Posts

Showing posts from April, 2021

उच्च शिक्षा मंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

Image
कोसीर ।आज दोपहर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कलेक्टर भीम सिंह सहित स्वास्थ्य अमला की वर्चुअल बैठक ली और कोरोना संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली इस बैठक में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े शामिल हुई व सारंगढ़ की गंभीर स्थिति को अवगत कराया और सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सिजनेटेड बेड को तत्काल प्रारंभ करने कहां साथ ही दो वेंटीलेटर की भी व्यवस्था करने मांग की आगे उन्होंने बांधापाली स्थित आर0एस0एम0हॉस्पिटल को भी अधिग्रहित कर कोरोना इलाज के लिए तत्काल प्रारंभ करने की मांग की जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री व जिला कलेक्टर ने सहमति जताई और कलेक्टर ने 2 दिवस के अंदर ही सारंगढ़ का दौरा कर व्यवस्था सुधारने बात कही उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ में कोरोनावायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है और मृत्यु दर भी बढ़ गई है जिससे लोग डरे हुए हैं समय पर ईलाज की सुविधा नहीं मिलने पर स्थिति बिगड़ती जा रही है जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े ने उच्च शिक्षा मंत्री व जिले के कलेक्टर को सारंगढ़ के लिए विशेष ध्यान ...

विधायक उत्तरी जांगड़े दिवंगत विजय बसन्त के अंतिम संस्कार में हुई शामिल

Image
  कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कांग्रेस युवा नेता जिला पंचायत सभापति तुलसी बसन्त के पति स्व0विजय बसन्त के कोरोना से आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और आज अंतिम संस्कार में शामिल हुई और परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया और कहा कि हमने परिवार का एक प्रमुख सदस्य खो दिया विजय बसन्त बहुत ही जिंदादिल इशान थे कम समय में ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी व समाज एवम क्षेत्र के लिये एक सच्चे सिपाही की तरह कार्य किया उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा  वे हमेशा सुख दुख के साथी रहे है उनका अचानक चला जाना हम सब के लिये गहरा आघात है उन्होने अंत तक कोरोना से लड़ाई लड़ी और  हम सब उनके उचित ईलाज के लिए लगे रहे लेकिन इस बीमारी के आगे सब नतमस्तक है और अन्ततः वे कोरोना से जंग हार गए मैं इस दुखद घड़ी में यही कामना करती हूं की परिजनो को ईश्वर सम्बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें साथ ही मैं सभी क्षेत्र वासियों से अपील करना चाहूंगी कि यह समय अत्यंत कठिन और हम सब को मिलकर इस कोरोना रूपी काल से डंटकर समाना करना इसके लिए हमें श...

विधायक उत्तरी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वस्थ्य अमला के साथ कि बैठक

Image
  कोसीर । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ एवम समस्त स्टाफ के साथ बैठक की और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिए उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ में लागातर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है जिसको लेकर आज जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का हौशला बढ़ाया और कोरोना के इस जंग को सब के सहयोग से लड़ने कहा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की जरूरत के समाग्री नही होने पर तत्काल अवगत कराने कहा और कोरोना मरीजो के ईलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने कहा ऑक्सीजन के कमी को देखते हुए आज जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकर ने 3 नग ऑक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को क्षेत्र के किसी भी को कोविड मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग की जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क करने का निर्देश दिया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं एल्डरमैन बबलू बहिदार,भूपेंद्र ठाकुर डॉ आर एल सिदार बीएमओ , कोरोना प्रमुख सारंगढ डॉ राम शर्मा , बी...

विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ को दी एक और एंबुलेंस की सौगात

Image
  कोसीर । छत्तीसगढ़ अजा0 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े लगातार सारंगढ़ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं और स्वास्थ्य अमला के संपर्क में हैं आज उन्होंने क्षेत्र के आमजन के सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 7 लाख की लागत से एक और एंबुलेंस की सौगात दी है उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों को तत्काल एंबुलेंस की सुविधा मिले और समय पर मरीज अस्पताल पहुंच सके उसके लिए विधायक निधि से 7 लाख की स्वीकृति कर सारंगढ़ को मारुति इको एंबुलेंस स्वीकृति देने की मांग की है आगे उन्होंने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते कोरोनावायरस का संक्रमण चिंताजनक है सब के सहयोग से हम यह जंग अवश्य जीतेंगे यह समय धैर्य रखने की है और एक दूसरे का सहयोग कर शासन के गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोकना का है।

