महासभा में अयोध्या शोध संस्थान के निर्देशक रामनामियों से किये भेंट वार्ता
कोसीर । सारंगढ विकास खण्ड के गांव नन्देली में रामनामी सम्प्रदाय का 03 दिवसीय अखिल भारतीय महा सभा सम्मेलन भजन मेला का आयोजन हुआ । 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चली ।महा सभा के दूसरे दिन रामनामी समाज के अग्रज और वरिष्ठ रामनामियों से
डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह
निर्देशक अयोध्या शोध संस्थान
अयोध्या उत्तर प्रदेश शासन,और ललित शर्मा
संपादक एवं संयोजक
ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण, छत्तीसगढ़ मेला स्थल पहुंचकर उनसे भेंट वार्ता कर रामनामी समाज पर चर्चा किये और उनके बारे में जाने उनके साथ स्थानीय पत्रकार भरत अग्रवाल ,लक्ष्मी नारायण लहरे और दीनानाथ खूंटे उपस्थित रहे ।
