कोरोना से जिंदगी गंवा बैठे निर्धन परिवार के घर पहुंचकर पटेल समाज ने दिये 10000 रू.की सहयोग राशि,,,पूरे छ.ग.में पटेल समाज कोरोना से मृत निर्धन व्यक्ति के परिवारों तक पहुंचा रहा सहयोग राशि- राजेंद्र नायक

रायगढ़/सारंगढ़ - श्याम पटेल 


छ.ग.कोसरिया मरार पटेल समाज एकता के साथ साथ अपनी सामाजिक भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल की अगुवाई में समाज के कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार जिनके गुजर जाने से उनका परिवार अब अशक्त हो चुका है या वे निर्धन है उन परिवारों का चयन कर आर्थिक सहयोग प्रदान करने की कडी़ प्रारंभ कर राशि जारी करते हुए पदाधिकारियों को शिघ्र उन परिवारों तक पहुंचकर राशि प्रदान कर उनका हाल चाल जानने का आग्रह किया था। जिसके तहत आज प्रदेशअध्यक्ष राजेंद्र नायक स्वयं राज अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल एवं पदाधिकारियों के साथ सारंगढ़ के परसकोल पहुंचकर स्व.मनोहर पटेल जिनका निधन कोरोना से हो गया था जो अपने पीछे एक जवान बेटा और दो बेटियां छोड़कर चले गयें है उस परिवार को ढांढस बंधाते हुए प्रदेश स्तर से 5000 रू. और राज स्तर से 5000 रू. कुल 10000 रू. की श्रद्धांजलि राशि भेंट स्वरूप प्रदान किया और स्व.मनोहर पटेल की याद में परिवार के साथ पीपल का वृक्ष लगाकर इस वृक्ष की सुरक्षा की जिम्मेदारी परिवार को सौंपी। श्रद्धांजलि राशि भेंट करने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, राज अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल के साथ चिकित्सा प्रकोष्ट अध्यक्ष हलधर पटेल, राज उपाध्यक्ष महेत्तर पटेल, कार्या. सचिव दुर्गा पटेल,बसना सराईपाली से मालिक राम पटेल, कृष्णकुमार पटेल, युवा प्रकोष्ट खिकराम कौशिक, कोसीर अध्यक्ष सेवक पटेल, सियाराम पटेल, लखन पटेल,दौलत पटेल एवं प्रदेश मिडीया प्रभारी श्याम पटेल उपस्थित
रहे।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश