अगर जिंदगी से है प्यार, तो वैक्सिन से न करें इंकार"..कोरोना से बचने का एक ही कवच टीकाकरण-नरेश चौहान (विधायक प्रतिनिधि)

 जगन्नाथ बैरागी की रिपोर्ट



रायगढ़...चूंकि हम कोरोना वायरस महामारी से गुज़र रहे हैं, इसलिए आज की दुनिया में टीकाकरण के महत्व को लोगों ने समझा है। हमने महसूस किया है कि समय पर टीकाकरण कराने से घातक और ख़तरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। हमने पहले भी देखा है कि कैसे दुनिया भर में व्यापक टीकाकरण अभियान ने देश के परिदृश्य को बदल दिया और परिणामस्वरूप दुनिया के प्रमुख हिस्सों से चेचक, खसरा, टेटनस जैसे अत्यधिक संक्रामक और ख़तरनाक बीमारियों का उन्मूलन हुआ। इस तरह के बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के माध्यम से पोलियो जैसी बीमारियों को जड़ से मिटा दिया गया है। नरेश चौहान ने कहा की अब हमें युद्धस्तर पर कोविड-19 वैक्सिनेशन पर ध्यान देना होगा। इसके लिए युवाओं को खुद को अपने परिवार वालों को समझाइश देनी होगी कि वो व्यर्थ के अफवाहों में बिल्कुल ध्यान दें।

कोरोना का वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षति एवं प्रमाणित है। इसके लगाने से किसी प्रकार के दुष्परिणाम नहीं मिले हैं। अतः सभी लोग भ्रम दूर करें, किसी के बहकावे में न आएं और टीका अवश्य लगवाएं। 

अपने क्षेत्रवासियों में डर को भगाने के लिए आज नरेश चौहान ने खुद वैक्सिन लगवाकर उदाहरण पेश किया और समझाया कि कुछ लोगों को वैक्सिन लगवाने के बाद हल्के बुखार का लक्षण दिखता है या सरदर्द होता है तो यह प्राकृतिक बाते हैं, इससे घबराने की आवश्यकता नही है यह लक्षण स्वतः कुछ घण्टे बाद ठीक हो जायेगा। क्योंकि जब हमारे शरीर मे कोई एंटीबाडी तेजी से बनने लगती है तो शरीर का तापमान बढ़ता है इस पर अफवाह में बहने की आवश्यकता नही है।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश