Advertisement

संवेदनशील मामले में छ ग महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती वैजंती नन्दू लहरे ने प्रशासन को पत्र लिखकर छ ग खाद्य एवं पोषण अधिनियम 2012 के तहत कारवाही की मांग की

 


कोसीर :- कोरोना काल की विभीषिका जहां मानवता के अब तक की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। तो वही इस आपदा काल को भी कुछ लालची किस्म के व्यक्तियों ने बेईमानी से धन कमाने के अवसर में बदल दिया।।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सारँगढ़ तहसील के अन्तर्गत ग्राम कोसीर के भाठागांव स्थित शासकीय उचित मूल्य रॉशन दुकान 412003112 के संचालक रमादेवी महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा कोरोना काल में बड़ा हेरफेर किए जाने का मामला तब सामने आया,जब महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव वैजंती नंन्दू लहरे के आठ वर्षीय पुत्र को दुकान संचालक ने हितग्राही बताकर रॉशन देना बताया। 


आगे उक्त उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा की गई गड़बड़ियों की जांच करते हुए यह पाया गया कि कोरोना महामारी काल में रॉशन वितरण के दौरान लाखों रुपयों की गड़बड़ी की गई है। इस क्रम में ग्राम पंचायत भाठागांव के उचित मूल्य रॉशन दुकान के संचालक रमादेवी महिला स्व-सहायता समूह ने बड़ा फर्ज़ीवाड़ा करते हुए प्रतिमाह करीब 10 क्विंटल चांवल की हेराफेरी की गई है। वह भी तब जब प्रदेश के।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कोरोना विभीषका को ध्यान में रखकर प्रति हितग्राही को 5 किलो अतिरिक्त देने के निर्देश दिए थे। परन्तु संचालक ने इसके विपरित कार्य करते हुए,न केवल 350 हितग्राहियों से धोखा करते हुए उनके हिस्से के रॉशन में बड़ा हेरफेर कर दिया।


संचालक समूह ने सैकड़ों हितग्राहियों को 05 किलो चावल से 50 किलो pds चावल पाने से वंचित रखा। इसने लगभग 03 माह में 30 क्विंटल के आस-पास pds चांवल की धांधली की। मुख्यतः माह सितम्बर/अक्टूबर एवं नवम्बर 2020 में ये खेल खेला गया। प्रभारी सरपंच श्रीमती सुमन सुमन एवं पंचों ने कुछ हितग्राहियों के राशन कार्ड के परीक्षण और कोर पीडीएस वितरण सूची में मिलान करने पर पाया कि संचालक समूह के द्वारा माह सितम्बर/अक्टूबर एवं नवम्बर 2020 में श्रीमती हेमलता बंजारे, अंजली रात्रे, ननकी बाई ओगार, मोतीन बाई जोल्हे,

राम बाई रात्रे, सुरेन्द्र लहरे, सुशीला बाई लहरे, सावित्री रात्रे, तुलसी यादव, बुधियारीन, राम

बाई सुमन, राखी यादव, माहर बाई लहरे, तीजमती, पूनम बाई, एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र

कमॉक 07 श्रीमती वैजन्ति लहरे के नाम से उनके 8 वर्षीय मासुम बच्चे आलोक लहरे को प्रति माह चावल उठाना बाताया जा रहा है ।


जब इस बात की जानकारी लगी तो श्रीमती बैजन्ति लहरे ने सारंगढ़ की

लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जॉगड़े एवं एस.डी.एम. (राजस्व) को लिखित साक्ष्य

सहित सरपंच/पंचों/ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रेषित कर दोषी समूह के विरुद्ध जांच में सहयोग करने की मांग की। इसके अलावा श्रीमती लहरे ने अपने लेटर पैड में प्रशासन को भी पत्र लिखकर रमादेवी स्वसहायता समूह के विरुद्ध उक्त बड़ी हेराफेरी को ध्यान में रखकर *छ ग खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012* के तहत कड़ी करवाही करने का निवेदन किया है।। 


श्रीमती वैजन्ती नंन्दू लहरे प्रदेश  महिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव और जिला पंचायत सदस्य है। आप स्थानीय लोगों से जुड़े मुद्दों को शासन प्रशासन के समक्ष मुखरता से उठाने के लिए जानी जाती रही है।