम से आमंत्रित किया।अंत में सभी आमंत्रित साहित्यकारों ने बधाई दिए।यह जानकारी बिलासा मंच के मीडिया प्रभारी डिजेन...

सारंगढ़ के मंडल केंद्र रेड़ा में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए निकाली प्रभात फेरी

Image
  कोसीर / सारंगढ । अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत नगर सहित पूरे क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन हो रहे हैं। इसी तारतम्य में रेड़ा ग्राम में भी प्रभातफेरी का आयोजन सोमवार से प्रारंभ किया गया।  निधि समर्पण समिति के खंड संयोजक देवेंद्र रात्रे ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में निधि समर्पण अभियान के जनजागरण के लिए सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें श्री राम-जय राम- जय जय राम के नारों के साथ गांव की सभी गलियों में प्रभातफेरी की गई। निधि संग्रह अभियान के तहत रेड़ा मंडल में प्रभातफेरी का आयोजन कर लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जागरूक किया गया। प्रभातफेरी गांव की सभी मार्गों से होकर गुजरी जिसमें लोगों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए।  अभियान समिति के जिला सह संयोजक दीनानाथ खुंटे ने बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी लोगों से सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए प्रभातफेरी प्रारंभ की गई जिसका ग्रामीणों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से 31 जनव...

पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों का 25 वां दिन आंदोलन जारी ,,,,, सरकार की सौतेला व्यवहार से पंचायत सचिव में आक्रोश

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट        कोसीर/ सारंगढ । पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 25 वां दिन है और क्रमिक भूख हड़ताल का 8 वां दिन भी अपने मांगों को मनवाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल जारी है । तत्कालीन माननीय दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायत सचिव का भर्ती सन् 1995 में 500 रूपये की मानदेय में किया था और शिक्षा कर्मी का भी भर्ती किया था और छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा कर्मी को शासकीय करण करते हुए संविलियन शिक्षा विभाग में कर दिया । वहीं पंचायत सचिव अनियमित कर्मचारी हैं जिसे शासकीय करण व नियमित करने का छग सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर शासकीय करण व नियमित किया जावेगा परंतु सरकार के शौतेला व्यवहार से दुखी होकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल में कुद पड़े है ।। सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए राज्य के राजधानी रायपुर में दिनांक 25.1.2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास का घेराव पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों के साथ उनके परिवार के लोग भी संमिलित हो कर 50000 पचास हजा...

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की आंदोलन 23 वां दिन भी जारी । सरकार जन घोषणा पत्र को याद करें ।

Image
सारंगढ़  -- पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 23 वां दिन है और क्रमिक भूख हड़ताल का 7 वां दिन है । आज पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष कामता प्रसाद अम्बेडकर ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी जन घोषणा पत्र और बड़े बड़े शहरों में लगाये गये होडिंग में लिखें वादे -कांग्रेस की सरकार बनेगी ।नियमित किए जायेंगे सभी अनियमित कर्मचारी । इस वादे को छ ग सरकार जल्द पूरा करें ।

क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में रामपुर पहुंचे गनपत जांगड़े

Image
कोसीर ।ग्राम रामपुर में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता।आयोजन किया गया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आमाकोनी और बरदुला के बीच खेला गया जिसमें आमाकोनी ने जीत दर्ज किया इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,सरपंच श्रीमती दुजबाई सूरज कुमार सिदार ,जनपद सदस्य भागीरथी चन्द्रा,उपसरपंच प्रतिनिधि श्रीमती चन्द्रा जी ,कांग्रेस नेता शिव टण्डन,हरीश चन्द्रा, दिलीप यादव की गरिमामयी उपस्थिति में समापन समारोह सम्पन हुआ विजयी टीम को अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार 11 हजार 1 सौ 11 रूपये,द्वितीय 7 हजार 7 सौ 77 रूपये नगद व शील्ड से नवाजा गया कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने सम्बोधित कर आयोजन समिति व सभी को बधाई दी और कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जगह जगह किया जा रहा जिससे खेल के प्रति लोगों में रूझान बढ़ा है खेल शरीर के लिए भी जरूरी है इस अवसर पर दीपक चन्द्रा,संजय चन्द्रा,जितेंद्र यादव ,मनीष चन्द्रा,अजय चन्द्रा,धनेश्वर यादव,लीलाधर साहू,महेश यादव,प्रेम यादव,वीनोद चन्द्रा,कामेश्वर यादव सन्दीप चन्द्रा,किशन चन्द्रा,भागीरथी यादव, व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

क्रिकेट समापन समारोह में चँदाई व कटेली पहुंचे उत्तरी जांगडे ,अरुण मालाकर व अनिका

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।ग्राम चँदाई व कटेली में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज कटेली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कमलानगर और कटेली के मध्य खेला गया जहां कमलानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बना कर कटेली को 60 की चुनौती दी जिसका पिछा करते हुए कटेली ने जीत दर्ज किया वहीं चंदाई में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला नौरंगपुर और चनामुडा के मध्य खेला गया जिसमे नौरंगपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 रन बना पाई वही चनामुडा की टीम रन का पीछा करते हुए मैच अपने नाम किया इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला अध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकार, श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति रायगढ़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गनपत जांगड़े,सतनामी समाज अध्यक्ष देवप्रसाद कोशले,पार्षद सम्मेलाल कुर्रे,जनपद सभापति उसत सिदार, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,बिनोद भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस,जनपद सदस्य प्रतिनिधि नोनो पटेल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामायण सिदार, जनपद सदस्य न...

सचिव आंदोलन को क्रांतिकारी शिक्षक संघ का समर्थन सरकार तत्काल मांग पूरा करे -- लैलून भारद्वाज

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर/सारंगढ़ ।छग पंचायत सचिव संघ एवम् रोजगार सहायक सचिव संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन को छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने हड़ताल स्थल सारंगढ़ जाकर दिया समर्थन संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ विमल अजगल्ले इंद्रजीत वर्मा दिनेश रेशम अजय दीनबंधु पटेल नरेश सुमनभूपेंद्र जांगडे साथ ट्रायबल कर्मचारियों अंबिका चौहान शशि मनहर गुलाब विकास जायसवाल सहदेव सोनी मोटियान निराला जुगल मंथन बड़े संख्या में कर्मचारियों ने आंदोलन को समर्थन दिया क्रांतिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष ने छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन छग के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा जी से हड़ताल स्थल में दूरभाष से चर्चा कर आंदोलन व 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास घेराव का भी समर्थन करने का आग्रह किए जिसे सकारात्मक सहयोग करने की बात कही एवं मुख्यमंत्री से मांग की जन घोषणा पत्र को लागू कर तत्काल सचिव रोजगार सहायकों की मांग शासकीय कारण को पूरा करने का मांग किए इस अवसर पर पचायत सचिव संघ सारंगढ़ अध्यक्ष ने समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए