भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ब्लॉक इकाई सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छोटे खैरा टीम ने क्षेत्रीय जर्जर सड़क को बनवाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

 


ग्राम पंचायत छोटे खैरा से भंवरादादर होते हुए उलखर डडाईडीह रोड से जुड़ा हुआ सड़क का हाल बदहाल हो चुका है, और ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्रवासी किसान भाई बंधु इसी सड़क से अपना धान बेचने के लिए ट्रैक्टर से लेकर उलखर मंडी ले जाते हैं जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई किसानों का ट्रैक्टर पलटी भी हो जाता है जिसे ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिलते ही भीम आर्मी छोटा खैरा के टीम ने ग्राम वासियों की आवाज को बुलंदी से सारंगढ़ क्षेत्र के विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े जी को ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़क को बनवाने की बात रखी है ! ताकि सड़क में यातायात करने वाले किसी भी यात्री व किसान भाइयों को दिक्कतों का सामना करना ना पड़े जिसमें भीम आर्मी छोटे खैरा के ग्राम अध्यक्ष मेकचंद नीराला, कोषा अध्यक्ष नीलकमल नीराला, भावी कार्यकर्ता राकेश बर्मन, चुनेस्वर कुर्रे, मीडिया प्रभारी सूरज जांगड़े उपस्थित रहे!


  सारंगढ़ विधायक ने भीम आर्मी के बातों को ध्यान में रखते हुए जर्जर सड़क को बनवाने के लिए कड़ा आश्वासन दिया




Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश