Posts

Showing posts from March, 2021

मास्क ही काफ़ी नही कोरोना से बचाव के लिए-डॉक्टर बेहरा

Image
  लैलूंगा/रायगढ़:- जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर से छत्तीसगढ़ ही नही पूरा देश हिल गया है किसी से छुपा नही है। आज शासन औऱ समाजसेवियों के माथे पे चिंता की लकीर साफ जान पड़ती है। जिस तरह छत्तीसगढ़ में मरीजों और मौत के आँकड़े बढ़ते जा रहा रहे हैं बहुत ही गभीर और भयावह प्रतीत होने लगी है। लेकिन हम बात करें हमारे जिले की तो लोगों को स्वयं और दूसरों की जिंदगी से परवाह ही नही जान पड़ती..! सोशल दूरी की बात तो अलग यहाँ 80% लोग मास्क नियम का पालन ही नही कर रहे। उन्ही की जान बचाने पुलिस और प्रशासन को कार्यवाही और दण्ड की धमकी के बीच मास्क लगाने हेतु आग्रह किया जा रहा है, जो कि शर्मनाक है। कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुवे कुछ जिम्मेदार संस्था और समाजसेवी अब आगे आने लगे हैं उन्ही में से एक नाम है प्रोजेक्ट मैनेजर जी.हिमावर्धन और उनकी टीम का। राजपुर (लैलूंगा) में शोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुवे ग्रामीणों को किया गया जागरूक- जी . हिमावर्धन और उनकी टीम द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन जिले के सुदूर अंचल में स्थित ग्राम राजपुर में किया गया। जिसमें लोगों को 6 फीट की दूरी में खड़े कर कोरोना और एड्स से...

सीएमओ तहसीलदार और टीआई की टीम ने दिखाई सख्ती

Image
  सारंगढ़ छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के प्रसार को रोकने सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन का पालन कराने सारंगढ़ की स्थानीय प्रशासन और पुलिस एक्टिव हो गई है होली पर्व को मद्दे मद्देनजर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग धारा 144 का पालन करने अपील किया जा रहा है वही मास्क नही पहनने वालो पर सख्ती बरतने के साथ चालान भी काटे जा रहे है वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में कोहराम मचा रखा है ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइनो का पालन कराने जिला प्रशासन एव स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश पर अधिकारी पूरी सजगता के साथ महामारी के प्रसार को रोकने कार्य किया जा रहा है हालांकि रायगढ जिले में अभी कोरोना से संक्रमितों की संख्या कम है और आगे बढ़ने नही देने की दिशा में कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशों का पालन जिला एव स्थानीय प्रशासन के द्वारा करते हुए सख्ती के साथ कोविड-19 गाइडलाइनो का पालन करवाई जा रही है सुबह से ही टीआई दुबे,तहसीलदार अग्रवाल,सीएमओ संजय सिंह और उप निरीक्षक कमल पटेल एव पुलिस के जावन नगर भ्रमण कर धारा 144 सहित कोरोना से बचाव के सभी गाइडलाइनो का पालन करवाया जा...

गर्मी को देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था व सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु नगरपालिका एल्डरमैन शुभम बाजपेयी ने सौपा सीएमओ को ज्ञापन

Image
  सारंगढ - आज नगरपालिका एल्डरमैन शुभम बाजपेयी ने अपने साथियो के साथ नगरपालिका जाकर गर्मी के देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था विभिन्न मुहल्लों में व साथ ही कोविड-19 के दुबारा बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि उक्त मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए उक्त ज्ञापन देते समय एल्डरमैन शुभम बाजपेयी अभिषेक शर्मा राहुल मैत्री व गोलू तिवारी उपस्थित रहे ।

सम्पति, समेकित व अन्य करो में नगरपालिका द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में NSUI ने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सौपा सीएमओ को ज्ञापन

Image
  सारंगढ - आज एक बार फिर लोगो के हितों में एनएसयूआई ने नगरपालिका पहुचकर सीएमओ से मिलकर बढ़े हुए समेकित व सम्पति कर पर चर्चा करके उस पर रोक लगाने की मांग रखी । लगातार लोगो की परेशानियों को देखते हुए एनएसयूआई ने ये कदम उठाया है । उक्त मामले में एनएसयूआई प्रदेश सचिव व एल्डरमैन नगरपालिका ने बताया कि नगर पालिका दिया समेकित व सम्पति करो में भारी वृद्धि की गयी है जिसका हम विरोध करते है आज जहां पूरे देश मे अभी भी कोरोना का कहर जारी है लोग लगातार परेशानी का सामना कर रहे है उस बीच इस तरीके से करो में वृद्धि कही भी सही नही है । हम इसका विरोध करते है और इस वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग करते है।   उक्त ज्ञापन देते समय NSUI प्रदेश सचिव व एल्डरमैन शुभम बाजपेयी ,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश स्वर्णकार अभिषेक शर्मा राहुल केशरवानी , रामेश्वर चंद्रा, राहुल बंजारे, कृतेश अग्रवाल, योगेश सोनवानी, योगेष मनहर,राहुल मैट्री, शुभम यादव देवांशु यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे।

नायब तहसीलदार राकी एक्का ने संभाला उपतहसील कोसीर कार्यालय का पदभार

Image
नरेंद्र वैष्णव के साथ जितेंद्र चंद्रा की रिपोर्ट उपतहसील कोसीर-   रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर बसे एवं सबसे बड़े गांव के तौर पर पहचान रखने वाला कोसीर को आज उपतहसील का दर्जा मिल चुका है। जिसका शुभारंभ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के मुख्य आतिथ्य एवं रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की उपस्थिती में संपन्न हुआ।  कोसीर गौठान में पशुधन विभाग रायगढ़ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम के अंतिम दिन कोसीर उपतहसील  न्यायालय कार्यालय भवन का भी शुभारंभ संपन्न हुआ।  बता दें कि 25 जनवरी सतनामी भजन मेला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन हुआ था जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने कोसीर को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी जिसको आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने मूर्त रूप दे दिया है। वहीं कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए और मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार कोसीर उपतहसील  कार्यालय भवन का शुभारंभ आज किया गया है जिससे कोसीर क्षेत्र के 1...

बिलासपुर ब्लड मेन के संस्थापक और सारंगढ़ के रक्तवीर अभिषेक शर्मा द्वारा शहीद भगत सिंह जी के स्मृति मे 23-03 को बिलासपुर ब्लड मेन के तत्वाधानद्वारा पहला रक्तदान कर्यक्रम का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न

Image
  बिलासपुर ब्लड मेन के संचालक महादीप कश्यप समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुये रक्तदान के लिए प्रेरित कर युवा वर्ग को रक्तदान के लिए सामने ला रहे है गंभीर ब्लड की कमी वाले मरीजों के लिए रक्त की आपूर्ति के लिए इस आयोजन को रखा और समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुये आयोजन हुआ इस आयोजन मे ब्लड मेन संस्था से महादीप कश्यप रवि केशर, विवेक श्रीवास्तव, आसुतोष पाण्डेय, विक्की सिंह अविनाश,शर्मा राहुल कुमार, हेमा जोल्हे सिद्धांत सिंह , राज आदित्य, नटवर शर्मा, विक्रम सिंह, विपुल देवांगन , सभी की उपस्थिति मे रक्तदान का सफल आयोजन हुआ

पचपेड़ी के पत्रकार के साथ हुई मारपीट पर कार्यवाही नही होने पर पुलिस महानिरीक्षक को पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौपा ज्ञापन

Image
  बिलासपुर -: मस्तुरी ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले ग्राम गोडाडीह सरपंच पति एवं उनके साथियों द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट एव थाना पचपेड़ी में एफआईआर दर्ज अभी तक नही की गई पत्रकार सुरक्षा समिति ने बिलासपुर आई जी से मुलाकात कर संज्ञान लेने हेतु ज्ञापन दिया ।         मस्तुरी ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले ग्राम गोडाडीह सरपंच पति एवं उनके परिवार व साथियों द्वारा पत्रकार रूपचन्द रॉय के साथ मारपीट की गई । आपको बताना चाहते है कि पत्रकार द्वारा मस्तुरी जनपद में मनरेगा के तहत हुए ग्राम गोडाडीह की शिकायत की गई थी जिस पर जांच टीम ग्राम पहुँची थी जांच टीम के सामने ही सरपंच पति एवं उनके परिवार व साथियों ने मिलकर पत्रकार के साथ मारपीट की गई जिसकी शिकायत पत्रकार द्वारा 18/03/2021 को पचपेड़ी थाना में की गई एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं आई जी कार्यालय में भी की लेकिन थाना पचपेड़ी के प्रभारी द्वारा आज तक एफआईआर दर्ज नही की गई जबकि जनपद पंचायत मस्तुरी के द्वारा पचपेड़ी थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया जिसमें उपद्रवियों पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाले पर एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा गया इन सब...

विधायक उत्तरी जांगडे कोसीर उपतहसील का आज करेंगी शुभारंभ

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।प्राचिन नगरी कोसीर के इतिहास में एक नए अध्याय का उदय आज होगा जब छत्तीसगढ़अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े कोसीर उपतहसील का शुभारंभ फीता काटकर करेंगी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि श्री भीम सिंह कलेक्टर रायगढ़, श्री नंद कुमार चौबे अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ,श्रीमती पद्मा मनहर अजा0आयोग सदस्य,श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़,श्री अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, श्रीमती बैजंती लहरे सदस्य जिला पंचायत,श्रीमती अनीका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत,श्रीमती सीता चिंता पटेल सदस्य जिला पंचायत,लाभो राम लहरे सरपंच ग्राम पंचायत कोसीर श्रीमती सुनीता विष्णु नारायण चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश कोसीर, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सारंगढ ,पवन अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष,संजय दुबे जिला कांग्रेस महामंत्री,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,गोल्डी नायक प्रव...

किसान के बाद गरीब महिला ने आर आई सन्ध्या नामदेव पर पैसा मांगने का लगाया आरोप

Image
    बिलासपुर -: बिलासपुर शहर में ये क्या हो रहा है कि जिसको देखो राजस्व के मसले पर पटवारी, आर आई से परेशान नजर आ रहा है अभी कुछ ही दिनों पहले कोनी के किसान ने महिला आर आई सन्ध्या नामदेव पर सीमांकन न करने एवं पैसे मांगने की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से की थी अभी उस शिकायत का निराकरण भी नही हुआ था एक गरीब महिला ने भी इस आर आई सन्ध्या नामदेव पर सीमांकन रिपोर्ट न देंने का आरोप लगा दिया जिसकी शिकायत महिला द्वारा बिलासपुर कलेक्टर को गई हैं उसे पिछले 6 माह से घुमाया जा रहा है लेकिन आज तक उसे सीमांकन रिपोर्ट नही मिली है इन्ही सब से परेशान हो कर महिला ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से सन्ध्या नामदेव की शिकायत की है ।      आखिर ये महिला आर आई सीमांकन के लिए इतना परेशान क्यो करती है इसकी काफी शिकायतें सुनी जा रही है लेकिन प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने के मूड में नजर नही आ रहा है क्योंकि जिस किसान ने पहले शिकायत की थी उसे आज तक बिलासपुर कलेक्ट्रेट से न्याय नही मिला पाया है ।        एक तरफ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल मीडिया से कहते है कि रा...

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने डिग्री काॅलेज घटना के बाद किया आह्वान

Image
  रायगढ़ । देश भर में काउंसलिंग कर युवाओं को उनके केरियर के प्रति सकारात्मक दिशा देने वाले यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के काउंसलिंग कार्यक्रम में उत्पात मचाने वाले एनएसयूआई के गुंडा तत्वों को करारा जबाब देने के लिए युवा मोर्चा अब जिले भर में कैरियर काउंसलिंग के सकारात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम करेगी।  भाजयुमो के उर्जावान नेतृत्व रायगढ़ जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के युवाओं व छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु सम्पुर्ण रायगढ़ जिलें में कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उक्त सेमिनार छत्तीसगढ़ के पुर्व कलेक्टर व यूथ आइकॉन श्रीमान ओपी चौधरी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। रायगढ़ डिग्री काॅलेज में आयोजित कैरियर कौंसिलिंग कार्यक्रम को जिस प्रकार से बाधित किया गया व भाजयुमों के कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की गई वह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। जिस प्रकार सभी को शिक्षा का अधिकार होता है उसी तरह से युवाओं को अपना कैरियर चुनने और योग्य लोगो से मार्गदर्शन लेने का अधिकार है ऐसे में पुर्व कलेक्टर ओपी चौधरी जैसा युथ आईकाॅन जब युवाओं की दशा व दिश...

शोक संदेश

Image
 शोक संदेश 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि भाजपा युवा नेता भाई प्रदीप श्रृंगी जी के छोटे भाई संदीप कुमार श्रृंगी का स्वर्गवास दिनांक 17-03-2021, दिन बुधवार को हो गया है, जिसका दशकर्म दिनांक 23-03-2021 दिन मंगलवार को संपन्न होगा,           अतः आप सपरिवार इस दुखद बेला में पधार कर मृतात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करें 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 गुलशन लहरे✍✍

आखिर ऐसा क्या है इस पटवारी में जिसकी काफी शिकायते है फिर भी शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग ?

Image
  बिलासपुर -: शहर इस समय अवैध प्लाटिंग की चपेट में है रोज कुछ न कुछ सुनाई दे रहा है यहाँ अवैध हो रहा है वहाँ अवैध हो रहा है लेकिन ये अवैध हो कैसे रहा है इस पर भी जरा ध्यान दीजिए जब एक पटवारी की शहरी क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग,जमीन की बंदरबाट में शिकायत आ रही हो ,एसडीएम से लेकर कलेक्टर, मंत्री तक शिकायत हो रही है लेकिन शिकायत को खींचा जा रहा है कि अब शिकायत कम होगी लेकिन ऐसा नही हो रहा है । एसडीएम, कलेक्टर से लेकर मंत्री जी इससे परेशान होकर उसका तबादला किसी ग्रामीण क्षेत्र में करते है शहर में शांति हो जाती है सबकुछ सामान्य सा होने लगता है उस हल्के के लोगो को ऐसा लगता है अब परेशानियों से सामना नही करना पड़ेगा जो उस पटवारी के रहते हो रही थी, लेकिन कुछ दिनों की ही ये शांति होती है मंत्री जी बड़ी बड़ी बाते करते हुए अवैध प्लाटिंग रोकने का लंबा चौड़ा भाषण मीडिया के सामने देते है कि अब अवैध प्लाटिंग पर कसा जाएगा शिंकजा,कार्यवाही करने की बात पर जोर देते है लेकिन दो दिन बाद होता है इसका उल्टा दो दिन बाद तीन पटवारियों की एक तबादला सूची जारी होती है उसमें वो ही पटवारी जिसकी काफी शिकायत थी...

आंचलिक जनहित में जनआंदोलन के पहले आवेदन, आम नागरिक मंच द्वारा प्रेषित

Image
  सारंगढ न्यूज़. सारंगढ अंचल में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज गैर राजनीतिक मंच, आम नागरिक मंच ने नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह को आवेदन प्रेषित किया। वार्ड क्रमांक 9 में सार्वजनिक मंच के पास नवनिर्मित यूरीनल को आम जनता के लिए खोलने हेतु आवेदन दिया गया। गौरतलब है कि उक्त नवनिर्मित युरीनल का निर्माण वर्ष भर पहले हो चुका है लेकिन आज तलक आम जनता के लिए उसे शुरू नही किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 4 के साहनी मोहल्ले में पानी की समस्या विगत 20 वर्षों से जस की तस बनी हुई है। पहले नगर पालिका व नगर पंचायत के मध्य ग्राम पंचायत रानीसागर में आने वाला यह साहनी मोहल्ला विकास से कोसों दूर रहा अब पालिका में शामिल होने के बाद भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। आज आम नागरिक मंच ने उक्त साहनी मोहल्ले में पानी पाइप लाइन के संदर्भ में भी ज्ञापन सौंपा। इन दो विषयों के साथ साथ वार्ड क्रमांक 4 स्थित बस स्टैंड परिसर सुलभ शौचालय के पास रुके हुए पानी की वजह से गंदगी के साथ बीमारियां की पैर पसार रही हैं, जिसके तारतम्य में भी ज्ञापन सीएमओ को दिया गया। समस्त आवेदनों में कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन के आह्वान क...

विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग श्याम पटेल एवं स्कूल प्राचार्य एस.पी.भारती की रही उपस्थिति

Image
कोसीर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन अतिथियों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े सर की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप जैसे स्कूल, गांव,नलकूप एवं आसपास जगहों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, शराबबंदी,महिला उत्पीड़न एवं विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान के साथ-साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया। समापन कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी के प्रतिनिधित्व करते हुए उनके शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जहां पढ़ाई के साथ-साथ हम अपने व्यक्तित्व का विकास कर समाज के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर गांव एवं सामाजिक सुधार का प्रयास करते हैं एवं उन्होने सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी जांगड़े जी की ओर से समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए निरंतर समाज कार्...

लोकप्रिय जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत ने भीखमपुरा में निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन

Image
  कोसीर सारंगढ़ : -  विकासखंड सारंगढ़ के अपने मतदान क्षेत्र क्रमांक 8 कि विकास के लिए सतत प्रयासरत लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति जिला रायगढ़ तुलसी  विजय बसंत जी के द्वारा ग्राम पंचायत भीखमपुरा में आम जनता को बरसात के दिनों में बस्ती के रास्ते चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिस परेशानियों को समझते हुए जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बसंत ने आज आदर्श ग्राम विशेष मद निधि से 469000रूपये पास करवा कर आज मंगलवार को सीसी रोड निर्माण की भूमि पूजन किया गया यह सीसी रोड 120 मीटर की है जो आंगनबाड़ी कार्तिक घर से इतवार घर तक निर्माण किया जाएगा इस रोड के निर्माण कार्य बात सुनकर ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल देखा गया इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती तुलसी विजय वसंत कृषि सभापति जिला पंचायत रायगढ़ जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिस में उपस्थित सरपंच महोदया श्रीमती रजनी राजेश निराला तथा उप सरपंच श्रीमती खीक बाई कुर्रे पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानन्द डेन्जारे अनीता मनहर खिलेश लहरें सरिता कुर्रे अनीता जांगडे एवं अन्य सम्माननीय नागरिक गण उ...

छह माह से बोर खराब पड़ा और सरपंच सचिव सो रहे हैं आराम की नींद,,, पढ़िए खास रिपोर्ट कहां का है मामला

Image
  सारंगढ़ - विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंडोला में विगत छह माह से तीन बोर खराब पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से एक ओर जहां ग्रामीणों को पीने एवं अन्य कार्यों हेतु पानी के लिये तरसना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि राज्य सरकार एवं विभाग के आला अधिकारी भी सभी ग्राम पंचायतों को पानी की आपूर्ति अबाध गति से जारी रखने के लिये स्पष्ट निर्देश दिये हैं लेकिन इन निर्देशों को दरकिनार करते हुये छह माह बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है।बोर के सहारे ही ग्रामीण और जानवर सहित अन्य जीव जंतु निर्भर हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही करना चिंतनीय है। तीनों बोर के खराब होने से ग्रामीणों को और कही से पानी नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण से ग्रामीणों के समक्ष विकराल जल संकट उत्पन्न हो गया है। गर्मी के दिनों में नदी नाले भी सुख चुके हैं, इसलिये ग्रामीणों के लिये बोर ही पानी प्राप्त करने का माध्यम है।जो अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। देखना लाजमी होगा कि अब समाचार प्रकाशित होने के कितने दिन...

संवेदनशील मामले में छ ग महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती वैजंती नन्दू लहरे ने प्रशासन को पत्र लिखकर छ ग खाद्य एवं पोषण अधिनियम 2012 के तहत कारवाही की मांग की

Image
  कोसीर :- कोरोना काल की विभीषिका जहां मानवता के अब तक की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। तो वही इस आपदा काल को भी कुछ लालची किस्म के व्यक्तियों ने बेईमानी से धन कमाने के अवसर में बदल दिया।। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सारँगढ़ तहसील के अन्तर्गत ग्राम कोसीर के भाठागांव स्थित शासकीय उचित मूल्य रॉशन दुकान 412003112 के संचालक रमादेवी महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा कोरोना काल में बड़ा हेरफेर किए जाने का मामला तब सामने आया,जब महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव वैजंती नंन्दू लहरे के आठ वर्षीय पुत्र को दुकान संचालक ने हितग्राही बताकर रॉशन देना बताया।  आगे उक्त उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा की गई गड़बड़ियों की जांच करते हुए यह पाया गया कि कोरोना महामारी काल में रॉशन वितरण के दौरान लाखों रुपयों की गड़बड़ी की गई है। इस क्रम में ग्राम पंचायत भाठागांव के उचित मूल्य रॉशन दुकान के संचालक रमादेवी महिला स्व-सहायता समूह ने बड़ा फर्ज़ीवाड़ा करते हुए प्रतिमाह करीब 10 क्विंटल चांवल की हेराफेरी की गई है। वह भी तब जब प्रदेश के।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कोरोना विभीषका को ध्यान में रखकर प्रति हितग्राही...

सारंगढ में लापता हुए युवक का मिला शव

Image
  कोसीर :- कोसीर थाना के उचभिटटी से गायब नाबालिग युवक लक्षेन्द्र खूंटे उर्फ़ लक्की की उसके करीबी दोस्त चमन खूंटे ने की थी हत्या। नाबालिग की लगभग छह-सात दिन पुरानी लाश गाँव से तीन किमी दूर सुनसान खेत से बरामद। दोनों ने 10 मार्च की शाम शराब-पार्टी की थी। उसके बाद पुराने पैसे के उधार व अन्य चीज को लेकर हुआ था विवाद, जिसके दौरान झूमा-झटकी के बाद किसी धारदार नुकीली चीज से उस पर वार किया। उस दौरान मृत्यु हो जाने पर पकड़े जाने के डर से उसकी बॉडी को छुपाने के लिए सुनसान जगह पर फेंका। नाबालिग युवक ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कर्जें में था और आरोपी से उधार लिया था। अगले दिन पुलिस के पास रिपोर्ट होने के बाद खोज-बीन शुरू होने पर पुलिस को बरगलाने के लिए, अपहरण की कहानी बनाने हेतु  नाबालिग के मोबाइल से ही पैसा की मांग का मैसेज आरोपी ने खुद अपने मोबाइल और युवक के पिता को भेजा। ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जाय और अन्य लोगों की खोज में लगे। साथ ही पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया। गायब होने के दिन आरोपी के साथ एक ग्रामीण ने कंही जाते देखा था। साथ ही प्राप्त एक सीसीटीवी में आ...

अखंड नवधा रामायण कथा का हुआ शुभारंभ--गाँव में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Image
  लिकेश कुमार खूंटे की रिपोर्ट सारंगढ़ --सारंगढ़ विकास खण्ड के गाँव अंण्डोला में विगत वर्षो  के बाद आज रविवार 14 मार्च से श्री रामचरित्र मानस अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण का गाँव मे भव्य शोभायात्रा निकाल कर शुभारंभ हुआ नवधा रामायण का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ। आयोजको द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।आज शाम 4 बजे आयोजन स्थल से  बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष कार्यक्रम परिसर में इकट्ठा हुए।वहां से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली  गई जो गांव के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अखण्ड नवधा रामायण स्थल पहुंची श्री विजयानंद शर्मा जी के श्री मुख्य से कथा प्रवचन होंगे अखंड नवधा रामायण में दूर-दराज से ग्रामीण नवधा रामायण का रसपान करने बड़ी संख्या में पहुंचेंगे अखंड नवधा रामायण गायन करने एवं अपनी-अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आस पास के लोग भी पहुंचे हैं। समस्त ग्रामवासी एवं श्रद्धालु शामिल रहे!

अख़िल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद शर्मा ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की है।। उन्होंने कहा उन्हें पूरा भरोसा है कि जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह घटना को लेकर निष्पक्ष और तीव्रता से कारवाही करेंगे।। घटना को अंजाम देने वाले दबंग आरोपियों की सामाजिक छवि बेहद खराब है। उनके द्वारा क्षेत्र में आतंक राज कायम किया गया है। भाजपा शासन में राजनीतिक संरक्षण की आड़ में माफियागिरी करने वाले इन असमाजिक तत्वों को कानून और पुलिस का भय कतई नही रहा है।। इनके द्वारा वर्ष 2013-14 में पत्रिका के ब्यूरो हेड वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण त्रिपाठी पर जानलेवा हमला भी किया गया था

Image
   घर घुसने वाले दो प्रमुखों में एक भारतीय जनता पार्टी की आड़ में तमाम आपराधिक कार्यों को अंजाम देता रहा है। अख़िल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती आने वाले दिनों में उक्त व्यक्ति को भाजपा से बाहर किये जाने की मांग पार्टी के प्रदेश कमिटी से करेंगे। वही जो दूसरा प्रमुख बदमाश है वो जमीन माफिया के नाम से जाना जाता है,उसके विरुद्ध हाल ही एक आदिवासी दम्पत्ति ने जानलेवा हमला करने के अलावा जबरन उनकी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है। समिती उक्त मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक महोदय के संज्ञान में लाएगी।। साथ ही वे समिति की जिला इकाई को निर्देशित करेंगे कि वे लिखित आवेदन लेकर जाएं और जिलाधीश महोदय से मिलकर उक्त कुख्यात भूमाफिया को जिला बदर करवाने की मांग करें।।  यद्यपि इनके पुराने अपराधिक रिकार्डों को देखते हुए इनके विरुद्ध प्रथम दृष्टया ही एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए थी ।। समय रहते ऐसा नही होने पर प्रदेश भर के पत्रकारों में सरकार और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध निगेटिव मैसेज जाएगा। वे जल्दी ही अन्य पदाधिकारियों के साथ रायगढ़ आने को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस से समय रहते न्यायो...

तकनीकी सहायक गिरधारी पटेल सारंगढ़ जनपद पंचायत की रायगढ़ कलेक्टर से शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

Image
प्रकाश तिवारी  रायगढ़ । जनपद पंचायत सारंगढ़ में पदस्थ तकनीकी सहायक गिरधारी पटेल द्वारा ग्राम पंचायत अमझर में वर्ष 2020-21 मे किए गए तालाब गहरीकरण कार्य कार्यों में भारी अनियमितता बरतने के संबंध में शिकायत की गई है  जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत अमझर में 2020-21 me पथरी तालाब गहरीकरण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार हुआ है तालाब गहरीकरण के लिये पहले तो बिना माप के ₹850000 राशि स्वीकृत कराई गई और बिना कार्य के ही ₹800000 राशि का आहरण केवल 5 सप्ताह में ही फर्जी मस्टररोल बनाकर कर दिया गया शासन से स्वीकृत राशि 8.50 लाख रुपये की तालाब गहरीकरण में 3 लेयर का काम होना चाहिए था लेकिन यहां पर 1 लियर भी नहीं बना है और तकनीकी सहायक गिरधारी पटेल तथा रोजगार सहायक शेष देव पटेल द्वारा मिलीभगत का खेल कर के शासन के राशि का दुरुपयोग किया गया है तालाब का आकार बहुत छोटा है इसके लिए अधिकतम 4 से ₹500000 ही स्वीकृत किया जाना उचित होता है यह पत्थरो का तालाब है आस पास बिल्कुल भी मिट्टी नहीं हैफिर भी पूरी राशी का आहरण कर लिया गया मामले की उच्चस्तरीय जांच हेतु प्रकाश तिवारी सहित ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से ...

सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रदेश संयुक्त सचिव बने सतीश नेताम

Image
  छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई व युवा प्रदेश श्री अध्यक्ष सुभाष सिंह परते और महासचिव श्री बी.एस.रावटे के अनुशंसा पर बलौदा बाजार भाठापारा जिला में आदिवासी बघवा ठेठ छत्तीसगढ़िया कहे जाने वाले  कसडोल ब्लॉक के श्री सतीश नेताम को सर्व आदिवासी समाज युवा  प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया है । ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय सभी प्रभाग का विस्तार किया गया है सतीश नेताम जिले में आदिवासी सेना के जिलाध्यक्ष भी है और साथ मे प्रदेश में छत्तीसगढिया लोगो के हक अधिकार के लिए भी काम करते है । श्री सतीश नेताम को सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ युवा संयुक्त सचिव बनाये जाने पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र ध्रुवंशी, महामंत्री भानु ध्रुव, काशी ध्रुव, दयाराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, मनोहर ध्रुव, दशरथ ध्रुव, अशोक ध्रुव, नोहरीलाल ध्रुव, चंद्रप्रकाश ध्रुव, अमर मंडावी, रूपेश नागवंशी, जगदीश ध्रुव, हेमंत ध्रुव एवम् सभी सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी सेना के साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है और बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

सादगी से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

Image
    ग्राम बिलासपुर (मुड़पार) में जन जागरण मिशन के सदस्यों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व सादगी के सांथ मनाया गया,जिसमे सर्व प्रथम सम्मानीय श्री राजेश जायसवाल द्वारा ध्वजा रोहण किया गया फिर गंगाराम और उनकी पत्नी द्वारा दिप जलाया गया तत्पश्चात राकेश डहरिया द्वारा शिव बाबा के परिचय में कहा कि सभी देवी देवता का हम जन्म दिन मनाते है चाहे ओ रात्रि में ही जन्म क्यों न लिया हो मगर शिव बाबा की रात्रि महाशिवरात्रि मनाते है क्योंकि जब चारों और अज्ञानता रूपी अंधकार छा जाता है तो इस रात्रि को ज्ञान उजाला में परिवर्तित करने इस धरती में शिवपिता आते है और सभी पतित मानव को पावन बना कर सदगति करते है। धनेश्वर साहू ने कहा कि सभी देवी देवता को मेवा मिस्ठान का भोग लगाते है मगर शिव जी में आंक, धतूरा, कटीले फल, आदि चढ़ाते है इसके पीछे बहुत सुन्दर रहस्य है कि भगवन कहते है बच्चे मुझे मेवा मिस्ठान नारियल देने के बजाय आंक धतूरा जैसे जो विकार है उसे अर्पित करो, अपने अंदर के पांच विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह, और अहँकार को चढ़ाओ और देवीगुणो को धारण करो, इसके बाद कुछ देर तक अपने अंदर क...

सूचना का अधिकार में लापरवाही आयोग ने जारी किया नोटिस

Image
  सारंगढ़ -कटेली । सूचना के अधिकार अधिनियम के आवेदन के संबंध में जानकारी नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग ने जनपद पंचायत सारंगढ़ प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत मौहाढोडा सचिव जनसूचना अधिकारी को सुनवाई के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जन सूचना अधिकारी समय पर नहीं देते जानकारी वैसे तो रायगढ़ जिले में सूचना का अधिकार अधिनियम का जमकर मखौल उड़ाया जाता है। जानकारी देने में जन सूचना अधिकारी हमेशा पीछे रहते हैं।यही वजह है कि सही समय पर जानकारी नहीं मिल पाता है और आरटीआई कार्यकर्ताओं को राज्य सूचना आयोग तक शिकायत करना पड़ता है एक ऐसा मामला रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत मौहाढोडा जन सूचना अधिकारी के पास जानकारी लेने आवेदन दिया था। पर जन सूचना अधिकारी अधिकारी ने जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत मोहाढोडा में हुए भ्रष्टाचार की पोलखुल जाने के डर से जानकारी देने में आनाकानी की जिस पर आवेदन कर्ता ने प्रथम अपीलय अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ के पास प्रथम अपील दायर की परंतु जनपद पंचायत सारंगढ़ ने ग्राम पंचायत मौहाढोडा में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से ...

अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर लेन्ध्रा और छिंद में अनिका भारद्वाज ने की शिरकत

Image
  कोसीर :-  अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहान समिति के क्लस्टर लेन्ध्रा और छिंद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महिलाओं द्वारा किया गया जहाँ मुख्य अतिथि सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ने पहुँचकर महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी एक नारी हूँ और आपके द्वारा ही चुनी गई हूं साथ ही कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से गांव गांव के महिला को स्वालंबी बनने के अवसर भूपेश बघेल जी द्वारा किया जा रहा है और अंत में अनिका भारद्वाज ने कहा "कोमल है कमजोर नहीं सत्य का नाम ही नारी है, जग में जीवन देने वाली मौत भी इससे हारी है" ये लाइन ने सभी महिलाओं को प्रेरित किया और साथ में लेन्ध्रा की सरपंच शशि संतोष टंडन,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, संतोष टंडन,लल्लू निषाद, डी पी एम फिरोज खान,ए डी ओ द्वय श्याम बंधु पटेल,संजू पटेल,भोला पटेल,फुलमत कोशले, आशा साहू,कविता भारद्वाज,नंदनी तिवारी,मंजू रात्रे,दीपक कुर्रे,राधिका भारद्वाज, ...
Image

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को जिला कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक ने दी शुभकामनाएं

Image
  रायगढ़ न्यूज़ / *रायगढ़ के बहुत ही लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक ( उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ) के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके गृहग्राम नवापाली पहुंचकर जिला कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक ने सपरिवार जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने परिवार जन से भेंट की।गौरतलब हो कि गोल्डी नायक विधायक प्रकाश नायक के परिवारिक सदस्य है। रायपुर से रायगढ़ जाते वक्त प्रकाश नायक अपने गृह ग्राम नवापाली पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया उनकी माताजी ने परिवार के सदस्यों के साथ तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और उन्हें अपने बाहों में ले लिया प्रकाश नायक में अपनी माता श्री का आशीर्वाद लिया। जहां उन्होंने अपने पिताजी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया उनसे बातें की तत्पश्चात वे अपने भाई कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य एवं अपनी बहू अपनी धर्मपत्नी से मुलाकात की। सभी ने उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं दी तत्पश्चात वे अपने कार्यकर्ताओं से भेंट की उनके नज़दीकियों ने एकाएक सूचना मिलने पर नावपाली में पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जिनमें प्रमुख रूप से ब...

आज के वर्तमान समय मे स्वास्थ्य और शिक्षा की हर वर्ग हर समाज को महत्वपूर्ण आवश्यकता होती हैं जहाँ हर व्यक्ति स्वस्थ और शिक्षित होना चाहता है मगर कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो के कारण इन दोनों सुविधाओं से दूर हो जाते हैं

Image
  सिंघनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया और दवाई वितरण के साथ-साथ ब्लड शुगर जांच किया गया 100 से अधिक लोगों का जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि कोमल वर्मा, डाॅ छाया वर्मा, सचिन निराला ,डाॅ राजेश बंजारे (पंच), लक्ष्मीकांत वर्मा,  सुरेन्द्र जांगड़े के विशेष सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ । जिसमें क्रमशः डाॅ संतोष पटेल(MBBS) डाॅ योगेश पटेल( DENTAL SURGEON)) डाॅ सुरेश पटेल ( नेत्र चिकित्सक) डाॅ सुरेश जाटवर ( MD ULERTNATIVE MEDICINES ) डाॅ लक्ष्मीकांत प्रजापति ( लैब टेक्नीशियन) का आगमन हुआ।  इन सभी स्वास्थ्य अधिकारी व इस शिविर के आयोजन कर्ताओ का विशेष सहयोग से यह शिविर सम्पन्न हुआ।

सारंगढ़ क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म से फैल रहा प्रदूषण..

Image
  सारंगढ़ प्रशासनिक, पशु पालन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सारंगढ़ क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म वाले कर रहे सीधा चैलेंज पोल्ट्री फार्म वाले फ़ैला रहें हैं प्रदूसड़ मुर्गे का पंख हरदी मैदान में फेक रहे हैं जिससे इलाके में मक्खियों का प्रकोप और प्रदूषण फैलने की समस्या बढ़ रही है प्रदूषण फैलाने वाला पोल्ट्री फार्म अब क्षेत्र के लोगों के लिए काल बन गया हैं. फार्म से फैलने वाली गन्दगी ने सारंगढ़ क्षेत्र के गांवों को अपने चपेट में ले लिया है और इससे महामारी फैलने की आशंका प्रतीत होती है.जिसमें अधिकतर हैजा और कालरा जैसी बीमारी. फैलाने का खेल खुलेआम खेला जा रहा है पोल्ट्री फार्म के प्रदूषण से क्षेत्र में मक्खियों की बाढ़ सी आ गई है यह है गाइड लाइन नए पोल्ट्री फॉर्म के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एन.ओ.सी. लेनी जरूरी है।गाइड लाइन के अनुसार पोल्ट्री फॉर्म रिहायशी क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। प्रमुख वाटर संस्थान से 200 मीटर, पानी पीने के स्थान से 1000 मीटर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाले उद्योगों से 500, पब्लिक रोड से 200 मीटर दूर, मरी मुर्गियों को खुले में फेंकने के बजाए बिजली...