बीजापुर के नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों को दी गयी श्रद्धांजली
कोसीर - कोसीर भाजपा मंडल द्वारा शहीद जवानों को कोसीर के हृदय स्थल बाबा साहेब अंबेडकर चौक में मोमबत्ती जला कर दी गयी श्रद्धांजली,
नक्सलियों के इस कायराना करतूत कि की गई निंदा,
कोसीर मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष- महामंत्री सहित मंडल कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने जवानों के बलिदान पर नम आंखों से दी गयी श्रद्धांजली,
आज शाम 6 बजे कोसीर के हृदयस्थल में कोसीर भाजपा मंडल के द्वारा शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गयी , दो मिनट के मौन धारण कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नक्सलियों के इस कायराना हरकत की निंदा की गई,
श्रद्धांजली कार्यक्रम में भाजपा मंडल कोसीर के मंडल अध्यक्ष भूषण लाल चंद्रा , पूर्व मंडल अध्यक्ष परिमल चंद्रा, महामंत्री सुखराम अनंत , पूर्व जिपं सदस्य श्रीमती नंदिनी वर्मा, विशेष सदस्य कमल कृष्ण श्रीवास, डॉ एम आर खरे, एवं भाजपा के कार्यकर्ता में बाबूलाल लहरे, मुकुत राम मधुकर, टिकेश्वर लहरे, लक्ष्मीकांत जायसवाल, एवं स्थानीय पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, नीलकमल वैष्णव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
