रामदास अग्रवाल के स्मृति में सम्पन्न हुआ साहित्य सम्मेलन
रायगढ़ - नगर के कोतरा रोड, फटाका गोदाम के पास नंद बाग में नयी पीढ़ी की आवाज व छत्तीसगढ़ साहित्य परिवार द्वारा आयोजित साहित्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ के नामचीन साहित्यकारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। साहित्य सम्मेलन में प्रखर समाज सेवी व साहित्य प्रेमी रहे स्व. रामदास अग्रवाल द्वारा साहित्य के लिए किए गये कार्यों को साहित्यकारों ने याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। समारोह का आरंभ माता सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके पश्चात उपस्थित साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों तथा रामदास परिवार द्वारा स्व. रामदास अग्रवाल को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। यह कार्यक्रम शिक्षाविद व छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक के मुख्य आतिथ्य और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनोद कुमार वर्मा के अध्यक्षता तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रसिक किशोर सिंह ’नीरज’, केवल कृष्ण पाठक, डॉ. ब्रजेश सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्यकारों को साह...