बिनोद भारद्वाज क्रिकेट उद्घाटन में परसदा पहुंचे

 


 कोसीर ।इन दिनों गांवों में क्रिकेट का खेल शुरू हो गया है और जन प्रतिनधि प्रतियोगिता कार्यक्रमो में शामिल हो रहे है आज ग्राम परसदा के  क्रिकेट उद्घाटन समारोह परसदा बड़े में  मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमतीं अनिका भारद्वाज के प्रतिनिधि के रूप में  बिनोद भारद्वाज  पहुंचे अपने जिला पंचायत क्षेत्र में लगातार क्रिकेट के प्रत्येक आयोजन में शामिल हो रहें है जिससे क्षेत्र के युवाओं में अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो लगातार हो रहे खेल प्रतियोगिता से पता चलता है उद्घाटन मैच में विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सभापति जानकी ललित जायसवाल, जनपद सदस्य नरेश चौहान, सरपंच परसदा बड़े कीर्ति भागीरथी यादव, रमेश खूंटे, मुकेश साहू, मनोज पटेल, शोभाराम पटेल, रामभरोस,भूषण वैष्णव, तरुण यादव, देवकुमार साहू, बलिराम पटेल एवं गांव के सैकड़ों लोग मैच में उपस्थित हुए।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश