राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत कोसीर थाने ने चलाई यातायात जागरूकता अभियान,पाम्पलेट बांटकर लोगों को किया जागरु

नरेंद्र कुमार वैष्णव की रिपोर्ट



कोसीर - रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिह के निर्देश पर आज कोसीर पुलिस टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर चौंक में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जिसके तहत आने जाने वाले दुपहिया, चारपहिया वाहनों को रोक कर उन्हें यातायात के नियम एवं सावधानी से अवगत कराया की वाहन को चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें, दुपहिया वाहनों में हेलमेट का हमेशा इस्तेमाल करें, दारू पीकर गाड़ी ना चलाएं, ड्राइवरी लाइसेंस साथ अवश्य रखें एवं सड़क सुरक्षा के तहत पाम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही वाहन से उत्पन्न प्रदूषण के संबंध में जानकारी तथा नियंत्रण के कुछ उपाय भी बताएं तथा वाहन प्रदूषण के लिए निर्धारित सीमा, वाहन प्रदूषण के रोकथाम के लिए मुख्य उपायों से भी लोगों को अवगत कराया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कोसीर थाने से सहायक निरीक्षक सम्मे लाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत, आरक्षक जीतराम लहरे, सुरेश बर्मन, पुष्पा नारंग, प्रमिला भगत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश