आज के वर्तमान समय मे स्वास्थ्य और शिक्षा की हर वर्ग हर समाज को महत्वपूर्ण आवश्यकता होती हैं जहाँ हर व्यक्ति स्वस्थ और शिक्षित होना चाहता है मगर कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो के कारण इन दोनों सुविधाओं से दूर हो जाते हैं
सिंघनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया और दवाई वितरण के साथ-साथ ब्लड शुगर जांच किया गया 100 से अधिक लोगों का जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि कोमल वर्मा, डाॅ छाया वर्मा, सचिन निराला ,डाॅ राजेश बंजारे (पंच), लक्ष्मीकांत वर्मा, सुरेन्द्र जांगड़े के विशेष सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ । जिसमें क्रमशः
डाॅ संतोष पटेल(MBBS)
डाॅ योगेश पटेल( DENTAL SURGEON))
डाॅ सुरेश पटेल ( नेत्र चिकित्सक)
डाॅ सुरेश जाटवर ( MD ULERTNATIVE MEDICINES)
डाॅ लक्ष्मीकांत प्रजापति ( लैब टेक्नीशियन) का आगमन हुआ। इन सभी स्वास्थ्य अधिकारी व इस शिविर के आयोजन कर्ताओ का विशेष सहयोग से यह शिविर सम्पन्न हुआ।
