मास्क ही काफ़ी नही कोरोना से बचाव के लिए-डॉक्टर बेहरा
लैलूंगा/रायगढ़:- जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर से छत्तीसगढ़ ही नही पूरा देश हिल गया है किसी से छुपा नही है। आज शासन औऱ समाजसेवियों के माथे पे चिंता की लकीर साफ जान पड़ती है। जिस तरह छत्तीसगढ़ में मरीजों और मौत के आँकड़े बढ़ते जा रहा रहे हैं बहुत ही गभीर और भयावह प्रतीत होने लगी है। लेकिन हम बात करें हमारे जिले की तो लोगों को स्वयं और दूसरों की जिंदगी से परवाह ही नही जान पड़ती..! सोशल दूरी की बात तो अलग यहाँ 80% लोग मास्क नियम का पालन ही नही कर रहे। उन्ही की जान बचाने पुलिस और प्रशासन को कार्यवाही और दण्ड की धमकी के बीच मास्क लगाने हेतु आग्रह किया जा रहा है, जो कि शर्मनाक है। कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुवे कुछ जिम्मेदार संस्था और समाजसेवी अब आगे आने लगे हैं उन्ही में से एक नाम है प्रोजेक्ट मैनेजर जी.हिमावर्धन और उनकी टीम का। राजपुर (लैलूंगा) में शोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुवे ग्रामीणों को किया गया जागरूक- जी . हिमावर्धन और उनकी टीम द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन जिले के सुदूर अंचल में स्थित ग्राम राजपुर में किया गया। जिसमें लोगों को 6 फीट की दूरी में खड़े कर कोरोना और एड्स से...