अपने बीडीसी को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होते ही सोसियल मीडिया में खुशी का कर रहे है इजहार

 


कोसीर सारंगढ :- सारंगढ कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ राजस्व विभाग की कमान अपने प्रतिबिंब स्वरूप जैसे ही नरेश चौहान को कमान सौप कर राजस्व विभाग के विधायक प्रतिनिधि की कमान सौंपी वैसे ही सोसियल मीडया फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर में नरेश चौहान ट्रेडिंग होना शुरू हो गया! सारंगढ जनपद पंचायत सदस्य नरेश चौहान के विधायक प्रतिनिधि बनने की बधाई देने में समर्थकों की बधाई देने की बाढ़ सी आ गयी, किसी ने फेसबुक लिखा तो किसी ने वाट्सएप में शेयर और स्टेटस में लगा कर खुशी अपजाइ की! अपने जमीनी नेता को मेरी जिम्मेदारी देख लोगों का उत्साह खोलकर देखा गया कई जगह पटाखे फोड़े गए तो कई जगह फूलों से नरेश चौहान का स्वागत किया गया! ऐसा लग रहा था मानो की नरेश चौहान के लिए पूरा सारंगढ खड़ा है! राजस्व विभाग में ग्रामीण स्तर के किसी युवा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करना अपने आप में गौरव की बात है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जमीनी कार्यकर्ता को दिया गया सम्मान निश्चित तौर पर युवाओं के लिए एक शाह वर्धक कार्य है! नरेश चौहान की राजनीति की शुरुआत जनपद पंचायत सदस्य के रूप में हुई थी महज 1 साल में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत करना यह दर्शाता है कि वे अपने क्षेत्र में कितने प्रभावशील हैं!



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश