देश में पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों के ख़िलाफ़ कांग्रेस कार्य कर्ताओ ने किया पामगढ़ में चक्काजाम

 


पामगढ़- (इंद्रजीत साहु)जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत पामगढ़ ब्लॉक मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 5 मिनट की चक्का जाम किया जंहा कांग्रेस के नेताओं ने देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला, साथ ही केंद्र सरकार को अपने पद से इस्तीफा देने का मांग किया , कमर तोड़ती महंगाई ने आज पूरा देश को जिन्झहोड कर रख दिया है ,इस वैश्विक महामारी के दौर में भारत में दो ही समस्या है जिस से लड़ते-लड़ते आज पूरा भारत दुखों के सागर में डूब रहे हैं एक तरफ कोरोना वायरस देशवासियों के जीवन में दुखों का काला बादल भी खेल रहा है तो दूसरी तरफ है देशवासियों के लिए बढ़ती महंगाई ने देश के नागरिकों को आर्थिक मानसिक रूप से चोट पहुंचा रहे हैं इस विषम परिस्थितियों में लोगों के रोजगार छिन गए लगातार देश में तालाबंदी की दौर से गुजर रहा है हर नागरिक जैसे तैसे कर जीवन निर्वाह कर इस विषम परिस्थितियों में महंगाई की मार महामारी की मार से भी ज्यादा ले चुका है पूरे देश में महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से देश आज पूरा परेशांन हो चुका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को बढ़ती महंगाई को रोक लगाने के लिए चेतावनी दिया,अगर रोक नही लगा तो आगे आंदोलन चालू रहेगा, इस दौरान पामगढ़ ब्लॉक वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि भरद्वाज, गोरेलाल बर्मन,राघवेंद्र सिंह,नवल के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्य कर्ता उपस्थित रहे। 

✍🏻✍🏻✍🏻 सह संपादक इंद्रजीत साहु की रिपोर्ट 

छत्तीसगढ़ की आवाज✍🏻✍🏻✍🏻

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश