सीएमओ तहसीलदार और टीआई की टीम ने दिखाई सख्ती
सारंगढ़ छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के प्रसार को रोकने सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन का पालन कराने सारंगढ़ की स्थानीय प्रशासन और पुलिस एक्टिव हो गई है होली पर्व को मद्दे मद्देनजर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग धारा 144 का पालन करने अपील किया जा रहा है वही मास्क नही पहनने वालो पर सख्ती बरतने के साथ चालान भी काटे जा रहे है वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में कोहराम मचा रखा है ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइनो का पालन कराने जिला प्रशासन एव स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश पर अधिकारी पूरी सजगता के साथ महामारी के प्रसार को रोकने कार्य किया जा रहा है हालांकि रायगढ जिले में अभी कोरोना से संक्रमितों की संख्या कम है और आगे बढ़ने नही देने की दिशा में कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशों का पालन जिला एव स्थानीय प्रशासन के द्वारा करते हुए सख्ती के साथ कोविड-19 गाइडलाइनो का पालन करवाई जा रही है सुबह से ही टीआई दुबे,तहसीलदार अग्रवाल,सीएमओ संजय सिंह और उप निरीक्षक कमल पटेल एव पुलिस के जावन नगर भ्रमण कर धारा 144 सहित कोरोना से बचाव के सभी गाइडलाइनो का पालन करवाया जा रहा है ।

