Advertisement

झूठे वादे पर टिकी है केंद्र सरकार -गनपत जांगड़े

 


कोसीर।आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर द्वारा मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर उनके वादाखिलाफी को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन अटल समरसता भवन कोसीर में रखा गया था इस मौके पर जिला कांग्रेस महामंत्री संजय दुबे ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर कड़े प्रहार किए और कहा कि मोदी सरकार जुमले और झूठ बोलने वाली सरकार है प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी ने जो भी बड़े वादे किए है उनमें से एक भी पूरे नही हुए है चाहे ओ अच्छे दिन की बात हो या कालाधन वापस लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख डालने से लेकर हर साल 2 करोड़ बेरोजगार को नौकरी देने की बात हो इसके आगे जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ने मोदी के 7 साल के कार्यकाल को विफल बताया और भाजपा के नेता उपलब्धि गिना रहे है केवल झूठे वादे कर ठग कर मोदी केंद्र सरकार में बने हुए है नोटबन्दी कर देश को लाइन में लगा दिए,पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए जिससे महंगाई आसमान छू रही है आज कोरोना चुनाव के कारण बढ़ा है जब देश मे कोरोना बढ़ते क्रम में था तो मोदी प्रचार प्रसार में जुटे थे चुनाव को रोकना था लेकिन जनता के बिना फिक्र किये चुनाव संचालन किये गए जिससे कोरोना बड़ा आज देश जल रहा इन सब के जिम्मेदार मोदी सरकार है इसी कड़ी में मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरे ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह फैल है किसानों के साथ धोखा ,मजदूर सड़को पर चल रहे थे लेकिन मोदी सरकार सो रही थी बेरोजगार घर बैठे है लेकिन मोदी सरकार जुमले में अटकी है,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता विष्णु चन्द्रा ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार बनने के पूर्व किसानों की आय दुगुनी की बात हुई थी प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने ,खाद्य बीज कम कीमत में देने,छोटे सीमांत किसानों को पेंशन देने, सभी भारतीय को वैक्सीन मुफ्त देने,हर भारतीय के खाते में 15 लाख देने के वादे जुमले रह गए इन 7 सालों में मोदी सरकार ने केवल जुमले बाजी की है जिसका बखान करना मुश्किल है,इसी कड़ी में प्रेसवार्ता को अनु0जाती ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद भारद्वाज,जिला कांग्रेस सहमहामंत्री विष्णु चन्द्रा ने भी सम्बोधित कर केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारि,

कार्यकर्त्ता, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,मीडिया कर्मी व पत्रकार गण उपस्थित रहे।