रायगढ़ जिले में भी धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया
सांसद गोमती साय, पूर्व कलेक्टर भाजपा नेता ओपी चौधरी डोरीलाल चंद्रा इश्वर चांद्रा कोसिर मंडल उपाध्यकष सिवम चांद्रा कोसीर महामंत्री जवाहर चंद्रा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी. मिनी स्टेडियम को पुलिस द्वारा अस्थायी जेल बनाया गया था, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ देर के लिए रखा गया, बाद में सब को मुचलके में छोड़ा गया. सांसद गोमती साय ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर सम्भव मदद दे रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बघेल केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ है और उनके लिए हर सम्भव आंदोलन करती रहेगी.
