क्रिकेट फायनल कलमी में अनिका बिनोद भारद्वाज रहीं अतिथि

 


 कोसीर :- भारतीय लोगों में क्रिकेट एक जुनून है जो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 केडार क्षेत्र में लगातार मैचों का शिलशिला जारी है इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में अनिका बिनोद भारद्वाज को भारी बहुमत से क्षेत्रवासियों ने जिताया था जहाँ युवाओं की बात करी जाए तो युवा काफी खुश नजर आते हैं अपने जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज से ये इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि लगातार इस क्षेत्र में क्रिकेट ही क्या बहुत सारे कार्यक्रम हो रहे हैं जिनमें क्रिकेट सबसे आगे है जहाँ अनिका बिनोद भारद्वाज अपने लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं स्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ दौरा कर रहीं हैं जिससे लोगों में इन जनप्रतिनिधियों को लेकर एक आशा है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र को बहुत ही आवश्यकता है जो जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चले जो इन दौरों से पता चलता है क्रिकेट के फायनल मुकाबला कलमी और परसकोल के मध्य खेला गया जहां कलमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए रन का पीछा करते हुए परसकोल के टीम ने 72 रन ही बना सकी और कमली विजेता घोषित हुई जहां मुख्यातिथि जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य नरेश चौहान, कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस राकेश पटेल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,प्रकाश जांगड़े,जोहन यादव, मुकेश टंडन,लोकनाथ गुरु, सरपंच, उपसरपंच राजू, पंच एवं हजारों। संख्या में लोग उपस्थित रहे

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश