रिबन काटकर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने आज ग्राम पंचायत रमतला में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान राय के रमतला पहुंचने पर सरपंच ईश्वर भारती की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। वही श्री राय ने खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धन हेतु राय ने स्वयं क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भागवत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, डॉ परमानंद साहू, जगजीवन भारद्वाज सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत बिलाईगढ़, दुष्यंत खूंटे जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट बलौदाबाजार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे
