विधायक उत्तरी जांगड़े ने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कोरोना महामारी काल मे जरूरतमंदों के सहायता के लिए 1 माह का वेतन भत्ता 1 लाख 10 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ के माध्यम से दिये है साथ ही जनता से विनम्र अपील किये इस कठिन परिस्थिति में हम सभी का फर्ज है कि मानवता की सेवा करने में अहम योगदान दे। मैंने जो प्रयास किया है एक छोटा सा प्रयास है उन्होने आगे कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करे मास्क लगावे सुरक्षित दूरी रखें और अपना अवसर आने पर वैक्सीन लगवाएं ।सावधानी बरतें सुरक्षित रहे।
