सारंगढ़ के मंडल केंद्र रेड़ा में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए निकाली प्रभात फेरी

 


कोसीर / सारंगढ । अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत नगर सहित पूरे क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन हो रहे हैं। इसी तारतम्य में रेड़ा ग्राम में भी प्रभातफेरी का आयोजन सोमवार से प्रारंभ किया गया। 

निधि समर्पण समिति के खंड संयोजक देवेंद्र रात्रे ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में निधि समर्पण अभियान के जनजागरण के लिए सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें श्री राम-जय राम- जय जय राम के नारों के साथ गांव की सभी गलियों में प्रभातफेरी की गई।

निधि संग्रह अभियान के तहत रेड़ा मंडल में प्रभातफेरी का आयोजन कर लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जागरूक किया गया। प्रभातफेरी गांव की सभी मार्गों से होकर गुजरी जिसमें लोगों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। 

अभियान समिति के जिला सह संयोजक दीनानाथ खुंटे ने बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी लोगों से सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए प्रभातफेरी प्रारंभ की गई जिसका ग्रामीणों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से 31 जनवरी तक धन संग्रह अभियान चलेगा जिसमें सभी लोगों से बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की गई है। इस दौरान नागेशनाथ योगी, रूपधर बरेठ, रेशम लाल, गिरी महराज, गोस्वामी जी, दीनानाथ खुंटे, देवेंद्र रात्रे, राजकुमार, ओमकार, मनीलाल, प्रेमलाल, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश