प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर धान खरीदी में अव्यवस्था के लिए जिले में एक दिवसीय धरना एवं कलेक्ट्रेट घेराव करने कोसीर मंडल से सैकड़ों भाजपाई जाएंगे रायगढ़

 


कोसीर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोसीर स्थित समरसता भवन में 19 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक मंडल बैठक का आयोजन किया । बैठक  प्रभारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा दीनानाथ खुंटे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठी और निकम्मी है। किसानों को धान खरीदी में खून के आंसू रोने पर मजबूर कर हर मोर्चे पर विफल है। पूरे राज्य में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जिला रायगढ़ द्वारा 22 जनवरी को धरना व कलेक्टर कार्यालय घेराव की तैयारी के लिए मण्डल उलखर-कोसीर में आवश्यक बैठक आहूत की गई  जिसमें प्रमुख पदाधिकारियो को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी दी गई है। खुंटेजी ने बताया कि कोसीर मण्डल से जिला में धरना और कलेक्ट्रेट घेराव के लिए मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुचेंगे। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारी परिमल चन्द का भी मार्गदर्शन हुआ। बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीमती देवकुमारी लहरे, मण्डल अध्यक्ष भूषण चंद्रा, महामंत्री सुखराम अनंत, बाबूलाल लहरे, टिकेश्वर लहरे, श्रीमती शिमली निराला, श्रीमती लकेश्वरी चंद्रा, मुन्नालाल चंद्रा, कमल कृष्ण श्रीवास, प्रशांत चंद्रा, आदि उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश