दीप्ति सोनी हत्या कांड का खुलाशा,पति ही निकला हत्या का साजिश रचने वाला
जांजगीर चांपा - ( इंद्रजीत साहु)-घटना चौकी पंतोरा थाना बलोदा की है, दिनाँक 15/06/2021 को देवेंद्र सोनी पिता हरिप्रसाद सोनी निवासी बिलासपुर द्वारा चौकी पंतोरा में लिखित सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 14 /06/2021 को अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के साथ बैंक खाता स्थानांतरण कराने के कार्य से कोरबा बालको आया था ,कार्य होने के बाद शाम को बिलासपुर वापस आ रहा था कि खीसोरा पंतोरा के बीच सड़क किनारे बाथरूम करने रुका था । इसी दौरान अपनी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गाड़ी के पास गया तो दो नकाबपोश आदमी गाड़ी में बैठे थे पीछे में बैठा आदमी दीप्ति का गला रस्सी से फंसा रखा था इसी दौरान दो और नकाबपोश आदमी द्वारा पिस्टल दिखाकर उसके हाथों को बांधकर घुटने के बल बैठा था तब उसके द्वारा जो लेना है ले लो हमें छोड़ दो कहने पर उसके पास रखें ₹45000 हजार दो नग मोबाइल और लैपटॉप को ले गए सूचना पर अपराध धारा 397,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस महोदया श्रीमति पारुल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया, एफ एस एल तकनीकी विशेषज्ञ एवं एवं साइबर सेल द्वारा घटनास्थल का बारीकी से तथ्यों को देखा गया, घटनास्थल फॉरेस्ट बेरियल के समीप होने तथा लूट व हत्या का घटनाक्रम संदेहास्पद होना पाए जाने पर प्रार्थी देवेंद्र सोनी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया ,जिस पर देवेंद्र सोनी ने लिखित सूचना में लिखे बातों को ही दोहराने लगा ।बाद मृतिका एवं देवेंद्र सोनी से जुड़े सभी बारीक तथ्य एवं तकनीकी तकनीकी जानकारी एकत्र किया गया, जानकारी के आधार पर पुनः प्रार्थी को चौकी तलब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रत्येक बिंदु पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी गोलमोल जवाब देने लगा तथा अपना बयान बार-बार बदलने लगा, बाद प्रार्थी की कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के अवैध संबंध से परेशान होकर इस बारे में प्रदीप सोनी को बताने पश्चात एक राय होकर अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के हत्या करने के लिए घटना से 3 दिन पूर्व बलौदा पंतोरा मार्ग मे खिसोरा के पास फॉरेस्ट बेरियर के समीप घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर प्रदीप सोनी के साथ आया था, घटना दिनांक 14/06/ 2021 को बैंक संबंधी कार्य का बहाना लेकर अपने पत्नी को बिलासपुर से बलौदा होते हुए कोरबा लाया जहां से रात्रि 10:30 बजे कोरबा वापसी के दौरान पूर्व के योजना अनुसार घटनास्थल पर शौच के बहाने रुका जहां पर पहले से ही मौजूद प्रदीप सोनी एवं उसके पत्नी शालू गाड़ी के पास आए बाद देवेंद्र सोनी एवं शालु द्वारा गाड़ी के अंदर ही हाथ पैर पकड़ा एवं प्रदीप सोनी ने अपने पास रखें हरे रंग की रस्सी से दीप्ति सोनी का गला घोट कर हत्या कर दिये तथा घटना को लूट की घटना में परिवर्तन करने के लिये तीनों के द्वारा गाड़ी का तोड़ फोड़ कर पैसा मोबाइल लैपटॉप को गाड़ी से निकाल लिया बाद प्रदीप सोनी एवं शालू को मोटरसाइकिल से बिलासपुर भेज दिया उसके पश्चात पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसके शौच करने के दौरान लूटकर हत्या करने की सूचना दिया, इस प्रकार आरोपी देवेंद्र सोनी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी देवेंद्र सोनी के कब्जे से लूट होना बताए गए लैपटॉप को जप्त किया गया है साथ ही इसके निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को आरोपी प्रदीप सोनी से जप्त किया गया तथा प्रकरण में आरोपी शालु सोनी के कब्जे से लूट होना बताये दोनो मोबाईल जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया । गुत्थी सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा पद्मश्री तंवर ,निरीक्षक मनीष सिंह पपरिहार,निरीक्षक व्ही एन भारद्वाज, उप निरीक्षक अविनश श्रीवास चौकी प्रभारी पंतोरा,प्रधान आरक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , साइबर सेल प्रधान आरक्षक रात्रै, आरक्षक चिरंजीव कुमार, वीरेंद्र टंडन, शशिकांत कश्यप, सीमा भारती का सराहनीय योगदान रहा।
✍🏻✍🏻✍🏻 सह संपादक इंद्रजीत साहू की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज✍🏻✍🏻✍🏻
