गांव के विकास कार्यों के लिए गनपत जांगडे़ ने विधायक की अनुसंशा पर विधायक मद से पांच लाख एवं 2 रंगमंचों के सौदर्यीकरण के लिए एक एक लाख रू.की घोषणा की
बटाऊपाली अ" में जलवा डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
![]() |
कोसीर- बटाऊपाली 'अ" में जलवा डांस प्रतियोगिता के द्वारा एक दिवसीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,
जिसका प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपए फिरत रत्नाकर, तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए जनपद पंचायत सदस्य विक्की राजेश रात्रॆ की तरफ से दिया गया था, जिसमे प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले जय मां चंद्रहासिनी ग्रुप रायगढ़ को कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष लखन निराला के हाथों से पुरस्कार की राशि 11111 रुपए एवं शील्ड मेडल से सम्मानित किया वही दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले सुकलाल दास ब्रेक डांसर को फिरत रत्नाकर के हाथों से पुरस्कार की राशि 7100 रुपए एवं शिल्ड मेडल्स से सम्मानित किया साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छोटी श्याम दुर्ग पाटन को सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच नवधा बनज के हाथों पुरस्कार की राशि 5100 रुपए एवं शील्ड मेडल से सम्मानित किया और 4थे,5वे,6वे के रूप में श्री सुष्मिता त्रिपाठी उड़ीसा वाली, मल्लिका ग्रुप रतनपुर बिलासपुर, विश्व मोहिनी ग्रुप भटगांव को संतावना पुरस्कार एक - एक हजार रुपए भी दिया गया ।
साथ ही रायगढ़ से आए किन्नरों की टोली में कुंती देवी एवं सुमन ने भी शो डांस के रूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम को देखने पहुंचे आसपास से हजारों लोगों ने कार्यक्रम की वाहवाही की। कार्यक्रम में शामिल जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधी राजेश रात्रे,जशपुर मंडी प्रबंधक देवधर जांगड़े,रक्शा मंडी फड़ प्रभारी कामेश लहरे,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, गांव की सरपंच कु.नेहा बनज, नवधा बनज युवा पत्रकार राजू दास महंत, गुलशन लहरे, आशीष दास महंत एवं कार्यक्रम समिती तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

