Posts

Showing posts from June, 2021

नर्सिंग स्टूडेंड छात्रों की मांग को लेकर ब्लाक नवागढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया भीम रेजीमेट नवागढ़ ब्लॉक द्वारा नर्सिंग परीक्षा ऑफलाइन एग्जाम निरस्त करें

Image
  भीम रेजीमेंट जांजगीर जिला के ब्लॉक नवागढ़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा मंत्री स्वास्थ्य मंत्री गृहमंत्री एवं कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया छत्तीसगढ़ नर्सिंग छात्रों की मांग को ले कर नर्सिंग की ऑफलाइन परीक्षा तत्काल निरस्त करें जब पढ़ाई ही ऑनलाइन हुवा है तो पेपर भी ऑनलाइन होना चाहिए जैसा पढ़ाई वैसा एग्जाम लिया जाए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 12 अप्रैल 2021 की स्थगित परीक्षा को पूर्ण 6 जुलाई 2021 ऑफलाइन किया है इसमें नर्सिंग छात्राओं में मानसिक डिप्रेशन उत्पन्न हो गई है बहुत से छात्र-छात्राएं अन्य प्राप्त है से पढ़ाई करने आए हैं जो कोरोना संक्रमण के वजह से अपने अपने स्थाई निवास में रह रहे हैं अचानक कुलपति महोदय द्वारा समय सारणी जारी किया गया है जिसमें मात्रा 15 दिवस का समय दिया है और परीक्षा प्रतिदिन होने हैं जिसके लिए छात्र-छात्राएं तैयार नहीं है समस्त नर्सिंग छात्राओं की निम्नलिखित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके हित में उचित निर्णय लिया जाए कोरोना संक्रमण फैलने की खतरा 2 सप्ताह के भीतर ...

वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर भू माफिया के गुर्गों द्वारा हमला?

Image
  बिलासपुर -; इस प्रदेश में बिलासपुर भू माफियाओ के हमले मारपीट,कब्जा ,शासकीय जमीन में बैठाने को लेकर फेमस हो गया है जिसकी खबरों को बिलासपुर के अधिकांश पत्रकारो ने अपने अखबार, वेंब मीडिया,सोशलमीडिया के मध्य से उठाते आ रहे है लेकिन प्रशासन एवं राजनीतिक संरक्ष्ण के कारण किसी पर भी कार्यवाही का न होना ये बताता है कि अब बिलासपुर में जमीनों को लेकर आने वाले समय मे और खूनी संघर्ष देखने को मिलने वाला है ?    बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी भी उन्ही पत्रकारो में से एक जिन्होंने भू माफियो को लेकर अपने वेब मीडिया में निरन्तर लिख रहे थे जिस पर वे भू माफियाओ के आंख की किरकिरी बने हुए थे उन्ही में से किसी के गुर्गे ने शनिवार की रात 7:30 बजे जरहाभाठा चौक के पास उन पर हमला कर दिया जिससे उनके सर के साथ शरीर पर चोट आई है और दोनों पर में गम्भीर चोट आई है उन्हें तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज हो रहा है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की एफआईआर नही लिखी है

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर के कार्यो से प्रभावित होकर 50 से अधिक युवाओं ने थामा एनएसयूआई का हाथ

Image
सारंगढ - एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सारंगढ शहर एनएसयूआई की बैठक में 50 से अधिक युवाओं ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का दामन थामा है। शहर के विभिन्न वार्डो के युवाओं ने NSUI के गतिविधियों से खुद को प्रभावित पाया है उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,विधायक प्रतिनिधि बाबू स्वर्णकार, कार्य. शहर अध्यक्ष राहुल केशरवानी,शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी गणेश अग्रवाल, कृतेश अग्रवाल, रवि तिवारी ,विकास मालाकार,राहुल बंजारे ,सिद्धू गोपाल , शुभम यादव ,सौरभ चौहान, बंटी मेहर,आशु ठाकुर, शाहजहां खान ,हारून खान, नावेद खान ,योगेश मनहर, सत्यम बाजपेयी, मुकेश देवांगन,मेहुल देवांगन, चेतन देवांगन, डेविड , उत्तरा, सुनील ,रितिक,रूपेंद्र,बिलाल अहमद, योगेश टोप्पो, सौरभ यादव, अभिषेक गोपाल, आयुष केशरवानी,गणेश अजगले, विकास कुर्रे ,सूरज कुर, मिथलेश अमित ठाकुर की उपस्थिति में अमन यादव ,गुलशन दुबे ,आकाश ...

26 जून टिकाकरण महाभियान को सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज के गाँव पहुंचे कलेक्टर भीमसिंह

Image
सारंगढ़ !!26 जून को कोरोना टीकाकरण महाअभियान में रायगढ़ जिले में लाखों टीकाकरण हुवा जहां जिले के कलेक्टर भीमसिंह सारंगढ़ के ग्राम पचपेड़ी पहुंचे जो सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज का गाँव है जहां अनिका भारद्वाज और उनके पति बिनोद भारद्वाज ने कलेक्टर की उपस्थिति में टिका का पहला डोज लगवाया और पूरे ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया कलेक्टर भीमसिंह दो बार पचपेड़ी के टीकाकरण में पहुंचे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए और ग्रामीणजन ने बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ चौबे, तहसीलदार भगत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद सारंगढ़ अभिषेक बनर्जी जहां उपसरपंच राजेश भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि नन्दू कुर्रे, सचिव रामनारायण वर्मा, पंच सुमित्रा भारद्वाज, दुलेश्वरी टण्डन, धनेश्वरी महिलाने, उपासू लकड़ा, बबली लहरे, सुखनी तिर्की,करमहा उरांव, अंजू भारद्वाज,पटवारी उमेश पटेल,स्वास्थ्य विभाग किरण जांगड़े एवं सहायक कुंदन टंडन, शिक्षक चौहान सर, सिदार सर, एक्का मेडम, टोप्पो मेडम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता त्रिवेणी भारद्वाज,मितानिन तिरिथमती केरकेट्टा,चंद्रिका महिलाने, सक्रिय...

छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून नही तो अगली भुपेश सरकार भी नही -: गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) पत्रकार सुरक्षा समिति

Image
  रायपुर/बिलासपुर -: प्रदेश की सरकार को शहरी एवं आंचलिक पत्रकारो ने इसी शर्त पर अपना समर्थन दिया था कि सरकार आने के बाद सरकार सबसे पहले पत्रकार सुरक्षा कानून बनाएगी ।     बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कार्यक्रम में भुपेश बघेल जब विपक्ष की भूमिका निभा रहे थे तभी इसकी सहमति दी थी की हमारी सरकार आएगी सबसे पहले पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाएगा ,सरकार बनी और भुपेश बघेल ने कानून बनाने की प्रकिया को आगे बढ़ा कर विधानसभा पटल में रख इसको आगे बढ़ाने का काम किया।         मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने एक रिटायर्ड हाईकोर्ट के जज की समिति बनाकर पत्रकार सुरक्षा कानून को कानून के रूप में शामिल करने पर।सहमति दी ।  सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने इन ढाई साल में पत्रकारों के साथ दो से तीन बैठक कर सुरक्षा कानून के मसौदे पर चर्चा एव सुझाव मंगाया जिसे पत्रकार सुरक्षा समिति ने समय समय पर दिया भी लेकिन अब सरकार की नीयत बदली हुई नजर आ रही है क्योंकि कानून का प्रारूप लगभग तैयार हो गया है लेकिन सरकार इसे लागू करने के मूड में नही है ।    भुपेश बघेल सरक...

बीएसपी का सदस्यता सह जागरूकता अभियान ग्राम पंचायत पिण्डरी में भी हुआ सम्पन्न

Image
  बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा एडवोकेट बहन कु० मायावती जी व बसपा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के आदेशानुसार बीएसपी के पदाधिकारियों द्वारा सारंगढ़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बहुजन समाज को जागृत कर बीएसपी में नए ऊर्जावान युवाओं को शामिल कराया जा रहा है व बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओ से भी सम्पर्क साधा जा रहा है इसी कड़ी में दिनाँक 21/06/2021 को सारंगढ़ के विधानसभा प्रभारी एड० नारायण रत्नाकर जी व विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्षा मेडम लता लक्ष्में जी के नेतृत्व में ग्राम पिण्डरी में बीएसपी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में गांव के लोगो ने बीएसपी पर भरोसा जताया। बीएसपी यूथ अध्यक्ष प्रवीण सिंह मल्होत्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएसपी सुप्रीमो बहनजी ने पार्टी में 50 प्रतिशत युवाओं तथा महिलाओं को शामिल करने का आदेश जारी किया है एवम बहुजन समाज के लोगो से आग्रह किया है कि वे बड़े पैमाने से बीएसपी पर जुड़े तथा बसपा शासनकाल के कार्यो का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर प्रचार प्रसार करे कि बसपा एक ऐसा राष्ट्रीय राजनीतिक दल है जो हमेशा बाबा साहेब के कारवाँ को आगे बढ़ा...

सारंगढ़ बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान ग्राम पंचायत हिर्री में भी रहा जोरदार

Image
  बीएसपी सारंगढ़ ने प्रारंभ किया बहनजी के निर्देश में सदस्यता अभियान तेज ग्राम हिर्री से भी जुड़े कई युवा ऊर्जावान साथीयों ने कहा प्रदेश में अब तीसरे मोर्चे को मिलना चाहिये अवसर ताकि बहनजी के अनुभव से छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी बहुजनों को भी मिले संविधान में दिये गये उनके उचित हक और अधिकार।। बसपा सुप्रीमो माननीया एडवोकेट बहन कु० मायावती जी व बसपा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के आदेशानुसार आज दिनाँक 21/06/2021 को बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सारंगढ़ इकाई के द्वारा बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर लोग बहुजन समाज पार्टी के सदस्य बने आज बसपा सारंगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के उपस्थिति व विधानसभा प्रभारी एड० नारायण रत्नाकर जी के नेतृत्व में बसपाइयों द्वारा ग्राम हिर्री पहुंचकर नये-पुराने साथियों को बसपा के सदस्य बनाकर उनसे वार्षिक सदस्यता शुल्क लेकर पार्टी के आगामी रीति-नीति से अवगत कराया गया जिससे सभी बहुजन मिशन के सिपाहियों द्वारा बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्षा बहनजी व बसपा पार्टी पर सच्ची निष्ठा रखते हुए बहुजन समाज के हितों के लिये कार्य करने का संकल्प ल...

अगर जिंदगी से है प्यार, तो वैक्सिन से न करें इंकार"..कोरोना से बचने का एक ही कवच टीकाकरण-नरेश चौहान (विधायक प्रतिनिधि)

Image
  जगन्नाथ बैरागी की रिपोर्ट रायगढ़. ..चूंकि हम कोरोना वायरस महामारी से गुज़र रहे हैं, इसलिए आज की दुनिया में टीकाकरण के महत्व को लोगों ने समझा है। हमने महसूस किया है कि समय पर टीकाकरण कराने से घातक और ख़तरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। हमने पहले भी देखा है कि कैसे दुनिया भर में व्यापक टीकाकरण अभियान ने देश के परिदृश्य को बदल दिया और परिणामस्वरूप दुनिया के प्रमुख हिस्सों से चेचक, खसरा, टेटनस जैसे अत्यधिक संक्रामक और ख़तरनाक बीमारियों का उन्मूलन हुआ। इस तरह के बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के माध्यम से पोलियो जैसी बीमारियों को जड़ से मिटा दिया गया है। नरेश चौहान ने कहा की अब हमें युद्धस्तर पर कोविड-19 वैक्सिनेशन पर ध्यान देना होगा। इसके लिए युवाओं को खुद को अपने परिवार वालों को समझाइश देनी होगी कि वो व्यर्थ के अफवाहों में बिल्कुल ध्यान दें। कोरोना का वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षति एवं प्रमाणित है। इसके लगाने से किसी प्रकार के दुष्परिणाम नहीं मिले हैं। अतः सभी लोग भ्रम दूर करें, किसी के बहकावे में न आएं और टीका अवश्य लगवाएं।  अपने क्षेत्रवासियों में डर को भगाने के लिए आज नरेश चौहान ने...

कोरोना से जिंदगी गंवा बैठे निर्धन परिवार के घर पहुंचकर पटेल समाज ने दिये 10000 रू.की सहयोग राशि,,,पूरे छ.ग.में पटेल समाज कोरोना से मृत निर्धन व्यक्ति के परिवारों तक पहुंचा रहा सहयोग राशि- राजेंद्र नायक

Image
रायगढ़/सारंगढ़ - श्याम पटेल  छ.ग.कोसरिया मरार पटेल समाज एकता के साथ साथ अपनी सामाजिक भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल की अगुवाई में समाज के कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार जिनके गुजर जाने से उनका परिवार अब अशक्त हो चुका है या वे निर्धन है उन परिवारों का चयन कर आर्थिक सहयोग प्रदान करने की कडी़ प्रारंभ कर राशि जारी करते हुए पदाधिकारियों को शिघ्र उन परिवारों तक पहुंचकर राशि प्रदान कर उनका हाल चाल जानने का आग्रह किया था। जिसके तहत आज प्रदेशअध्यक्ष राजेंद्र नायक स्वयं राज अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल एवं पदाधिकारियों के साथ सारंगढ़ के परसकोल पहुंचकर स्व.मनोहर पटेल जिनका निधन कोरोना से हो गया था जो अपने पीछे एक जवान बेटा और दो बेटियां छोड़कर चले गयें है उस परिवार को ढांढस बंधाते हुए प्रदेश स्तर से 5000 रू. और राज स्तर से 5000 रू. कुल 10000 रू. की श्रद्धांजलि राशि भेंट स्वरूप प्रदान किया और स्व.मनोहर पटेल की याद में परिवार के साथ पीपल का वृक्ष लगाकर इस वृक्ष की सुरक्षा की जिम्मेदारी परिवार को सौंपी। श्रद्धांजलि राशि भेंट करने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र ना...

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार जी , ब्लॉक व नगर कांग्रेस पदाधिकारी पार्षदगणों व नगरपालिका अधिकारी की उपस्थिति में किया गया वितरण

Image
  सारंगढ: - प्रदेश NSUI के निर्देश पर दूरदर्शी जननायक राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सारंगढ NSUI ने एकबार फिर जनहित को चुना । कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर की उपस्थिति में सारंगढ के जन आवाज NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सारंगढ NSUI के युवाओं ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में नगर पालिका के सफाईकर्मियों को मानसून और कोरोना आपदा के मद्देनजर छाता रेनकोट और राशन सामग्रियों का वितरण किया । अपने जननेता के जन्मदिन को लोगो की सहायता कर मनाने का NSUI का यह अलग ही अंदाज होता है । उक्त कार्यक्रम में जिलाकांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकर व नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह व अधिकारियों के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता गोपाल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा,पार्षद प्रतिनिधि युवा नेता अजय बंजारे, पूर्व पार्षद अविनाश पूरी गोस्वामी, महेन्द थवाईत, बबलू बहिदार, भूपेंद्र ठाकुर, NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी, चारु शर्मा, अभिषेक शर्मा ,बाबू स्वर्णकर ,योगेश सोनवानी , राजेन्द्र वारे ,जितेंद पुरइन, विशाल आनंद, रवि तिवारी ,सौरभ चौहान, राहुल बंजारे ...

देश में पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों के ख़िलाफ़ कांग्रेस कार्य कर्ताओ ने किया पामगढ़ में चक्काजाम

Image
  पामगढ़- (इंद्रजीत साहु) जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 5 मिनट की चक्का जाम किया जंहा कांग्रेस के नेताओं ने देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला, साथ ही केंद्र सरकार को अपने पद से इस्तीफा देने का मांग किया , कमर तोड़ती महंगाई ने आज पूरा देश को जिन्झहोड कर रख दिया है ,इस वैश्विक महामारी के दौर में भारत में दो ही समस्या है जिस से लड़ते-लड़ते आज पूरा भारत दुखों के सागर में डूब रहे हैं एक तरफ कोरोना वायरस देशवासियों के जीवन में दुखों का काला बादल भी खेल रहा है तो दूसरी तरफ है देशवासियों के लिए बढ़ती महंगाई ने देश के नागरिकों को आर्थिक मानसिक रूप से चोट पहुंचा रहे हैं इस विषम परिस्थितियों में लोगों के रोजगार छिन गए लगातार देश में तालाबंदी की दौर से गुजर रहा है हर नागरिक जैसे तैसे कर जीवन निर्वाह कर इस विषम परिस्थितियों में महंगाई की मार महामारी की मार से भी ज्यादा ले चुका है पूरे देश में महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से देश आज पूरा परेशांन हो चुका है। कांग्रेस ...

बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस उलखर कोसीर ने चक्काजाम कर जताया विरोध

Image
कोसीर - देश में पेट्रोल डीजल, रसोई गैंस और खाद्य वस्तुओं में हुई भारी बढो़तरी महंगाई को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी के तहत आज 18 जून को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला अध्यक्ष अरूण मालाकार के आदेश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर ने भी कोसीर उपतहसील के अंबेडकर चौंक पर   वाहनों को रोककर सांकेतिक चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । जहां बडी़ संख्या में ब्लाक और युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए बाईक को ठेले पर रख विरोध प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष सुनिता चंद्रा, जिला पंचायत सभापति बैजंती नंदू लहरे,अनिका विनोद भारद्वाज, जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा एवं युवा नेता श्याम पटेल ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को जमकर आडे़ हांथो लिया और अति शीघ्र पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थों मे हुए बढो़तरी को कम करने केंद्र सरकार से मांग की है। उक्त धरना प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष सुनिता चंद्रा, जिला पंचायत सभा...

जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार रहे उपस्थित,केंद्र सरकार पर साधा सटीक निशाना

Image
सारंगढ़ !! लगातार पूरे देश भर में महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को देखकर कांग्रेस लगातार आंदोलन,धरना प्रदर्शन आंदोलन एवम सांकेतिक प्रदर्शन कर रहा है,इसी तर्ज पर पूरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी केंद्र की सरकार पर लगातार निशाना साध रहें है। 18 जून को रायगढ़ जिला के सारंगढ़ ब्लॉक में केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सांकेतिक चक्का जाम किया गया! पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि को रोकने एवम महंगाई को कंट्रोल नही रखने वाली सरकार की आज देश को जरूरत नही है - अरुण मालाकार सारंगढ़ में सांकेतिक चक्का जाम के दौरान रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की जनता को खुश रखने की जिम्मेदारी सरकार की रहती है लेकिन सरकार आज जनता को खुश रखने के बजाय दुखी करने में लगी हुई है देश को ऐसे सरकार की आवश्यकता नहीं है जो जनता के हित में पेट्रोल डीजल एवं बढ़ती हुई महंगाई पर कंट्रोल ना रख सके! सारंगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी केंद्र की बेहताशा महंगाई का पूर जोर विरोध करता है- पुरुषोत्तम साहू सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रे...

भारत माता चौक से प्रतापगंज आदर्श पेट्रोल पंप तक रैली निकालकर दिया धरना

Image
  सारंगढ !! छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सारंगढ एनएसयूआई के युवाओं ने आज जनता की खून पीती कमरतोड़ महंगाई के विरोध में भारत माता चौक में इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लगातार बढ़ती महंगाई का विरोध किया, और भारत माता चौक से आदर्श पेट्रोल पंप तक रैली निकाल कर आम जन का आक्रोश जाहिर किया। सारंगढ एनएसयूआई के ऊर्जावान युवाओं का गुसा आमजन का जीना दुर्भर कर चुकी महंगाई पर फूटा और जनता पर महंगाई का अतिरिक्त भार लादने वाली केंद्र में बैठी मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया, उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ,विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, बाबू स्वर्णकार, शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी, कार्य. ब्लॉक अध्यक्ष धनेंद्र साहू , जितेंद पुराइन, रवि तिवारी, विकास मालाकर , सागर दीवान ,राजेन्द्र वारे, केशव प्रसाद, सौरभ चौहान, संतोष जायसवाल, विशाल आनंद मिथलेश गोस्वामी, अरविंद साहू, खगेश साहू, प्रकाश साहू, आशु ठाकुर ,सिद्धू गोपाल, योगेश मनहर हरीश निषाद, खगेश साहू, प्रकाश साहू, रहुल बंजारे , राहुल मैत्री, राहुल शर्मा बिलाल खान, रितिक सिंह,डेविड...

जमीन को लेकर आये दिन विवाद करने वाले हेमन्त पांडेय की शिकायत कोनी थाने में हुई।

Image
  बिलासपुर -: इस समय बिलासपुर में जिसको देखो जमीन को लेकर दबंगई कर रहा है अभी विगत दिनों शहर के मध्य दुकान में कब्जा को लेकर खूनी विवाद हुआ जिससे शहर में शांति भंग हो गई पुलिस ने इसे बड़ी गम्भीरता से लिया ,आये दिन जमीन को लेकर शहर हो या ग्रामीण दबंगो द्वारा कब्जा एंव विवाद करने की खबर सुनाई दे रही है । इसी प्रकार कोनी थाना में हेमन्त पांडेय नामक व्यक्ति की शिकायत की गई है हेमन्त पांडेय की शिकायत दो लोगो ने की जिसमे उन्होंने कहा कि आये दिन हेमन्त पांडेय के द्वारा उनकी जमीन पर आकर विवाद करता है और उसे अपनी जमीन बताता है और मारपीट करने की धमकी देता है जबकि जमीन हमारी है लेकिन उसके इस धमकी से हम लोग डरे हुए है और पुलिस की मदद के लिए शिकायत की गई एवं हेमन्त पांडेय पर कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत की गई ।

दीप्ति सोनी हत्या कांड का खुलाशा,पति ही निकला हत्या का साजिश रचने वाला

Image
  जांजगीर चांपा - ( इंद्रजीत साहु) -घटना चौकी पंतोरा थाना बलोदा की है,  दिनाँक 15/06/2021 को   देवेंद्र सोनी पिता हरिप्रसाद सोनी निवासी बिलासपुर द्वारा चौकी पंतोरा में लिखित सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 14 /06/2021 को अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के साथ बैंक खाता स्थानांतरण कराने के कार्य से कोरबा बालको आया था ,कार्य होने के बाद शाम को बिलासपुर वापस आ रहा था कि खीसोरा पंतोरा के बीच सड़क किनारे बाथरूम करने  रुका था । इसी दौरान अपनी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गाड़ी के पास गया तो दो  नकाबपोश आदमी गाड़ी में बैठे थे पीछे में बैठा आदमी दीप्ति का गला रस्सी से फंसा रखा था इसी दौरान दो और नकाबपोश आदमी द्वारा पिस्टल दिखाकर उसके हाथों को बांधकर घुटने के बल बैठा था तब उसके द्वारा जो लेना है ले लो हमें छोड़ दो कहने पर उसके पास रखें ₹45000  हजार दो नग मोबाइल और लैपटॉप को ले गए सूचना पर अपराध धारा 397,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमान  पुलिस महोदया श्र...

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ब्लॉक इकाई सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छोटे खैरा टीम ने क्षेत्रीय जर्जर सड़क को बनवाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

Image
  ग्राम पंचायत छोटे खैरा से भंवरादादर होते हुए उलखर डडाईडीह रोड से जुड़ा हुआ सड़क का हाल बदहाल हो चुका है, और ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्रवासी किसान भाई बंधु इसी सड़क से अपना धान बेचने के लिए ट्रैक्टर से लेकर उलखर मंडी ले जाते हैं जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई किसानों का ट्रैक्टर पलटी भी हो जाता है जिसे ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिलते ही भीम आर्मी छोटा खैरा के टीम ने ग्राम वासियों की आवाज को बुलंदी से सारंगढ़ क्षेत्र के विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े जी को ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़क को बनवाने की बात रखी है ! ताकि सड़क में यातायात करने वाले किसी भी यात्री व किसान भाइयों को दिक्कतों का सामना करना ना पड़े जिसमें भीम आर्मी छोटे खैरा के ग्राम अध्यक्ष मेकचंद नीराला, कोषा अध्यक्ष नीलकमल नीराला, भावी कार्यकर्ता राकेश बर्मन, चुनेस्वर कुर्रे, मीडिया प्रभारी सूरज जांगड़े उपस्थित रहे!   सारंगढ़ विधायक ने भीम आर्मी के बातों को ध्यान में रखते हुए जर्जर सड़क को बनवाने के लिए कड़ा आश्वासन दिया

सारंगढ़ बिलासपुर रोड में एनएसयूआई की मीटिंग में युवाओं का दिखा जोश

Image
  सारंगढ़ !! इन दिनों लगातार कांग्रेस की इकाई एनएसयूआई द्वारा पूरे सारंगढ के सभी क्षेत्रो में लगातार मीटिंग चलाया जा रहा है! मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के निर्देशानुसार ग्राम बरभाठा एवम पहंदा टाडीपार में धनेंद्र साहू के नेतृत्व में बरभाठा जोहित एवम मुकेश साहू एवम शुशील जायसवाल के तत्वाधान में में किया गया जिसमें गांव के युवा साथी सामिल हुए हम सब ने कंग्रेस पार्टी की विचारधारा को उनके समक्ष रखा जिसमे युवाओं ने एक साथ मिलजुल कर काम करने करने की बात कही गयी! उक्त मीटिंग में मुकेश साहू (प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ एवम पूर्व विधानसभा सचिव सारंगढ़ एनएसयूआई) संतोष जायसवाल (एनएसयूआई बिलासपुर संभाग सह-संयोजक) धनेंद्र साहू (सारंगढ़ ब्लाक कार्यकारणी अध्यक्षय एनएसयूआई),अरविंद साहू (जिला सयोजक ) खगेश साहू विधानसभा महासचिव, गोवर्धन निषाद, प्रकाश साहू, डेविड कुर्रे, एवं बरभाठा राजीव महिलाने, राजेश जांगड़े,दिलचंद जांगड़े,डंरुलाल जांगड़े,अनुज जोल्हे,रमन सिंह निराला,मिथुन महिलाने, करन महिलाने,बाबूलाल कुर्रे,शैलेंद्र निराला,तोषण प्रसाद कुर्रे,राजेन्द्र कुर्रे, राकेश जांगड़े, पिट...

ग्राम पंचायत खुड़ूभाठा के सरपंच मीना खूंटे का दबंगाई वाला वीडियो वायरल

Image
सारंगढ़ । जनपद पंचायत सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुड़ूभाठा में एक महिला सरपंच का बहुत ही बेहूदा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिला सरपंच के द्वारा गर्भवती महिला पंच को डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही गर्भवती महिला के पति एवम् परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रही है। सरपंच पद का गुमान इस तरह से सरपंच के ऊपर चढ़ा हुआ है कि घर घुस कर तथा बीच बस्ती में भी सरपंच अपने पति तथा कुछ और लठैत को लेकर गाली गलौज कर रही है, तथा सरपंच पद से मुझे कोई हटा नहीं सकता जैसे बातों को कहते हुए अश्लील गाली दे रही है। *पद के घमंड में अपना दायित्व भूल गए सरपंच * सरपंच का दायित्व गांव में शांति स्थापित करने का होता है, महिलाओं के लिए प्रतिकूल व्यवहार स्थापित किया जाना होता है किन्तु यहां इसके विपरीत कार्य सरपंच के द्वारा किया गया। *सारंगढ़ थाना में शिकायत दर्ज, किन्तु अभी तक कार्यवाही नहीं* पीड़ित महिला पंच श्रीमती उमा ने घटना के दिन ही सारंगढ़ पुलिस थाना पहुंच कर न्याय का गुहार लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। *घटना से क्षुब्ध ग्राम पंचायत के पंचों ने सरपंच के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत* लॉक...

अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा भ्रष्टाचार

Image
 दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट बरमकेला   दरसल पूरा  मामला यह है की बरमकेला जनपद के *तकनीकी सहायक नवल सिदार* और *रोजगार सहायक तिरीथ बरीहा* द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे वित्त वर्ष 2020-21 मे स्वीकृत किए गए डबरी निर्माण कार्य 1.सुभाष/ धनीराम और 2. सरोज/ धनीराम के राशि को बिना कार्य कराए लगभग 2.5 लाख रू कि राशि को गबन करने के संबंध में शिकायत से जुडा़ हुआ है  जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ तकनीकी सहायक नवल सिदार और रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे 2 डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया था जिसे केवल कागजों में ही पूर्ण दिखाकर राशि का फर्जी मस्टररोल बनाकर आहरण कर दिया गया शिकायत के बाद  जब  जिला पंचायत द्वारा गठित टीम  द्वारा  कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया तो दोनो कार्यों में केवल 1-1 फीट गड्ढा खुदाई पाया गया और पूरी राशि का आहरण पाया गया शिकायत सही पाने के बाद भी  लगभग तीन माह बीत गये है लेकिन आज तक ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है जिसे देख कर ऐसा लगता है मानो भ्र...

स्टार इंडिया के चैनलो को अवैध एवं एनालॉग मोड पर प्रसारण करने वाला केबल मालिक गिरफ्तार

Image
    मालखरोदा -इंद्रजीत साहु- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि स्टार इंडिया ब्लू आईकन इंवैस्टीगेशन सर्विस के फील्ड आफिसर प्रार्थी दिनेश पिता श्री सुरेश कुमार साकिन खांडा खेडी जिला हिसार (हरियाणा) के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि लोकल केबल आपरेटर और मल्टी सिस्टम आपरेटर स्टार इंडिया के चैनलो को अवैध एवं एनालॉग मोड पर स्टार प्लस एवं स्टार भारत का प्रसारण करने वाला खुराना केबल नेटवर्क के मालिक श्यम लाल खुराना के संबंध कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिए जाने पर तत्तकाल *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को अवगत कराकर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व* पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 180/21 धारा 37,51, 63 कापीराईट एकट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान घटना स्थल खुराना केवल नेटवर्क मालिक श्याम खुराना के घर जाकर मौके पर *Modulater एवं DTH Box* 01 Spec company के 03 नग सिल्वर कलर का Modulater, 02 Conpact company का 01 नग सिल्वर कलर का Modu...

छ.ग. कोसरिया मरार पटेल समाज देगा समाज के कोरोना से मृत गरीब परिवार को 5000/ रूपये की आर्थिक सहायता राशि- राजेंद्र नायक

Image
रायपुर - छग.कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेशअध्यक्ष राजेंद्र नायक जी की अगुवाई में  रायपुर महामाई पारा पटेल समाज भवन में प्रदेशस्तरीय वर्चुअल मिटींग आयोजित की गयी जिसमें सारंगढ़ राज के साथ पूरे छग.के पटेल समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु शामिल हुए। बता दें कि वर्तमान में कोविड 19 के वजह से मृत हुए गरीब परिवार को सहायता हेतु समाज के द्वारा सहायता हेतु पहल की गयी थी जिसमें स्वेच्छानुदान राशि समाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर प्रदान किए।  और पूरे प्रदेश के राज अध्यक्ष जिला अध्यक्षों से कोरोना से मृत व्यक्तियों की सूची मंगाई गयी थी जिसमें कुल 81 व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके अंतर्गत 32 परिवार को आज स्वीकृति प्रदान की गयी है जिन्हे आर्थिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता है उन परिवारों की सूची आज प्रदेश कार्यालय से जारी की गयी है तथा प्रत्येक परिवार को 5000 रूपये की राशि सहायता हेतु देने निर्णय लिया गया तथा संबंधित जिला व राज अध्यक्षों, मुखियाओं के पास वह राशि भेजने का निर्णय लिया गया है और उस परिवार तक वह राशि पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ सामाजिक सहानुभूति प्रदान करने के निर्देश...

बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने खोला मोर्चा

Image
कोसीर - लगातार पेट्रोल, डीजल, कैरोसीन, गैंस सिलेण्डर तथा खाद्य वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर ने सत्यम फ्यूल्स के सामने  सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एकदिवसीय विरोधात्मक धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम की अगुवाई ब्लाक अध्यक्ष सुनिता देवी चंद्रा ने की जिसमें सारंगढ़ विधायक प्रतिनीधी जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़, जिला पंचायत सभापति बैजंति नंदू लहरे ने कार्यक्रम को समर्थन दिया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़ ने मोर्चा संभालते हुए कहा - कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने आज तक देश की जनता को केवल ठगने का ही काम किया है। आज पेट्रोल डीजल कैरोसीन के दाम के साथ खाद्य वस्तुओं की किमतें आसमान छू रही बढ़ती महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल हो गया है लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार गहरी नींद में सोयी हुई है। जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा ने भी केंद्र सरकार को आडे़ हाथों लिया और कहा- कि देश में महंगाई से जनता त्रस्त है और केंद्र सरकार दिल्ली में सेंट्रल विस्टा बनाने में मस्त है उसे देश की जनता...

रिंग रोड नम्बर 2 पल्लव भवन के पीछे कालोनी में चल रहा कारोबार?

Image
  बिलासपुर -: शहर में अभी तक कबाड़ का छोटा मोटा खेल देखा जा रहा था जिससे आये दिन पुलिस को छापामार कार्यवाही करते आप देख सकते है लेकिन अब इससे भी बड़ा खेल कॉपर, सिल्वर का शहर में जोरो से चल रहा है जो अवैध तरीके से शहर में आ रहा है और उसकी बिक्री भी हो रही है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की पॉश कालोनी पल्लव भवन के पीछे ये कारोबार बड़े धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे लाखो का कॉपर, सिल्वर अवैध रूप से देखा जा सकता है ?     इसमे सन्देह करने वाली बात ये है कि यदि सही तरीके से व्यापार किया जाता तो उसे आवासीय कालोनी में छुप कर करने की क्या जरूरत है जबकि व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा कमर्शियल स्थानों को रखा गया है जहाँ पर आप कारोबार कर सकते है आवासीय कालोनी में छुप कर व्यापार करना सन्देह को जन्म देता है और गैरकानूनी भी है कि आप आवासीय कालोनी में इस प्रकार का व्यापार नही कर सकते है ।     पुलिस को इस की जानकारी न हो इस पर भी सन्देह नजर आ रहा है जबकि पुलिस को इस प्रकार के कारोबार पर पूरी नजर रहती है इस कॉपर सिल्वर गैंग के अवैध कारोबार पर कैसे उनकी नजर नही पड़ी ये सोचने...

प्रतिबंधित नशीली पदार्थ (कप सिरप) बेचने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  पामगढ़-- इंद्रजीत साहु - मामले का विवरण इस प्रकार है आरोपी मनीष कुमार अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम संसहा वार्ड क्रमांक 08 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा (छ ग) के संबंध में थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अपने घर में प्रतिबंधित नशीली प्रदार्थ,कप सिरप को बेचता है। थाना प्रभारी के द्वारा प्राप्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिससे सूचना की जाँच कर शीघ्र कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पारुल माथुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार महादेवा के कुशल मार्ग दर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति दिनेशवरि नंद के कुशल निर्देशन में विवेचक ओ पी कुर्रे उप निरीक्षक थाना प्रभारी के द्वारा विधि सम्मत कार्य वाही करते हुए आरोपी के अवैध रुप से 120 नग प्रतिबंधित नशीली द्रव्य प्रदार्थ की शीशी प्रत्येक शीशी की छमता 100 एम एल वाली मे chlorpheniramine maleate & codeine phosphate 10 एम जी सिरप होना दर्ज है जिसकी कीमत 14,400 रूपये एवं उक्त मादक द्रव्य की बिक्री नगदी रकम 200...

छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने स्व .पारसनाथ नायक , स्व.डॉ शक्राजीत नायक , स्व. दिलीप पटेल , स्व . लखीराम साहू को उनके गृह निवास जाकर श्रद्धांजली अर्पित किया

Image
 छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने स्व .पारसनाथ नायक , स्व.डॉ शक्राजीत नायक , स्व. दिलीप पटेल , स्व . लखीराम साहू को उनके गृह निवास जाकर श्रद्धांजली अर्पित किया छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ का प्रतिनिधि पदाधिकारी गण आज बरमकेला विकासखंड के दिवंगत शिक्षक साथियों को उनके गृह गाँव जाकर शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाकर श्रद्धांजली अर्पित किया।. स्व. पारसनाथ नायक को श्रद्धांजली - छ ग टीचर्स एसोसिएशन बरमकेला के तहसील अध्यक्ष श्री पारसनाथ नायक व्याख्याता शा उ मा वि तौसीर बरमकेला का कोरोना से दुःखद निधन हो गया , आज उनके गृहग्राम तौसीर जाकर उनके तस्वीर पर दीप जलाकर , फूल अर्पित कर शिक्षकों की ओर से श्रद्धांजली दी गई। उनके पुत्र विवेक नायक भुवनेश्वर ओडिशा में MBBS अध्ययनरत ,पुत्री लिली नायक CIMS बिलासपुर में MBBS अध्ययनरत को ढांढस बंधा कर पिता के स्वप्नों को पूर्ण करने माता का ध्यान रखने कहा गया। ईश्वर से प्रार्थना कर मौन श्रद्धांजली दी गई। स्व. दिलीप पटेल को श्रद्धांजली - हमारे शिक्षाकर्मी संघ के पूर्व साथी व वर्तमान में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव श्री दिलीप पटेल सहायक शिक्ष...

अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुर्रे ने सारंगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण लहरे के कार्यकारिणी कि घोषणा किया, दिलीप टंडन बने महामंत्री

Image
  सारंगढ़ । नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी (रिंकू) ने सभी मोर्चा एवम् प्रकोष्ठ की टीम तैयार करने की योजना बना ली है, जिसके अगली कड़ी में आज सारंगढ़ नगर मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा की जंबो कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। दिलीप टंडन बने महामंत्री आज घोषित कार्यकारिणी में विशालपुर निवासी दिलीप टंडन, एवम् श्रीमती मंजू चौहान को महामंत्री बनाया गया है। देखें लिस्ट

कोटवार के मनमानी रवैये से कुधरी ग्रामीण हुए परेशान

Image
  सारंगढ़ योगेश कुर्रे (समय दर्शन)- कोटवार हर गांव में एक संदेश वाहक के रूप में अपनी भूमिका निभाते है कोटवार अधिकारियों के लिए एक गाइड की तरह होता है जो शासन प्रशासन से आए हुए नीति नियमों को या जरूरी जानकारियों को मुनादी कर जनता तक पहुंचाने का काम करते है इतना ही नहीं गांव स्तर पर कोटवार को एक पदाधिकारी के साथ साथ गांव के मुख्या भी माने जाते है जिनकी भूमिका गांव स्तर पर काफी प्रभावी होता है अगर गाव स्तर पर अगर कोई घटना घट जाता है या कोई ग़लत रवैया उत्पन्न होता है तो शासन प्रशासन कोटवार को सबसे पहले बुलाया जाता है और उनकी मदद से ही आगे का कार्य किया जाता हैं कोटवार का पद जिम्मेदारियों से भरा पद होता है लेकिन कई ऐसे कोटवार है जो अपनी कर्तव्यों से भागते नजर आ रहे है और गांव के खुद ही सरकार बने फिर रहे है जिन्हे शासन प्रशासन का कोई डर नहीं गलत कार्यों को करने में इतने हौसले बुलंद है जिनके सामने पूरा गांव दरकिनार हो गया ऐसे ही एक ताजा तरीन मामला सारंगढ़ तहसील क्षेत्र ग्राम कुधरी का है जिसे जानकार आप भी हैरान हो जायेगे कुधरी कोटवार ने किया सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा    सारंगढ़ ...

अवैध महुआ शराब कोचियों पर कोसीर पुलिस की बडी़ कार्यवाही,एक दिन में 3 अलग- अलग जगहों से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी रिमांड पर जेल दाखिल,अवैध महुआ शराब कारोबारियों में मची हड़कंप

Image
कोसीर - क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब कोचियों पर कोसीर पुलिस ने बडी़ कार्यवाही की है। अवैध महुआ शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कडी़ कार्यवाही करने जिला पुलिस कप्तान संतोष सिंह एवं एसडीओपी सारंगढ़ जितेंद्र खुंटे के निर्देश पर थाना प्रभारी कोसीर रूपेंद्र नारायण साय,सहायक उप निरीक्षक समयलाल सोनवानी देहात पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे। तभी मुखबिर से नूनपानी में अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी टीम के साथ नूनपानी निवासी जीतराम साहू पिता जगदीश साहू उम्र 38 वर्ष के घर पर तस्दीक किये जिसके घर से एक डाल्डा बाल्टी 15 लीटर,एक जरेकीन 5 लीटर, एक थम्सअप बाटल से 2 लीटर कुल 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर थाना लाया गया है। वही क्रमशः भद्रा निवासी भीखम यादव पिता रामलाल यादव उम्र 35 वर्ष के घर से 3 पीले जरेकीन में भरा हुआ कुल 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है तथा मुखबिर की सूचना पर ही सिंघनपुर निवासी ओम प्रकाश निराला पिता एंद राम उम्र 35 वर्ष  के घर से दो 5 लीटर के पीले जरेकीन एवं एक 5 लीटर के लाल जरेकीन से भरा हुआ कुल 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है। फिल...

वारे क्लिनिक 3 लाख रूपये रिश्वत मामले में थाना प्रभारी के के पटेल के बाद सारंगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल पर भी निलंबन की कार्यवाही,बीएमओ पर कार्यवाही का इंतेजार

Image
सारंगढ़ - सारंगढ़ के 3 अधिकारियों ने लाकडाऊन में अवसर का फायदा उठाकर हिर्री वारे क्लिनीक में दबिश देकर क्लीनिक संचालक को अपना रसूख दिखा डरा धमकाते हुए उससे सेटिंग कर 3 लाख रूपये वसूले थे और सभी साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था परंतु सीसीटीवी फूटेज में बहुत कुछ कैद हो गया जिसके आधार पर शिकायतकर्ता ने इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी व्यथा उच्च अधिकारियों के पास सुनाई थी । जिस पर एसपी ने प्रारंभिक जांच में शिकायतकर्ता की बात सही पाये जाने पर सारंगढ़ थाना प्रभारी के के पटेल को तत्काल निलंबन कर दिया था। तथा संलिप्त तहसीलदार सुनील अग्रवाल और बीएमओ आर एल सिदार पर कार्यवाही का इंतेजार था। वहीं आज इस मामले में संलिप्त सारंगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल पर भी सिविल सेवा आचरण उलंघन नियम के तहत निलंबन की कार्यवाही की गयी है। अब इस मामले में शामिल स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी बीएमओ साहब पर भी जल्द ऐसी ही कार्यवाही होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

सावधान कोसीर थाना बाई पास होते हुए हास्पीटल जाएंगे तो पड़ जाएंगे परेशानी में, गड्ढे़ तो थे ही अब मुरूम के टीले ने बढा़यी राहगीरों की परेशानी

Image
श्याम कुमार पटेल की कलम से कोसीर - यदि आप कोसीर हास्पीटल या परियोजना कार्यालय जा रहें अथवा कोसीर थाने बाई पास होते हुए उपतहसील मार्ग की ओर किसी कार्य से जाना चाह रहें है तो थोडा़ सोंच समझकर जाइए वरना परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हम नही कहतें ऐसा उस मार्ग पर चलने वाले राहगीर और टीकाकरण व ईलाज के लिए हास्पीटल जा रहें लोग कहतें है। आखिर ऐसा क्या है जो लोग ऐसा कह रहें तो आईए हम आपको रूबरु करातें है लोगों की उन परेशानियों से, दरअसल कोसीर थाने बाई पास से एक कच्ची सड़क गुजरती है जो सीधे उपतहसील व कन्या हाईस्कूल पर निकलती है और इसी बीच में आपको हास्पीटल, परियोजना कार्यालय भी मिलेगा। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोसीर में मनरेगा के तहत मुरुम सड़क निर्माण कार्य के तहत इस पूरे सड़क पर मुरुम गिराया जा चुका है। और मुरूम गिरे हुए लगभग एक सप्ताह का समय भी हो गया परंतु अभी तक इस मुरूम को सड़क पर नही बिछाया गया है। आप देखेंगे तो इस रास्ते पर जगह- जगह मुरूम का टीला बना हुआ है ओर तो अब बारिश के वजह से इस रास्तों में गड्ढे व किचड़ की परेशानी तो थी ही अब दूसरी ओर रेत के टीले की परेशानी भी...

सारंगढ़ एनएसयूआई प्रदेश सचिव एल्डरमैन शुभम बाजपेयी द्वारा जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

Image
हेमंत पटेल सारंगढ़ सारंगढ़ के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में बुधवार को एनएसयूआई प्रदेश सचिव एल्डरमैन शुभम बाजपेयी द्वारा अपने न.पा.एल्डरमैन मद से किया नगर में राशन वितरण सारंगढ़ नगर में जरूरतमंद परिवारों के पास पहुंचकर राशन वितरण किया जा रहा है यह कार्य एनएसयूआई प्रदेश सचिव एल्डरमैन शुभम बाजपेयी ने अपने न.पा.एल्डरमैन मद से कोरोना संकट के साथ लॉकडाउन की मार झेल रहे जरूरतमंद परिवारों के घर राशन सामग्री पहुचाकर कर रहे लोगो की मदत एनएसयूआई शुभम बाजपेयी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद खासकर गरीब तबके लोगों में कई समस्याएं एक साथ उत्पन्न हो गई। इस आपदा की घड़ी में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि ऐसे जरुरतंदों की मदद की जाए। उन्होंने कहा देश के जिम्मेदार नागरिक होने के कारण उन्होंने मदद का छोटा सा प्रयास किया है जिसका उद्देश्य लोगों की मदद के साथ लोगों को जागरुक करना भी था। बताया कि आगे भी नगर एवं क्षेत्र के लोगों को जरूरत के हिसाब से मदद मुहैया कराए जाने की बात कही एनएसयूआई के इस पहल को ग्रामीण स्तर पर भी लोग सराह रहे हैं राशन ...

झूठे वादे पर टिकी है केंद्र सरकार -गनपत जांगड़े

Image
  कोसीर ।आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर द्वारा मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर उनके वादाखिलाफी को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन अटल समरसता भवन कोसीर में रखा गया था इस मौके पर जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर कड़े प्रहार किए और कहा कि मोदी सरकार जुमले और झूठ बोलने वाली सरकार है प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी ने जो भी बड़े वादे किए है उनमें से एक भी पूरे नही हुए है चाहे ओ अच्छे दिन की बात हो या कालाधन वापस लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख डालने से लेकर हर साल 2 करोड़ बेरोजगार को नौकरी देने की बात हो इसके आगे जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ने मोदी के 7 साल के कार्यकाल को विफल बताया और भाजपा के नेता उपलब्धि गिना रहे है केवल झूठे वादे कर ठग कर मोदी केंद्र सरकार में बने हुए है नोटबन्दी कर देश को लाइन में लगा दिए,पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए जिससे महंगाई आसमान छू रही है आज कोरोना चुनाव के कारण बढ़ा है जब देश मे कोरोना बढ़ते क्रम में था तो मोदी प्रचार प्रसार में जुटे थे चुनाव को रोकना था लेकिन...