बिलासपुर ब्लड मेन के संस्थापक और सारंगढ़ के रक्तवीर अभिषेक शर्मा द्वारा शहीद भगत सिंह जी के स्मृति मे 23-03 को बिलासपुर ब्लड मेन के तत्वाधानद्वारा पहला रक्तदान कर्यक्रम का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न
बिलासपुर ब्लड मेन के संचालक महादीप कश्यप समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुये रक्तदान के लिए प्रेरित कर युवा वर्ग को रक्तदान के लिए सामने ला रहे है गंभीर ब्लड की कमी वाले मरीजों के लिए रक्त की आपूर्ति के लिए इस आयोजन को रखा और समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुये आयोजन हुआ इस आयोजन मे ब्लड मेन संस्था से महादीप कश्यप रवि केशर, विवेक श्रीवास्तव, आसुतोष पाण्डेय, विक्की सिंह अविनाश,शर्मा राहुल कुमार, हेमा जोल्हे सिद्धांत सिंह , राज आदित्य, नटवर शर्मा, विक्रम सिंह, विपुल देवांगन , सभी की उपस्थिति मे रक्तदान का सफल आयोजन हुआ

