बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने कोसीर में रात्रिकालीन विशेष कैंप के तहत लोगों को लगा कोरोना का टीका
कोसीर - बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एवं जिला कलेक्टर भीम सिंह के दिशा निर्देशानुसार आज सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे ने टीकाकरण को और भी तेज करने कोसीर उपतहसील के मां कुशलाई मंदिर के सामने रात्रि कालीन विशेष कैंप आयोजित कर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराया । बता दें कि शाम को ही पंचायत के द्वारा कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर 45 वर्ष से उपर के लोगों को टीका लगवाने कैंप में आने सूचना दी गयी थी। जहां कोसीर के कहरापारा,नोनीमायपारा,बाजार चौंक,मंदिर पारा,नावातरियापारा, कहरापारा एवं आसपास गांव के लोगों ने भी पहुंचकर अपने और परिवार की सुरक्षा कवच के तौर पर कोरोना टीका लगवाया। इस टीकाकरण अभियान में कोसीर पीएचसी टीम से स्वास्थ्य अधिकारी मनीष पटेल, एएनएम बबीता मनहर, रितेश्वरी पटेल,स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेमंत साहू, पटवारी शिव देवांगन, सरपंच लाभो लहरे, सचिव शोभा सिदार,मितानिन ट्रेनर देवकुमारी श्रीवास, गीता कुमारी कर्ष, पंच भरत श्रीवास,कोटवार अमरदास देर रात तक इस टीकाकरण अभियान में डंटे रहे।

