अनिका बिनोद भारद्वाज क्रिकेट मैच के उद्घाटन में केडार पहुचीं

 लक्ष्मी नारायण लहरे  की रिपोर्ट



कोसीर । क्रिकेट के दौर में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज अपने क्षेत्र के केडार में क्रिकेट मैच के उद्घाटन के लिए पहुच उद्घाटन नारियल तोड़कर एवं रिबन काटकर किया लगातार जिला पंचायत क्षेत्र 09 में हो रहे आयोजन के कड़ी में केडार में भी मैच प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि अनिका बिनोद भारद्वाज विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी केडार झाम लाल मार्को , कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस राकेश पटेल, साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,धान फड़ प्रभारी बोधराम साहू, साहू केडार परिक्षेत्र अध्यक्ष अमित साहू, प्राचार्य केडार डी. एल. जायसवाल, दिलीप पटेल, जनक साहू, कुशल साहू, लोचन साहू, रोहित, डमरू, गौरव, दूधनाथ, दीपक, हेमकरण, तोषण चंद्रा, रोहित, दीपक, कलाराम,जीतू, योगेंद्र, योगेश आदि सैकड़ों लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश