अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा भ्रष्टाचार

 दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट


बरमकेला 

दरसल पूरा  मामला यह है की बरमकेला जनपद के *तकनीकी सहायक नवल सिदार* और *रोजगार सहायक तिरीथ बरीहा* द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे वित्त वर्ष 2020-21 मे स्वीकृत किए गए डबरी निर्माण कार्य 1.सुभाष/ धनीराम और 2. सरोज/ धनीराम के राशि को बिना कार्य कराए लगभग 2.5 लाख रू कि राशि को गबन करने के संबंध में शिकायत से जुडा़ हुआ है  जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ तकनीकी सहायक नवल सिदार और रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे 2 डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया था जिसे केवल कागजों में ही पूर्ण दिखाकर राशि का फर्जी मस्टररोल बनाकर आहरण कर दिया गया शिकायत के बाद  जब  जिला पंचायत द्वारा गठित टीम  द्वारा  कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया तो दोनो कार्यों में केवल 1-1 फीट गड्ढा खुदाई पाया गया और पूरी राशि का आहरण पाया गया शिकायत सही पाने के बाद भी  लगभग तीन माह बीत गये है लेकिन आज तक ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है जिसे देख कर ऐसा लगता है मानो भ्रष्टाचार की जड़ें ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत के दफ्तरों तक पहुंच चुकी हैं देखते हैं आगे इस पर कार्यवाही होगी या नहीं यह सोचनीय बात है ।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश