सारंगढ न्यूज़.
सारंगढ अंचल में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज गैर राजनीतिक मंच, आम नागरिक मंच ने नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह को आवेदन प्रेषित किया। वार्ड क्रमांक 9 में सार्वजनिक मंच के पास नवनिर्मित यूरीनल को आम जनता के लिए खोलने हेतु आवेदन दिया गया। गौरतलब है कि उक्त नवनिर्मित युरीनल का निर्माण वर्ष भर पहले हो चुका है लेकिन आज तलक आम जनता के लिए उसे शुरू नही किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 4 के साहनी मोहल्ले में पानी की समस्या विगत 20 वर्षों से जस की तस बनी हुई है। पहले नगर पालिका व नगर पंचायत के मध्य ग्राम पंचायत रानीसागर में आने वाला यह साहनी मोहल्ला विकास से कोसों दूर रहा अब पालिका में शामिल होने के बाद भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। आज आम नागरिक मंच ने उक्त साहनी मोहल्ले में पानी पाइप लाइन के संदर्भ में भी ज्ञापन सौंपा। इन दो विषयों के साथ साथ वार्ड क्रमांक 4 स्थित बस स्टैंड परिसर सुलभ शौचालय के पास रुके हुए पानी की वजह से गंदगी के साथ बीमारियां की पैर पसार रही हैं, जिसके तारतम्य में भी ज्ञापन सीएमओ को दिया गया। समस्त आवेदनों में कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन के आह्वान का भी उल्लेख किया गया। जनहित के संदर्भ में आम नागरिक मंच से सदस्य भोगेन्द्र मनहर, सदस्य भीम केसरवानी, सदस्य अजय देवांगन व सदस्य मयूरेश केसरवानी ने ज्ञापन सौंपा।
