सम्पति, समेकित व अन्य करो में नगरपालिका द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में NSUI ने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सौपा सीएमओ को ज्ञापन

 


सारंगढ- आज एक बार फिर लोगो के हितों में एनएसयूआई ने नगरपालिका पहुचकर सीएमओ से मिलकर बढ़े हुए समेकित व सम्पति कर पर चर्चा करके उस पर रोक लगाने की मांग रखी । लगातार लोगो की परेशानियों को देखते हुए एनएसयूआई ने ये कदम उठाया है । उक्त मामले में एनएसयूआई प्रदेश सचिव व एल्डरमैन नगरपालिका ने बताया कि नगर पालिका दिया समेकित व सम्पति करो में भारी वृद्धि की गयी है जिसका हम विरोध करते है आज जहां पूरे देश मे अभी भी कोरोना का कहर जारी है लोग लगातार परेशानी का सामना कर रहे है उस बीच इस तरीके से करो में वृद्धि कही भी सही नही है । हम इसका विरोध करते है और इस वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग करते है।

 

उक्त ज्ञापन देते समय NSUI प्रदेश सचिव व एल्डरमैन शुभम बाजपेयी ,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश स्वर्णकार अभिषेक शर्मा राहुल केशरवानी , रामेश्वर चंद्रा, राहुल बंजारे, कृतेश अग्रवाल, योगेश सोनवानी, योगेष मनहर,राहुल मैट्री, शुभम यादव देवांशु यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश