नायब तहसीलदार राकी एक्का ने संभाला उपतहसील कोसीर कार्यालय का पदभार


नरेंद्र वैष्णव के साथ जितेंद्र चंद्रा की रिपोर्ट



उपतहसील कोसीर-  रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर बसे एवं सबसे बड़े गांव के तौर पर पहचान रखने वाला कोसीर को आज उपतहसील का दर्जा मिल चुका है। जिसका शुभारंभ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के मुख्य आतिथ्य एवं रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की उपस्थिती में संपन्न हुआ।  कोसीर गौठान में पशुधन विभाग रायगढ़ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम के अंतिम दिन कोसीर उपतहसील  न्यायालय कार्यालय भवन का भी शुभारंभ संपन्न हुआ।  बता दें कि 25 जनवरी सतनामी भजन मेला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन हुआ था जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी के मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने कोसीर को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी जिसको आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने मूर्त रूप दे दिया है। वहीं कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए और मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार कोसीर उपतहसील  कार्यालय भवन का शुभारंभ आज किया गया है जिससे कोसीर क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों के लगभग 57000 लोगों को इसका फायदा मिलेगा। लोगों को अब आय, जाति, निवास जैसे कार्यों के लिए अब 20 किमी.दूर सारंगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं और भी बहुत सारे कार्य अब उप तहसील कार्यालय से ही होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। जिसके लिए कोसीर उप तहसील कार्यालय में नायाब तहसीलदार राकी एक्का ने पदभार संभाल लिया है और प्रशासनिक कार्य प्रारंभ हो चुके हैं जिससे कोसीर एवं आसपास के गांवों के लोगों में खुशी की लहर है। वही सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने मंच से क्षेत्र की एक और बहुप्रतीक्षित मांग कोसीर में महाविद्यालय खोलने को लेकर स्थिति को कलेक्टर को अवगत कराया तथा महाविद्यालय के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण करने निवेदन किया है।  कार्यक्रम में  विशेष अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पदमा मनहर, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज, बैजंती नंदू लहरे, तुलसी विजय बसंत, सीता चिंता पटेल, मोहन पटेल, एसडीएम नंद कुमार चौबे, जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक, एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम वाजपेयी, कोसीर सरपंच लाभो लहरे एवं विभागीय अधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या में महिला स्व. सहायता समूह की सदस्य एवं किसान तथा युवा साथी उपस्थित रहे।




Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश