3 दिन में आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा और जैतखाम को पूर्ण निर्माण नहीं किया जाएगा तो होगा सतनामी समाज द्वारा उग्र आंदोलन
प्रेस विज्ञप्ति
सतनाम धर्म को सदियों से सतनामी समाज मानते आ रहे है, बाबा गुरु घासीदास जी ने सभी मानव समाज को मानव मानव एक समान कहा है जहां सतनामी समाजों का आन बान शान और आस्था का केंद्र कहे जाने वाले जैतखाम पूरे भारत देश से लेकर विश्व तक में विख्यात है जहां जैतखाम का प्रतीक सभी समाज को संदेश देता है सब मानव समाज एक में रहो एक में खाओ पियो और हिंसा से दूर रहो संदेश देता है। इसी सत्य को देखते हुए हिंदू समाज के लोग बौखला गए हैं छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का एकता हिंदू समाज को रास नहीं आया की सतनामी समाज सत्य की ओर जा रहे हैं करके सतनामी समाज के आस्था के केंद्रों को कुचलने की साजिश में लग गए बताते चलें कि सतनामी समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार होता आ रहा है वहीं कहीं राजनीति के लोग, कहीं हिंदू धर्म के लोग ,कहीं असामाजिक तत्व के लोग वही बताते चलें आपको झांझपूरी से लेकर रसोटा तक ,रसोटा से लेकर धरमपुरा तक, धरमपुरा से लेकर माचाभाट तक खैरघटा कहीं गुरुद्वारों को थोड़ा गया और शासन प्रशासन द्वारा महिला पुरुष बुजुर्गों के साथ अन्याय अत्याचार हुआ कहीं जैतखाम को तोड़-फोड़ कर होलिका में जलाया गया कहीं हिंदू धर्म के लोग जैतखाम को आग के हवाले भी किया गया जहां सतनामी समाज के आस्था के केंद्र कहे जाने वाले जैतखाम को तोड़फोड़ किया गया वही 28 मार्च 2021 को होलिका दहन के दिन भाटापारा क्षेत्र ग्राम माचा भाट जैतखाम को पत्थर और डंडे से मार कर तोड़फोड़ किया गया और कुछ अवशेष को होलिका में दहन किया गया था। जिसको देखते हुए देश प्रदेश की सभी सतनामी समाज आक्रोशित में हैं जहां सतनामी समाज का देश परदेश से घटनास्थल में अहम बैठक बुलाया गया था जहां सतनामी समाज काफी लोग उपस्थित रहे जहा पूरे सतनामी समाज ने डंडे झंडे लेकर थाने परिसर में पहुंचकर उग्र आंदोलन किया और भूपेश बघेल को होश में आ कर बात करो करके चेतावनी दिया सतनामी समाज पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए और आरोपियों के नाम पर f.i.r. करवाते हुए कहा कि अगर आरोपियों का 3 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुआ जिस जैतखाम को थोड़ा गया है उसका पूर्ण निर्माण नहीं होगा तब पूरे देश प्रदेश के सतनामी समाज द्वारा डंडे झंडे के साथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिसके जिम्मेदार खुद शासन-प्रशासन होगा।

