बिलासपुर -: शहर इस समय अवैध प्लाटिंग की चपेट में है रोज कुछ न कुछ सुनाई दे रहा है यहाँ अवैध हो रहा है वहाँ अवैध हो रहा है लेकिन ये अवैध हो कैसे रहा है इस पर भी जरा ध्यान दीजिए जब एक पटवारी की शहरी क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग,जमीन की बंदरबाट में शिकायत आ रही हो ,एसडीएम से लेकर कलेक्टर, मंत्री तक शिकायत हो रही है लेकिन शिकायत को खींचा जा रहा है कि अब शिकायत कम होगी लेकिन ऐसा नही हो रहा है ।
एसडीएम, कलेक्टर से लेकर मंत्री जी इससे परेशान होकर उसका तबादला किसी ग्रामीण क्षेत्र में करते है शहर में शांति हो जाती है सबकुछ सामान्य सा होने लगता है उस हल्के के लोगो को ऐसा लगता है अब परेशानियों से सामना नही करना पड़ेगा जो उस पटवारी के रहते हो रही थी, लेकिन कुछ दिनों की ही ये शांति होती है मंत्री जी बड़ी बड़ी बाते करते हुए अवैध प्लाटिंग रोकने का लंबा चौड़ा भाषण मीडिया के सामने देते है कि अब अवैध प्लाटिंग पर कसा जाएगा शिंकजा,कार्यवाही करने की बात पर जोर देते है लेकिन दो दिन बाद होता है इसका उल्टा दो दिन बाद तीन पटवारियों की एक तबादला सूची जारी होती है उसमें वो ही पटवारी जिसकी काफी शिकायत थी जनता परेशान थी शहर में अशांति थी सभी जगह उसी की चर्चा होती रहती थी मंत्री जी और प्रशासन की तरफ से उसी पटवारी को फिर से शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग की लिस्ट में नाम आता है मतलब उसे ट्रांसफर करके वापस लाया जाता है इसमें बस इतना फर्क होता है कि उसका क्षेत्र हल्का वो नही होता है जहाँ उसकी काफी शिकायत होती रही है अब वो दूसरे हल्के में ट्रांसफर हो कर आ जाता है लेकिन अब यहाँ के लोगो को डर भी सताने लगा है कि उनकी जमीनों का क्या होगा उन्हें अब किन किन परेशानियों से गुजरना पड़ेगा और अब फिर से शहर में इस पटवारी की चर्चा शुरू होना चालू हो गई कि अब खेल खेला वहाँ होगा?
में आपसे इस पटवारी का नाम का जिक्र बिल्कुल भी नही करूँगा इस लिस्ट को आप देखते ही समझ जाएंगे कि वो कौन है अब बेचारे उस हल्का के लोग जिनकी जमीन वहां है उन्हें डर सताने लगा है ,लेकिन इससे प्रशासन और मंत्री जी को कोई लेना देना नही क्योकि इन्हें फील्ड में रह कर जनता की परेशानियों से कोई मतलब नही क्योकि इन तक न तो जनता पहुँच पाती है और न ये जनता तक पहुचना चाहते है मंत्री जी को नेतागिरी यहाँ करना नही उनका क्षेत्र यहां से बहुत दूर है तो उन्हें जो करना चाहिए मतलब भाषण देना कि हम अवैध प्लाटिंग में कार्यवाही वगैरा वगैरा करेंगे कर रहे है वो मीडिया के सामने समय समय पर करते रहेंगे।
जनता की तकलीफ अब उस हल्के में दिखाई देगी फिर शिकायतो का सिलसिला चलेगा और यू ही इस प्रकार पटवारी शहरी क्षेत्र में पोस्टिंग कराते रहेंगे कभी इस हल्का कभी उस हल्का लेकिन वो रहेंगे शहरी क्षेत्र में ही इसलिए बिलासपुर की जनता अब इसी प्रकार जीने की आदत अब डाल लें ।
