पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की आंदोलन 23 वां दिन भी जारी । सरकार जन घोषणा पत्र को याद करें ।

सारंगढ़ -- पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 23 वां दिन है और क्रमिक भूख हड़ताल का 7 वां दिन है । आज पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष कामता प्रसाद अम्बेडकर ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी जन घोषणा पत्र और बड़े बड़े शहरों में लगाये गये होडिंग में लिखें वादे -कांग्रेस की सरकार बनेगी ।नियमित किए जायेंगे सभी अनियमित कर्मचारी । इस वादे को छ ग सरकार जल्द पूरा करें ।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश