ग्राम बिलासपुर (मुड़पार) में जन जागरण मिशन के सदस्यों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व सादगी के सांथ मनाया गया,जिसमे सर्व प्रथम सम्मानीय श्री राजेश जायसवाल द्वारा ध्वजा रोहण किया गया फिर गंगाराम और उनकी पत्नी द्वारा दिप जलाया गया तत्पश्चात राकेश डहरिया द्वारा शिव बाबा के परिचय में कहा कि सभी देवी देवता का हम जन्म दिन मनाते है चाहे ओ रात्रि में ही जन्म क्यों न लिया हो मगर शिव बाबा की रात्रि महाशिवरात्रि मनाते है क्योंकि जब चारों और अज्ञानता रूपी अंधकार छा जाता है तो इस रात्रि को ज्ञान उजाला में परिवर्तित करने इस धरती में शिवपिता आते है और सभी पतित मानव को पावन बना कर सदगति करते है।
धनेश्वर साहू ने कहा कि सभी देवी देवता को मेवा मिस्ठान का भोग लगाते है मगर शिव जी में आंक, धतूरा, कटीले फल, आदि चढ़ाते है इसके पीछे बहुत सुन्दर रहस्य है कि भगवन कहते है बच्चे मुझे मेवा मिस्ठान नारियल देने के बजाय आंक धतूरा जैसे जो विकार है उसे अर्पित करो, अपने अंदर के पांच विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह, और अहँकार को चढ़ाओ और देवीगुणो को धारण करो, इसके बाद कुछ देर तक अपने अंदर के अवगुणों की आहुति के लिए ओम ध्वनि का उच्चारण किया गया और फिर दीप प्रज्ज्वलन कर महारती संगीत के सांथ किया गया। सांथ हि प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के राजेश जायसवाल, धनेश्वर साहू, राकेश डहरिया, गंगाराम साहू, मोरध्वज साहू, देवेन्द्र साहू, अखिलेश्वर जायसवाल, जीवन साहू, शम्भू दास मानिकपुरी, हितेश चौहान, पालेश्वर साहू, शिव प्रसाद साहू, इसके अलावा सरपंचपति श्री मनीराम महिलाने, केशव प्रसाद साहू, नोहर लाल साहू, घुराऊ राम जायसवाल, पातली राम महिलाने,लालपिला साहू, मोनिका साहू, पुष्पा साहू, व् ग्रामवासी उपस्थित थे।
