सारंगढ़ क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म से फैल रहा प्रदूषण..

 


सारंगढ़ प्रशासनिक, पशु पालन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सारंगढ़ क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म वाले कर रहे सीधा चैलेंज पोल्ट्री फार्म वाले फ़ैला रहें हैं प्रदूसड़ मुर्गे का पंख हरदी मैदान में फेक रहे हैं जिससे इलाके में मक्खियों का प्रकोप और प्रदूषण फैलने की समस्या बढ़ रही है प्रदूषण फैलाने वाला पोल्ट्री फार्म अब क्षेत्र के लोगों के लिए काल बन गया हैं. फार्म से फैलने वाली गन्दगी ने सारंगढ़ क्षेत्र के गांवों को अपने चपेट में ले लिया है और इससे महामारी फैलने की आशंका प्रतीत होती है.जिसमें अधिकतर हैजा और कालरा जैसी बीमारी. फैलाने का खेल खुलेआम खेला जा रहा है पोल्ट्री फार्म के प्रदूषण से क्षेत्र में मक्खियों की बाढ़ सी आ गई है

यह है गाइड लाइन

नए पोल्ट्री फॉर्म के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एन.ओ.सी. लेनी जरूरी है।गाइड लाइन के अनुसार पोल्ट्री फॉर्म रिहायशी क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। प्रमुख वाटर संस्थान से 200 मीटर, पानी पीने के स्थान से 1000 मीटर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाले उद्योगों से 500, पब्लिक रोड से 200 मीटर दूर, मरी मुर्गियों को खुले में फेंकने के बजाए बिजली की भट्टियों में डाला जाए या जला कर नास्ट किया जाए


सारे नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम प्रदूषण फैलाने वाली यह फार्म जोर शोर से चल रही है. क्षेत्र में इस पोल्ट्री फार्म के प्रदूषण से बीमारी का मुद्दा इतना बड़ा हो गया कि क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख और विधायक तक मैदान मे कूद चुके हैं और बीमार लोगों को सुविधा देते-देते थक भी चुके हैं. वहीं इनकी माने तो जिलाधिकारी से लेकर क्षेत्र के सभी अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन न जाने कौन सी घुट्टी है जिसके चलते कार्यवाई की हिम्मत जिला प्रशासन नही जुटा पा रहा है. वहीं जब पूरे मामले की जानकारी सी.एम.ओ को दी गयी तो उन्होंने तत्काल इपिडेमिक टीम को भजने की बात कह खुद अपने स्तर से पोल्ट्री फार्म की जांच की बात कही है.वहीं इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार सबसे बड़े विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सा को यह बात पता ही नहीं है अब देखना यह कि इस माहामारी से निजाद क्षेत्र के लोगो को कब मिल पाती है.

आशीष महिलाने की रिपोर्ट



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश