छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई व युवा प्रदेश श्री अध्यक्ष सुभाष सिंह परते और महासचिव श्री बी.एस.रावटे के अनुशंसा पर बलौदा बाजार भाठापारा जिला में आदिवासी बघवा ठेठ छत्तीसगढ़िया कहे जाने वाले कसडोल ब्लॉक के श्री सतीश नेताम को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रदेश संयुक्त सचिव बनाया गया है ।
ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय सभी प्रभाग का विस्तार किया गया है सतीश नेताम जिले में आदिवासी सेना के जिलाध्यक्ष भी है और साथ मे प्रदेश में छत्तीसगढिया लोगो के हक अधिकार के लिए भी काम करते है ।
श्री सतीश नेताम को सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ युवा संयुक्त सचिव बनाये जाने पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र ध्रुवंशी, महामंत्री भानु ध्रुव, काशी ध्रुव, दयाराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, मनोहर ध्रुव, दशरथ ध्रुव, अशोक ध्रुव, नोहरीलाल ध्रुव, चंद्रप्रकाश ध्रुव, अमर मंडावी, रूपेश नागवंशी, जगदीश ध्रुव, हेमंत ध्रुव एवम् सभी सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी सेना के साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है और बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