कोरोना काल मे मेडिकल की कालाबाजारी करने वालो पर हो सख्त कार्यवाही -: अटल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस

Image
  बिलासपुर -: कोरोना काल मे कुछ मेडिकल होल सेलर आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए है ,जिसके कारण उपभोक्ताओं के साथ साथ मेडिकल रिटेलर भी खासे परेशान है और उन्हें अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है ,कुछ होल सेलर वाले मेडिकल रिटेलर को मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सी मीटर, टेम्प्रेचर स्कैनर , गोलब्स ,जैसे छोटे छोटे एक्विप मेंट को 300 %से 500% से भी ज्यादा रेट में बेच रहे है ,जिससे मेडिकल दुकान और उपभोक्ताओ की जेब पर कुछ होल सेलर द्वारा डाका डाला जा रहा है ,परेशान हैरान लोग इक्विपमेंट में कालाबाज़ारी के बाद भी खरीदने को मजबूर हो रहे है , इसकी शिकायत लगातार ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी को मिल रही है , आज प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने ड्रग्स कन्ट्रोल रवि गेंदले और पुलिस प्रशासन से इक्विपमेंट की काला बाज़ारी की शिकायत जानकारी दी और इस पर तत्काल कार्यवाही की बात की ,प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायाक,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे होल सेलर्स जो आपदा को अवसर के बदलकर लोगो को लूट रहे है उनके...

घौठला छोटे पंचायत के वीडियो को छर्रा पंचायत के नाम पर यूट्यूब पे डालकर सरपंच को कर रहे बदनाम

Image
    सारंगढ :- पत्रकार लोकतंत्र के चौथे यानी चतुर्थ स्तम्भ माने जाते है चौथा खंभा पत्रकारिता, प्रेस और समाचार को कहा जाता है। चौथी खंभा शब्द वकालत की स्पष्ट क्षमता और राजनीतिक मुद्दों को तैयार करने की निहित क्षमता दोनों में प्रेस और समाचार मीडिया है। लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में वही पत्रकार निहित है जो जनता के बीच जनसरोकार की मूलभूत सुविधाओं को छोटी बड़ी समस्याओं को खबर के माध्यम से सरकार तक पहुचाना जनहित के मुद्दों को उजागर करना ये आते है चौथे स्तम्भ की खम्भे के अंतगर्त। पत्रकारिता के नाम को बदनाम करने वालो को प्राथमिकता नही दिया गया है।  ऐसे एक वसूली बाज और भ्रामक खबर छापकर सरपँच को मिलने की समय देता है वही सरपँच द्वारा न मिलने की बात कही तो दूसरे पंचायत की मनरेगा की वीडियो को दूसरे पंचायत के नाम पर यूट्यूब पर वीडियो चलाकर सरपँच को बदनाम करने के साथ ही साथ पंचायत को बदनाम करने की काम किया है। ये भ्रामक खबर चलाने वाले फर्जी पत्रकार की जानकारी सरपँच को कॉल किया गया नम्बर पर सेव हुए परिचय पत्र से हुई। मामला सारंगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्रा के सरपँच श्रीमती पिंकी बंज...

लाकडाऊन में भी मिल रहा काम लोगों ने ली राहत की सांस,ग्राम पंचायत रीवांपर में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण

Image
  कोसीर - ग्राम पंचायत रीवांपर में मुड़ा तलाब गहरी करण कार्य मनरेगा के तहत जारी है। पूरा देश कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा। जिले में लाकडाऊन लगाया गया है परंतु गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का ध्यान रखते हुए उन्हे रोजी रोटी प्रदान करने के लिए मनरेगा के तहत चलने वाले कार्य को कोविड 19 गाईडलाईन के तहत कार्य करने छूट प्रदान की गयी है। जहां सरपंच प्रतिनिधि adv रमेश अनंत द्वारा मजदूरों को मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनरेगा के कार्यो को सुचारू रूप से करने को कहा गया। ग्राम पंचायत रीवांपर के आजाद सिंह पंच, खिक बाई पंच, एवम ग्राम कोटवार सियाराम अनंत,ग्राम के पटेल श्री झाड़ू राम अनंत, सुख राम अनंत (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) ,पुनिक अनंत, बाबूलाल बंजारे,दूज राम अनंत (उपसरपंच) गेंद राम अनंत , समीप अनंत, कार्य स्थल पर उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप "डीपी" ने मचाया जिले में बवाल..गुस्साये उपसंचालक कृषि ने शासकीय छुट्टी के दिन भी जारी कर दिया नोटिस.

Image
रायगढ़ - कृषि  विभाग के दिन रात मेहनत का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ राज्य को पाँच बार "कृषि कर्मण" पुरस्कार प्राप्त हुआ है (धान उत्पादन हेतु वर्ष 2010-11, 2012-13, 2013-14 में एवं दलहन उत्पादन हेतु वर्ष 2014-15 में तथा वर्ष 2016-17 मे कुल खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी 2 अंतर्गत सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन हेतु) जो कि राज्य के कृषकों को समर्पित है जिनकी मेहनत के फलस्वरूप ही राज्य को उक्त पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की मेहनत होता है किसान का, जिससे किसी प्रदेश को पुरुस्कार मिलता है राज्य को, तब प्रत्येक छत्तिसगढ़ वासी का सीना गर्व से फूलता है कि हम भी बेस्ट हैं। ये जमीन स्तर के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने कृषि प्रसार के अलावा भी कोरोनकाल में ड्यूटी हो, फसल बीमा हो, धान उपार्जन केंद्र में महीनों ड्यूटी हो या अभी वर्तमान में गोठान योजना में नोडल कार्य दिन रात अपने कर्तव्य निर्वहन में लगे हैं। इसी का परिणाम है गोठान सम्बंधित संचालन में जिले का स्थान पहले 5 में आता है। जिसका श्रेय एयर कंडीशनर कमरे में बैठे उच्चाधिकारी प्रशानिक स्तर पर खुद की पीठ थपथपाकर उठात...

बढ़ते कोरोना को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को ये राशि दी

Image
  बिलासपुर , मुंगेली,पेंड्रा मरवाही में बढ़ते  कोरोना को देखते हुए स्वास्थय में और बेहतर उपाय किया जा सके  जिसको देखते हुए जिला प्रशासन को बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि से तीनों जिलो को 36 लाख रुपये की राशि दी। अरुण साव सांसद ने कहा कि वर्तमान परिस्थियों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मैंने अपने सांसद निधि से जिला कलेक्टर बिलासपुर को 15 लाख रुपए, जिला कलेक्टर मुंगेली को 11 लाख रुपए एवं जिला कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 10 लाख रुपए कुल 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

बिलासपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की गंभीरता को लेकर पत्रकारों व आमजनता से की विनम्र अपील

Image
गोविन्द शर्मा बिलासपुर | कोरोना महामारी से देश व प्रदेश पूरी तरह से ग्रसित हो चूका है, बिलासपुर जिले में भी संक्रमण के फैलाव को रोकने लॉकडाउन कर दिया गया है ऐसी स्थिति में बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने सोशल मिडिया के माध्यम से पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों सहित आमजनता से कोरोना वायरस से लड़ने व कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की विनम्र अपील की है| बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने सोशल मिडिया अपील में कहा कि प्रिय साथियों सादर नमस्कार ! आपका कुशलक्षेम जानने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से ये मैसेज किया है। आशा और भरोसा है कि आप व आपका परिवार कुशलमंगल होंगे। इसी तरह ‌आपके सभी प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ होंगे। ऐसे भीषण भी विषम हालात में सर पर प्यार भरा हाथ बनाए रखने के लिए परमपिता परमात्मा के श्री चरणों में सादर प्रणाम के साथ आईये, हम सब प्रार्थना करें कि मौजूदा स्थिति से हम सभी पहले की अपेक्षा और अधिक मजबूती व अच्छे स्वास्थ्य के साथ उभरें। कृपया अपना, अपने ईष्टमित्रों, पास-पड़ोसियों और परिवार का ख्याल रखें‌। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। आप सभी सपरिवार स्वस्थ रह...

प्रदीप श्रृंगी एवं साथियों ने मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती

Image
  रायगढ़ - प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ के शहर अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य,अ.जा मोर्चा के जिला सह प्रभारी प्रदीप श्रृंगी के अध्यक्षता में कोरोना महामारी एवं जिला कलेक्टर के निर्देश को मद्देनजर रखते हुए घर में ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती मनाई गयी उक्त कार्यक्रम में शामिल बानू खुटे जिला अध्यक्ष, दीप लाल निराला, किशन महिलाने,अजीत लहरें,दीपक टण्डन, डमरू खूंटे, प्रताप खूंटे ,विनय टण्डन , भावेष टण्डन , विकाश डाहरे, मनोज महिलाने , लाला टण्डन , राहुल चौहान, एवं मिट्ठूमुड़ा जूटमिल रायगढ़ के सदस्यों ने मिलकर बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया

Image
  कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कोरोना महामारी काल मे जरूरतमंदों के सहायता के लिए 1 माह का वेतन भत्ता 1 लाख 10 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ के माध्यम से दिये है साथ ही जनता से विनम्र अपील किये इस कठिन परिस्थिति में हम सभी का फर्ज है कि मानवता की सेवा करने में अहम योगदान दे। मैंने जो प्रयास किया है एक छोटा सा प्रयास है उन्होने आगे कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करे मास्क लगावे सुरक्षित दूरी रखें और अपना अवसर आने पर वैक्सीन लगवाएं ।सावधानी बरतें सुरक्षित रहे।

युवा जन धारा संगठन के सदस्यों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के मनाई जयंती

Image
  कोसीर :- अम्बेडकर चौक में स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विशाल प्रतिमा पर स्थानीय यूवा जन धारा संगठन के सदस्यों द्वारा बाबा साहेब के चरणों तले मोमबत्ती जलाकर उन्हे याद किया साथ ही वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के निर्देश जैसे मास्क दो गज दूरी को सख्ती से पालन किया कार्यक्रम में शामिल देव नारायण बंजारे,गुलशन लहरे राकेश कोसले,तूफान कोसले,रोशन लहरे,आर्यन लहरे,अतिश निषाद एवं बाबूलाल लहरे की गरिमामई उपस्थिति रही ।

मास्क लगाएं एवं अनावश्यक बाहर न निकले’ लाॅक डाउन का करें पालन-: अटल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस

Image
बिलासपुर , 13 अप्रैल, 2021/ जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं, परिवार, समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगाएं । उन्होंने अपनी अपील में कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाएं । अटल ने अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे एवं 14 अप्रैल से जिले में लागू होने वाले लाॅक डाउन का पालन करें।

बिग ब्रेकिंग-सारंगढ़ उपजेल के अंदर प्रताड़ना की कहानी-जेल में गुजारे व्यक्तियों की ज़ुबानी...!

Image
  सारंगढ - "महात्मा गांधी ने कहा था कि अपराध से नफरत करो अपराधी से नही" लेकिन जब किसी पर सिर्फ आरोप सिद्ध ही नही हुवा हो उन्हें जानवरों की तरह मारना गाली देना मानवाधिकार का उलंग्घन ही नही अपितु शर्मशार कर देने वाली घटना है। और यह घटना सारंगढ के उपजेल में आये दिन घटित हो रही है। ये हम नही वो चश्मदीद बयां कर रहे हैं जो सारंगढ़ उपजेल में किसी कारणवश गुजार कर और दोषमुक्त होकर आए हैं। *एक विचाराधीन बंदी दीपक मराठा की मौत से उपजेल सारंगढ़ है शुर्खियों पर-* विगत दिनों एक विचाराधीन बंदी मराठा की मौत ने पूरे जेल प्रशासन और सारंगढ़ को मीडिया की शुर्खियों में ला दिया था। इतने चौकस निगरानी होने के पश्चात कोई व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है समझ से परे की बात लगती है, बहरहाल ये हत्या है या आत्महत्या ये तो जाँच का विषय है। परंतु उच्चस्तर की लापरवाही सारंगढ़ उपजेल में बरती गई है इससे इनकार नही किया जा सकता। *कैसे होता है जेल का रहन सहन-* जब किसी व्यक्ति पर कोई आरोप लगता है तो उसे जमानत मिलने तक या खुद को बेगुनाह साबित करने तक जेल में रखा जाता है। जेल में 2 तरह के लोगों को रखा जाता है-कैदी और विचारा...

लेंध्रा छोटे में कोरोना का तांडव,आज और कल में मिले 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज

Image
कोसीर - लेन्ध्रा छोटे में आज और कल में 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की खबर पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दिया है, आपको बता दे की कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लेन्ध्रा छोटे में आज और कल मिला के कुल 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई जिसमें 17 महिला और 14 पुरुष पाजीटीव पाये गये है। वहीं दूसरी ओर लगातार कोरोना संक्रमण शहरों से गांवो की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन अभी भी गांवों में लोग कोरोना को लेकर जागरूक नही दिखाई दे रहे ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे। फिलहाल लेंध्रा में पाए गये सभी संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाईन में रख ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है एवं उनके कांटेक्ट में रहे लोगों की ट्रेसिंग मे जुट गयी है।

समाजसेवी एवं युवा पत्रकार गुलशन लहरे ने भीम आर्मी के सदस्यों को चाय बिस्किट किया वितरण

Image
कोसीर - भीम आर्मी एकता मिशन सारंगढ़ कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आज बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कोसीर में निकाली रैली हालांकि बाबा साहेब की जयंती 14अप्रैल को मनाई जाती है मगर पूरे रायगढ़ जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है जिसके मददेनजर आज दिनांक 13 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदिमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई जिसमे शासन के समस्त नियम मास्क आपसी दूरी एवं धारा 144 का पालन करते हुए पेट्रोल पंप के पास से होते हुए कोसीर अंबेडकर चौक तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जयकारे लगाते हुए पहुंची।  तत्पश्चात रैली में शामिल समस्त सदस्यों को सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा पत्रकार गुलशन लहरे चाय बिस्किट व पानी पाउच वितरण कर सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनके संघर्षों व उपलब्धियों के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में भीम आर्मी के दिनेश आजाद, मनिन्नदर सिंह आजाद, हरिवंश लहरे, गुलशन लहरे, रोशन लहरे, लक्ष्मी बनज, ...

शासकीय किरोडीमल अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ को सचिन ने दिया धन्यवाद..

Image
  जगन्नाथ बैरागी अभी तक हम अधिकतर शासकीय अस्पतालों की लापरवाही या मनमानी के बारे में पढ़ते सुनते आ रहे हैं। लेकिन दूर-दराज गाँव से आने वाले या आर्थिक रूप से कम सम्पन्न परिवारों के  लिए आज भी एकमात्र और बेहतर विकल्प किरोडीमल जिला चिकित्सालय ही है। *कलेक्टर भीमसिंह के शख़्त निर्देश का दिखने लगा असर-* संवेदनशील कलेक्टर भीमसिंह के निर्देश का असर जिला चिकित्सालय में दिखने लगा है। जहां पहले अवस्था का आलम था तो अब सुविधा के साथ-साथ नर्सिंग स्टॉफ के व्यवहार में भी सुधार की बात कही जा रही है। ऐसे ही एक सुखद समाचार सारंगढ़ से डिलीवरी हेतु गए दम्पति सचिन और किरण ने बताई। *आधी रात को डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ ने दिखाई मानवता की मिशाल-*  अपने पत्नी के डिलीवरी हेतु गए सचिन ने बताया कि जब आधी-रात को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने वार्ड में उपस्थित नर्स को इसकी जानकारी दी, फिर क्या था तत्काल ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर और नर्स ने महिला को लेबर रूम ले कर सुरक्षित प्रसव कराया । आज जच्चा और बच्चा दोनो स्वथ्य हैं। *जिले में नॉर्मल डिलीवरी कराने का पर्याय है शासकीय किरोडीमल जिला अस्पताल-* आज के दिन में प...

भारतीय जनता पार्टी की व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने बिलासपुर से संजय मुरारका ।

Image
  बिलासपुर -: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं महामंत्री पवन साय की सहमति से लाभचंद बाफना के द्वारा व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय गठन किया गया जिसमें प्रदेश की कार्यकारिणी में बिलासपुर के युवा नेता संजय मुरारका को मनोनीत किया गया ।             संजय मुरारका पूर्व में भी पार्टी के विभिन दायित्व को निभा चुके है, उन्होंने अपननी राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीतिक से की और संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय cmd कॉलेज से 2004-5 मे सचिव रहे,फिर भाजपा की रीति नीति से जुड़ गए और युवा मोर्चा नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य प्रारंभ किया, उसके बाद उनके कार्योको देख कर पार्टी ने उन्हें दक्षिण मंडल युवा मोर्चा का महामंत्री बनाया और उसके बाद प्रमोट कर अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी।   संजय मुरारका ने कहा -; प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे इस लायक समझा जिसका में धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और बिलासपुर के व्यापारियों के साथ साथ प्रदेश के व्यापारियों के साथ उनके लाभ एवं विकास के लिए कंधा से कंधा मिला कर कार्य किया जायेगा ।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने कोसीर में रात्रिकालीन विशेष कैंप के तहत लोगों को लगा कोरोना का टीका

Image
  कोसीर - बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एवं जिला कलेक्टर भीम सिंह के दिशा निर्देशानुसार आज सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे ने टीकाकरण को और भी तेज करने कोसीर उपतहसील के मां कुशलाई मंदिर के सामने रात्रि कालीन विशेष कैंप आयोजित कर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराया । बता दें कि शाम को ही पंचायत के द्वारा कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर 45 वर्ष से उपर के लोगों को टीका लगवाने कैंप में आने सूचना दी गयी थी। जहां कोसीर के कहरापारा,नोनीमायपारा,बाजार चौंक,मंदिर पारा,नावातरियापारा, कहरापारा एवं आसपास गांव के लोगों ने भी पहुंचकर अपने और परिवार की सुरक्षा कवच के तौर पर कोरोना टीका लगवाया। इस टीकाकरण अभियान में कोसीर पीएचसी टीम से स्वास्थ्य अधिकारी मनीष पटेल, एएनएम बबीता मनहर, रितेश्वरी पटेल,स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेमंत साहू, पटवारी शिव देवांगन, सरपंच लाभो लहरे, सचिव शोभा सिदार,मितानिन ट्रेनर देवकुमारी श्रीवास, गीता कुमारी कर्ष, पंच भरत श्रीवास,कोटवार अमरदास देर रात तक इस टीकाकरण अभियान में डंटे रहे।

लोमश पटेल ने कोतासुरा में कोरोना टीका का शिविर लगवाने हेतु पुसौर जनपत सीईओ सर का किया आभार

Image
पुसौर जनपत क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत कोतासुरा में सरपंच श्रीमती तुला मालाकर के निर्देशानुसार सरपंच प्रतिनिधि लोमश पटेल ने पुसौर जनपत सीईओ नितेश उपाध्याय जी को कोरोना टिका लगवाने के लिए अपने ग्राम पंचायत में शिविर लगवाने के हेतु मांग की थी क्योंकि ग्राम पंचायत कोतासुरा से टीकारण केंद्र बहुत दूर होने के कारण आधे से ज्यादा लोग टीकाकरण केंद्र नही जा रहे थे और टीकाकरण केंद्र बहुत दूर होने के कारण अपने गांव से दूसरे गांव जाने - आने में हो रहे समस्याओं को लोमश पटेल ने फोन के माद्यम से पुसौर जनपत सीईओ सर जी को अवगत कराया था और अपने ग्राम पंचायत में ही टीकाकरण करवाने की मांग की थी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को टिका लग सके ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके और सभी लोगों को लाभ मिल सके सभी स्वास्थ रहे। इस बात को अमल करते हुए रायगढ जिले के सबसे सक्रिय और सबसे लोकप्रिय ऊर्जावान सीईओ नितेश उपाध्यक्ष ने तुरन्त एक्शन लेते हुए कोतासुरा मे टिकाकरण केंद्र शिविर लगवाया।।जिससे ग्राम पंचायत कोतासुरा में खुशी का लहर वियाप्त है ।।  * ग्राम पंचायत कोतासुरा के सरपंच श्रीमती तुला मालाकार ने भी लगवा...

बिलासपुर की जनता के जरूरत के समय विधायक शैलेश पांडेय गायब।

Image
  बिलासपुर -: बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जहाँ छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेजी ने फिर से दस्तक दे दी है वही मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री सभी प्रदेश के बाहर के कार्यक्रम को केंसिल कर रहे है उनकी प्रदेश की जनता को आवश्यकता अभी है और उनके साथ खड़े होने का यही समय भी है । प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल जहा सभी समाजिक संगठनों,वरिष्ठ जनो ,राजनीतिक पार्टियों के नेताओ से सहयोग की अपील कर रहे है प्रदेश में हर पल हर जगह नजर रखे हुए है कि किस तरह से इस महामारी से बाहर निकला जाये और उसे कंट्रोल करने पर सरकार के साथ प्रशासनिक अमला जी जान से लगा हुआ है और बहुत हद तक कोरोना को रोकने में सफल हो भी रहे है।  इन्ही सब के बीच फोटो सेशन वाले विधायक शैलेश पांडेय शहर से नदारत है वे उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव कराने गए हुए है उन्हें शहर की जनता की जरा सी भी फिक्र नही है उन्हें सिर्फ हर जगह नेतागिरी करना फोटो सेशन कराना यही सब कार्य करते रहे है आज जब शहर की जनता को उनकी जरूरत बिलासपुर में है तब वे उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव में अपनी नेतागिरी चमका रहे है । शहर की जनता में विधायक के बिलास...

3 दिन में आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा और जैतखाम को पूर्ण निर्माण नहीं किया जाएगा तो होगा सतनामी समाज द्वारा उग्र आंदोलन

Image
  प्रेस विज्ञप्ति  सतनाम धर्म को सदियों से सतनामी समाज मानते आ रहे है, बाबा गुरु घासीदास जी ने सभी मानव समाज को मानव मानव एक समान कहा है जहां सतनामी समाजों का आन बान शान और आस्था का केंद्र कहे जाने वाले जैतखाम पूरे भारत देश से लेकर विश्व तक में विख्यात है जहां जैतखाम का प्रतीक सभी समाज को संदेश देता है सब मानव समाज एक में रहो एक में खाओ पियो और हिंसा से दूर रहो संदेश देता है। इसी सत्य को देखते हुए हिंदू समाज के लोग बौखला गए हैं छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का एकता हिंदू समाज को रास नहीं आया की सतनामी समाज सत्य की ओर जा रहे हैं करके सतनामी समाज के आस्था के केंद्रों को कुचलने की साजिश में लग गए बताते चलें कि सतनामी समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार होता आ रहा है वहीं कहीं राजनीति के लोग, कहीं हिंदू धर्म के लोग ,कहीं असामाजिक तत्व के लोग वही बताते चलें आपको झांझपूरी से लेकर रसोटा तक ,रसोटा से लेकर धरमपुरा तक, धरमपुरा से लेकर माचाभाट तक खैरघटा कहीं गुरुद्वारों को थोड़ा गया और शासन प्रशासन द्वारा महिला पुरुष बुजुर्गों के साथ अन्याय अत्याचार हुआ कहीं जैतखाम को तोड़-फोड़ कर होलिका में जल...

कलम पकड़ने के उम्र में बच्चों के हाथ फावड़ा-कुदाली, सारंगढ़ लेन्धरा (छोटे) में मनरेगा में कराया जा रहा बाल-मजदूरी...

Image
  मुकेश जोलहे की रिपोर्ट सारंगढ़:- कहने  को नौनिहालों के पोषण व शिक्षा के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं बनाई जा रही है, लेकिन धरातल पर इसका असर कितना है इसे देखने वाला कोई नहीं है। हद तो यह है कि सरकार की ही मनरेगा योजना में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्थानीय एक महिला श्रमिक ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जो बच्चे यहां काम करते हुए उन्हें सरपँच प्रतिनिधि या कोई अधिकारी रोकता नहीं है। ऐसे में तेज गर्मी में बच्चे भी काम करने को मजबूर बने रहते है। कोई कुछ भी करे किसी पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होनी है। जिस उम्र में इनके हाथों में किताबे और पेन होना चाहिये था, उस उम्र में यह बच्चे हाथों में फावड़ा, कुदाल व मिट्टी से भरे तसले लिए काम कराया जा रहाहै। एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान काम कराने के लिए नौनिहालों के भविष्य से खुले आम खिलवाड़ कर रहे है। गौरतलब है कि मनरेगा योजना संचालित करने का उद्देश्य था कि गाँव मे रहने वाले कामगारों को रोजी रोटी के लिए दूर दराज भटकना न पड़े। उन्हें गाँव म...

पार्षद सुनीता मानिकपुरी ने कहा प्रपोजल नगरनिगम को दिया लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ।

Image
  (गोविन्द शर्मा ) की कलम से बिलासपुर -: मंगला ग्राम का कुछ हिस्सा वार्ड नं 15 में आ गया है लेकिन वार्ड की समस्या नगर निगम में जुड़ने के बाद से ज्यादा खराब हो गई है ।   वार्ड जब से नगरनिगम में जुड़ा तब से निवासी बहुत परेशान है एक तरफ नगरनिगम प्रपार्टी टैक्स के दबाव बना रही है वही न तो साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है न ही सड़को ,लाइटों पर भी ध्यान दिया जा रहा रात के समय मेनरोड हो या कालोनी लाइटे बन्द रहती है सड़को हाल इतना बुरा है कि आये दिन एक्सीडेंट हो रहे है ।         भाटिया रेसीडेंसी के ठीक पीछे आसपास के कालोनियों का गंदा पानी इकठ्ठा हो रहा है जिससे मच्छर की भर मार सी हो गई है गन्दा पानी के निस्तारी का कोई व्यवस्था नही है महामारी के फैलने की आशंका नजर आ रही है पानी इतनी मात्रा में है कि ऐसा लगता है कोई तालाब हो लेकिन नगरनिगम को ये सब नही दिखाई दे रहा है उसे तो सिर्फ क्षेत्र से प्रपार्टी टैक्स कैसे निकाला जाए उसकी ज्यादा फिक्र है । सुनीता मानिकपुरी (भाजपा पार्षद)-: पार्षद से जब वार्ड में हो रही समस्या के बारे जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि नगरनिगम में ...

कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर में कोरोना टीकाकरण का आयोजन

Image
  कोसीर:- कोविड19  कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र उपस्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए जगह जगह पर कोरोना के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को टिका लगाया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत सिंघनपुर में सरपंच खेलबाई कोमल वर्मा के अगुवाई में लगभग 200 लोगो को टिका लगाया गया और लोगो के सुविधाओं को देखते हुए सरपंच खेलबाई कोमल वर्मा के द्वारा कुर्सी टेबल कूलर पानी की व्यवस्था की गई थी जिसमें गांव के सभी पंचो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन ANM श्रीमती मिना लहरे लक्ष्मीकांत उरांव ग्राम कोटवार इन सभी लोगो का विशेष सहयोग रहा और शांतिपूर्ण ढंग से कोरोना टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हुआ।

बीजापुर के नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों को दी गयी श्रद्धांजली

Image
कोसीर -  कोसीर भाजपा मंडल द्वारा शहीद जवानों को कोसीर के हृदय स्थल बाबा साहेब अंबेडकर चौक में मोमबत्ती जला कर दी गयी श्रद्धांजली,  नक्सलियों के इस कायराना करतूत कि की गई निंदा,  कोसीर मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष- महामंत्री सहित मंडल कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने जवानों के बलिदान पर नम आंखों से दी गयी श्रद्धांजली,  आज शाम 6 बजे कोसीर के हृदयस्थल में कोसीर भाजपा मंडल के द्वारा शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गयी , दो मिनट के मौन धारण कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नक्सलियों के इस कायराना हरकत की निंदा की गई,  श्रद्धांजली कार्यक्रम में भाजपा मंडल कोसीर के मंडल अध्यक्ष भूषण लाल चंद्रा , पूर्व मंडल अध्यक्ष परिमल चंद्रा, महामंत्री सुखराम अनंत , पूर्व जिपं सदस्य श्रीमती नंदिनी वर्मा, विशेष सदस्य कमल कृष्ण श्रीवास, डॉ एम आर खरे, एवं भाजपा के कार्यकर्ता में बाबूलाल लहरे, मुकुत राम मधुकर, टिकेश्वर लहरे, लक्ष्मीकांत जायसवाल, एवं स्थानीय पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, नीलकमल वैष्णव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

क्रांतिकारी शिक्षक संघ की उप प्रांताध्यक्ष पुनि अनंत ने टीका लगवाने लोगों को किया जागरूक

Image
कोसीर - कोसीर सेक्टर अंतर्गत उपस्वाथ्य केन्द्र लेंध्रा छोटे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की कवायद तेजी से चल रही है जिसमें महामारी से बचाव हेतु कोसीर से 38, लेन्ध्रा से 30, सारंगढ़ से 4 और रीवांपार से 30, अर्थात आज कुल 102 लोगों का पंजीयन कर उन्हे कोरोना का पहला डोज लगाया गया तथा दूसरा डोज 28 दिनों के बाद लगाया जाएगा । बता दें के आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक नही दिखाई दे रहे व लोग टीका को लेकर तरह-तरह की भ्रामक व जानकारियों के अभाव में अस्पताल जाने से अब भी बचते हुए नजर आ रहें है जिन्हे कोविड-19 टीकाकरण का महत्व बताना जरूरी है जिससे लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक होकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण में भाग लेकर खुद के साथ परिवार को भी कोरोना से सुरक्षित रख सके। इसी के तहत जागरूकता दिखाते हुए रीवांपार की पढी़ लिखी तेजस्वी नेत्री व क्रांतिकारी शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की उप प्रांताध्यक्ष पुनीबाई अनंत ने सभी लोगों से कोविड-19 टीका लगवाने आग्रह करते हुए "कोरोना है मजबूरी...

साप्ताहिक हाट-बाजार बंद, आदेश जारी…

Image
  जिला हेड बलौदाबाजार :- हेमंत पटेल की रिपोर्ट बलौदाबाजार:-  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में संचालित तमाम साप्ताहिक हाट-बाजार बंद कर दिये गए हैं. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार जैन ने आगामी आदेश तक साप्ताहिक हाट-बाज़ार बंद करने के आदेश आज जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को हाट-बाजार बंद का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दण्ड संहिता 1860, महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण की गति फिर से तेज हुई है. लगभग सौ केस रोज़ दर्ज हो रहे हैं. अब तक जिले में 10609 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 9878 इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 563 है. अब तक कोरोना से 168 लोगों की मौत हुई है.  शुक्रवार को यहां 67 मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि कलेक्टर ने शुक्रवार को व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली थी. इस बैठक में उन्होंने कोरोना वैक्सी...