श्याम कुमार पटेल की कलम से
कोसीर - यदि आप कोसीर हास्पीटल या परियोजना कार्यालय जा रहें अथवा कोसीर थाने बाई पास होते हुए उपतहसील मार्ग की ओर किसी कार्य से जाना चाह रहें है तो थोडा़ सोंच समझकर जाइए वरना परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हम नही कहतें ऐसा उस मार्ग पर चलने वाले राहगीर और टीकाकरण व ईलाज के लिए हास्पीटल जा रहें लोग कहतें है। आखिर ऐसा क्या है जो लोग ऐसा कह रहें तो आईए हम आपको रूबरु करातें है लोगों की उन परेशानियों से, दरअसल कोसीर थाने बाई पास से एक कच्ची सड़क गुजरती है जो सीधे उपतहसील व कन्या हाईस्कूल पर निकलती है और इसी बीच में आपको हास्पीटल, परियोजना कार्यालय भी मिलेगा। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोसीर में मनरेगा के तहत मुरुम सड़क निर्माण कार्य के तहत इस पूरे सड़क पर मुरुम गिराया जा चुका है। और मुरूम गिरे हुए लगभग एक सप्ताह का समय भी हो गया परंतु अभी तक इस मुरूम को सड़क पर नही बिछाया गया है। आप देखेंगे तो इस रास्ते पर जगह- जगह मुरूम का टीला बना हुआ है ओर तो अब बारिश के वजह से इस रास्तों में गड्ढे व किचड़ की परेशानी तो थी ही अब दूसरी ओर रेत के टीले की परेशानी भी बन गयी अब ऐसे में हास्पीटल और उस मार्ग पर गुजरने वाले राहगिरों अथवा दुपहिया चारपहिया वाहन वालों को समझ नही आ रहा कि आखिर वो गड्ढों को पारकर आगे बढे़ं या रेत के टीले को कैसे पार करें। खासतौर पर कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण व ईलाज के लिए रोजाना कई गांव के लोग हास्पीटल पहुंच रहें और उन्हे कितनी परेशानी हो रही ये वहां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्हाल एक हफ्ते का समय बीत जाने के बाद भी मुरूम सड़क पर क्यों नही बिछायी गयी यह ध्यान देने वाली बात है। लगता है शायद इसके लिए उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतेजार हो रहा या फिर किसी जनप्रतिनिधीयों के हस्तक्षेप का इंतेजार किया जा रहा है।