विधायक उत्तरी जांगड़े दिवंगत विजय बसन्त के अंतिम संस्कार में हुई शामिल
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कांग्रेस युवा नेता जिला पंचायत सभापति तुलसी बसन्त के पति स्व0विजय बसन्त के कोरोना से आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और आज अंतिम संस्कार में शामिल हुई और परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया और कहा कि हमने परिवार का एक प्रमुख सदस्य खो दिया विजय बसन्त बहुत ही जिंदादिल इशान थे कम समय में ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी व समाज एवम क्षेत्र के लिये एक सच्चे सिपाही की तरह कार्य किया उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा वे हमेशा सुख दुख के साथी रहे है उनका अचानक चला जाना हम सब के लिये गहरा आघात है उन्होने अंत तक कोरोना से लड़ाई लड़ी और हम सब उनके उचित ईलाज के लिए लगे रहे लेकिन इस बीमारी के आगे सब नतमस्तक है और अन्ततः वे कोरोना से जंग हार गए मैं इस दुखद घड़ी में यही कामना करती हूं की परिजनो को ईश्वर सम्बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें साथ ही मैं सभी क्षेत्र वासियों से अपील करना चाहूंगी कि यह समय अत्यंत कठिन और हम सब को मिलकर इस कोरोना रूपी काल से डंटकर समाना करना इसके लिए हमें शासन के नियमों का पालन कर घर में सुरक्षित रहना है अति आवश्यक हो तभी घर से निकलना है साथ ही जरूरतमन्दों के मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाना है।
